इटली की पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर की तारीफ, बताया दुनिया में सबसे चहेता नेता
#pm_modi_is_the_most_loved_one_of_all_leaders_around_the_world_said_italian_pm
![]()
इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमुख वर्ल्ड लीडर होने के लिए बधाई दी और कहा कि वह विश्व स्तर पर सभी नेताओं में सबसे प्रिय हैं।इटली की नई प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी दिल्ली में रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए भारत पहुंची हैं। गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जहां उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेलोनी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता हैं। ये साबित हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं। इसके लिए उन्हें बधाई।इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बात सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराने लगे।
मेलोनी ने आगे कहा, भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहद मजबूत हैं। हम स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। मोदी जानते हैं कि वो दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं। भारत की तारीफ करते हुए मेलोनी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भारत, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में अहम रोल निभा सकता है। दुनिया को साथ रखना जरूरी है।
इस पर मोदी ने कहा- यूक्रेन जंग की शुरुआत से ही भारत ने साफ किया है कि इस विवाद को बातचीत और डिप्लोमेसी से ही सुलझाया जा सकता है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए तैयार है। हम इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रिय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं। बहुत खुशी की बात है कि इटली ने इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव में शामिल होने का फैसला किया है।
मेलोनी ने आगे कहा कि इटली का उद्देश्य रक्षा-ऊर्जा सुरक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूत करना है। उन्होंने कहा, हमने रणनीतिक साझेदार बनने का फैसला किया क्योंकि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं।
बता दें कि पिछले पांच साल में इटली के किसी शीर्ष नेता की इस तरह की पहली भारत यात्रा है. मेलोनी के साथ उनके डिप्टी और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. मेलोनी ऐसे समय में भारत दौरे पर आई हैं, जब भारत के पास G-20 की अध्यक्षता है.
Mar 03 2023, 10:09