भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब डबल मीनिंग वाले गानों पर कसेगा शिकंजा, बिहार सरकार इन गानों पर करने जा रही सख्ती, कार्रवाई के दिए आदेश
भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों पर कार्रवाई की जाएगी। इन पर रोक लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इससे पहले इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश नहीं दिए गए थे, लेकिन अब इसे लेकर प्रदेश की सरकार सख्त रबैया अपना रही है। सरकार के तरफ से इन डबल मीनिंग वाले गानों पर अब सख्त कार्रवाई हो सकती है। बिहार सरकार ने इन गानों पर कार्रवाई करने के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारी और वरीय आरक्षी अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस विधायक ने उठाया मामला
भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जातिसूचक शब्दों इस्तेमाल किया जाता है। यह मुद्दा कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने उठाया था। वहीं, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता, समाज में भेदभा और तनाव पैदा करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे भाषा का उपयोग करने का अधिकार किसी को नहीं है। भोजपुरी गानों में अश्लील और डबल मीनिंग भाषा का काफी हद तक प्रयोग किया जाता है। इन गानों से न सिर्फ आम जनता,बल्कि राजनीति की दुनिया के बड़े-बड़े नेता भी परेशान है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब गायक प्रमोद प्रेमी के गाने पर हंगामा खड़ा हो गया था। बता दें कि गाने में बसपा नेता मायावती और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित कई और राजनेताओं के लिए अभद्र और अपमाजनक भाषा का उपयोग किया गया था।
इस गायक पर लगा आपत्तिजनक गायकी का आरोप
कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर अपने गानों में अभद्र शब्दों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया गया था। लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने उनपर यह आरोप लगाया था साथ ही कार्रवाई की भी मांग की थी। वहीं, गायक पर एफआईआई भा दर्ज की गई थी।
गानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया नाम
भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी पर अपने गाने के जरिए देश के कई बड़े नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। सिंगर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती सहित कई बड़े नेताओं का नाम लेने का आरोप लगाया गया है, लेकिन अब बिहार सरकार इन गानों को लेकर सख्ती बरतने जा रही है। सरकार ने ऐसे गानों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिनमें अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है।
Mar 03 2023, 18:43