*युवाओं में पीएम मोदी के पगड़ी व सीएम योगी के अबीर का रंग चढ़ा, पिचकारी की दुकानें जगह : जगह सजीं*
भदोही। होली में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है।
पिचकारी की दुकानें जगह - जगह सज गई हैं। बच्चों को रिझाने के लिए कार्टून तो युवाओं और बड़ों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पगड़ी और मुख्यमंत्री योगी के अबीर के रंग साथ ही अन्य तरह के मुखौटों की भरमार है। बात करें बच्चों की तो उनके लिए लेजर गन, मिकी माउस, छोटा भीम कार्टून की पिचकारियां बाजारों की शोभा बढ़ा रही है।
जिले के ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, नईबाजार खमरियां जैसे मार्केटों पर पिचकारियों की दुकान सज चुकी है। लोगों पर होली का खुमार भी चढ़ना शुरू हो गया है। हमेशा की इस बार भी बच्चों के पसंद को ध्यान में रखते हुए कार्टून बनी पिचकारियां दुकानों में उपलब्ध है।
यह नहीं लेकिन लेजर गन के साथ म्यूजिकल गन भी लोगों को आकर्षित करेगी। बाजार में 100-150 से लेकर 300-400 रुपए तक की दुकानें बिक रही हैं। बाजार में चहल - पहल देख व्यापारी भी उत्साहित है।
रंगों के पर्व होली में हर किसी को बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। यही वजह है कि दुकाने सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहा है। हालांकि होली के त्योहार पर महंगाई का असर भी इस बार देखने को मिल रहा है। पिचकारी के दाम भी पिछले साल की अपेक्षा कुछ बढ़े हैं।
ऐसे बच्चों को रिझाने के लिए अभिभावकों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। गोपीगंज के दुकानदार राहुल ने बताया कि इस पिचकारी के दामों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अभी भीड़ नहीं है, लेकिन जैसे - जैसे त्यौहार नजदीक आएगा वैसे अच्छा व्यापार होने का उम्मीद है।
Mar 03 2023, 19:12