*गेहूं खरीद की तैयारी शुरू, एडीएम प्रभारी अधिकारी बने*
भदोही। धान खरीद खत्म होते ही विपणन विभाग ने गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी है। शासन स्तर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है। डीएम गौरांग राठी ने खरीद अधिकारी एडीएम शैलेंद्र मिश्र को बनाया है। एक अप्रैल से शुरू होने वाली खरीद के लिए अभी केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका, हालांकि अनुमान जताया गया कि 25 केंद्र बनाए जाएंगे।
होली बाद किसानों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा।शासन की ओर से किसानों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए, साथ ही उन्हें खेती के जरिए लाभ हासिल हो तमाम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी तरह किसानों को गेंहू और धान उपज का बेहतर मूल्य मिले इसलिए सरकारी स्तर पर क्रय केंद्र स्थापित किया जाता है।
जिले में 47 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की गई है। 28 फरवरी को धान की खरीद बंद हो गई। अब विपणन विभाग की ओर से गेहूं खरीद की रूपरेखा तय की जा रही है। डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि होली के बाद से किसानों का पंजीकरण शुरू होगा। शुक्रवार को केंद्र प्रभारियों संग होने वाली बैठक में खरीद के लिए बनने वाले केंद्रों की स्थिति साफ हो जाएगी। अनुमान जताया कि 25 केंद्र बनाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि डीएम गौरांग राठी ने खरीद को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्र को खरीद अधिकारी बनाया है।
छह हजार किसानों ने नहीं बेचा धान
धान खरीद के समय 16 हजार से अधिक किसानों ने बेचने के लिए पंजीकरण कराया लेकिन 10 हजार क्रय केंद्र पर पहुंचे। करीब छह हजार किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यापारियों को अपनी उपज बेच दी। क्रय केंद्रों तक उपज पहुंचाने, टोकन मिलने के बाद कई दिनों तक इंतजार करने सहित अन्य समस्याओं के कारण वह व्यापारियों से ही सौदा कर लिए।
Mar 03 2023, 13:05