बीएमडब्लू कार पर बैठकर रील बनाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
भदोही। बीते कुछ दिनों से एक बीएमडब्लू कार पर बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक युवक कार के ऊपर बैठा है और उसके आगे पीछे कई गाड़ियां चल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया। रील बनाने में प्रयुक्त बीएमडब्लू कार को सीज कर दिया। साथ ही रील बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बीएमडब्लू कार के ऊपर बैठकर बनाया गया था वीडियोकुछ दिन पहले ही बीएमडब्लू पर बैठकर एक युवक ने रील बनाई और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक भदोही को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार पर बैठे व्यक्ति की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को सीज करते हुए वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बीएमडब्ल्यू को सीज करते हुए हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया है।
हिस्ट्रीशीटर ने बनाया था वीडियो बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक मैराथन दौड़ हुई थी। उसी मैराथन के आगे यह बीएमडब्ल्यू कार चल रही थी, जिस पर रील बनाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि जिस बीएमडब्ल्यू कार को सीज किया गया है, उस पर रील बनाने वाले आरोपी का नाम शेखर यादव है।
वह भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस का रहने वाला है।एसपी ने कहा कि शेखर यादव थाना स्तर का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है। उस पर विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं पुलिस में लोगों को हिदायत दी है कि इस तरह के अवैधानिक कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mar 03 2023, 13:03