*थाना सुरियावां पुलिस टीम को मिली कामयाबी, 04 लूटेरे चढे़ पुलिस के हत्थे*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। थाना सुरियावां पर आवेदक राहुल सरोज पुत्र शिवशंकर निवासी भावापुर थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा सूचना दिया गया कि रास्ते में मोबाइल से बात करने के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात उचक्कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया है।
सूचना के आधार पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-41/23 धारा-356 तरमीम 392 411 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए।
उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक-02.03.2023 को थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कुसौली नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान राहगिरों से मोबाईल छिनैती/लूट करने वाले गिरोह के चार शातिर लुटेरों 1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव नि0 खामावीर जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 2.साहबे आलम पुत्र आफताब नि0 नथईपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही 3.राहुल पाल पुत्र श्यामलाल पाल नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही 4.मुकेश कुमार यादव पुत्र मेवालाल यादव नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय लुटेरों के कब्जे से थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत राहगीर से मोबाइल छिनैती/लूट की घटना से सम्बंधित मोबाईल फोन अप्पो व लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट व दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस तथा जनपद वाराणसी से सम्बंधित चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्लस बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मोबाइल छिनैती की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 व नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय अभियुक्तों का नाम व पता
1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव नि0 खामावीर जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
2.साहबे आलम पुत्र आफताब नि0 नथईपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3.राहुल पाल पुत्र श्यामलाल पाल नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही
4.मुकेश कुमार यादव पुत्र मेवालाल यादव नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही।
बरामदगी का विवरण
1.लुट/छिनैती के अभियोग से सम्बंधित मोबाइल फोन अप्पो तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सफेद रंग बिना नंबर व दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस
2.जनपद वाराणसी से सम्बंधित चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्लस।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 संतोष कुमार राय चौकी प्रभारी पाली, उ0नि0 महेंद्र कुमार, हे0कां0 कमलेश यादव, हे0कां0 संदीप कुमार, हे0कां0 पंकज कुमार, हे0कां0 आशुतोष पांडे, कां0 विष्णु सरोज, कां0 रामानंद थाना सुरियावां जनपद भदोही।

Mar 03 2023, 13:02