/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz राजधानी लखनऊ में मोबाइल टावर पर चढ़ा रोडवेज बस का ड्राइवर ,मचा हड़कंप, छह घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा lucknow
राजधानी लखनऊ में मोबाइल टावर पर चढ़ा रोडवेज बस का ड्राइवर ,मचा हड़कंप, छह घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

शिशिर पटेल

लखनऊ। कैसरबाग क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बस चालक अवध डिपो वर्कशाप स्थित एक टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। कहा कि वह रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशैली से परेशान हो गया है।

इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगी तो हड़कंप मच गया और उसे मनाने के लिए मोबाइल टावर के पास पहुंचे। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब छह घंटे चला । आखिरकार जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने उसे मना लिया और छह घंटे बाद बस चालक टावर से नीचे उतर आया। तब जाकर पुलिस व परिवहन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली । 

आपको बता दें कि यह बस चालक राजू सैनी अलीगढ़ डिपो का है। जो विभाग में ड्राइवर के पद पर संविदा पर तैनात है। गुरुवार की सुबह वह अवध डिपो वर्कशाप पहुंचा । यहां पर विभागीय अधिकारियों से नाराज होकर राजू सैनी अवध डिपो परिसर में लगे मोबाइल टावार पर स्पीकर लेकर चढ़ा गया और बोला कि उसे कुछ नहीं चाहिए। बस परिवहन विभाग का सिस्टम ठीक कीजिए। 

उसका कहना है कि उसे जब तक यह आश्वासन नहीं मिल जाएगा कि कोई अधिकारी व कर्मचारी परेशान नहीं करेंगा। तब तक वह टावर से नहीं उतरेगा और उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह कूदकर जान दे देगा ।हालांकि  रोडवेजकर्मी उसे मनाने में जुटे हैं। टावर के नीचे लोगों और पुलिस की भारी भीड़ जमा हो गयी है।सुबह से उससे नीचे उतरने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था ।

इसी बीच जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक समझा तो वह टावर से नीचे उतरने के लिए राजी हो गया। वही विभागीय अधिकारियों का कहना रहा कि राजू कुछ साल पहले अलीगढ़ में भी पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। 

सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस नीति पर पानी फेर रहे अफसर

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति और भ्रष्टाचार को खत्म करने पर जोर दें रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी उस पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। जिसका आज कड़वा सच परिवहन विभाग में देखने को मिला। विभाग में संविदा पर तैनात एक बस चालक अधिकारियों की कार्यशैली से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया और मोबाइल टावर पर चढ गया और बोला अगर परिवहन विभाग का सिस्टम सही नहीं हुआ तो यही से कूदकर जान दे देगा।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग में क्या हो रहा है। इसमें मजे की बात यह है कि विभागीय अधिकारी कमियों को सुधारने के बजाय बस चालक पर सारा बीकानेर फोड़ते हुए बोल रहे हैं कि यह पहले भी इस तरह का कदम उठा चुका है।

परिवहन निगम कर्मियों को योगी सरकार ने होली की दी सौगात

लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों को होली की सौगात दी है। उत्कृष्ट और उत्तम योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक, परिचालक और कर्मियों को अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। यूपी रोडवेज द्वारा 3 मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष संचालन किया जाएगा। इस दौरान चालक, परिचालक 10 दिन में 3 हजार किमी. बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। यूपी रोडवेज ने होली से पहले ही बसों की फिटनेस करा पूरी तैयारी कर ली है।  

यूपी रोडवेज के विशेष संचालन के दौरान चालक- परिचालक और कर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च से 12 मार्च की अवधि में चालक- परिचालक द्वारा 10 दिन में 3 हजार किमी. बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन और 9 दिन में 2700 किमी. बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। इससे अधिक किमी. चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी. का भुगतान और दिया जाएगा। इसमें 10 दिन कार्य करने पर 1200 रुपये और 9 दिन कार्य करने पर 1000 रुपये और आईटीआई संविदा कर्मियों को क्रमश: 600 रुपये और 500 रुपये दिए जाएंगे। 

आरएम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने चालक- परिचालकों के लिए उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की वृद्धि कर दी है। बुधवार से नई पारिश्रमिक दर लागू कर दी गई है। उत्कृष्ट योजना में अब 18660 रुपये मिलेंगे। इससे पहले 17660 रुपये मिलते थे। उत्तम योजना में ये राशि 15660 रुपये हो गई है। इससे पहले 14600 रुपये दिए जा रहे थे।

हाथियों को सड़क पर देखकर वाहनों के थम गए पहिये

लखनऊ। बहराइच जिले के आंबा बिछिया मार्ग पर बुधवार रात जंगली हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों को सड़क पर देख वाहनों के पहिए थम गए। लगभग एक घंटे बाद हाथी जंगल में गए तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। इस दौरान राहगीरों में अफरातफरी का माहौल रहा। 

कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक आबादी की ओर और बढ़ गया। बुधवार रात नौ बजे आम्बा-बर्दिया गांव की ओर शादी में शामिल होने व निजी कार्य से गए बड़ी संख्या में राहगीर बिछिया व अन्य स्थानों के लिए वापस घर लौट रहे थे। तभी आम्बा गांव के निकट बीच सड़क पर जंगली हाथियों झुंड सड़क पर डटा देखा।

वाराणसी एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमले की धमकी

उत्तर प्रदेश वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन सहित देश के महत्वपूर्ण ठिकानों को ड्रोन हमले से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट निदेशक के नाम आई गुमनाम चिट्ठी को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  

धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पार्किंग एरिया से लेकर पोर्टिको तक पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ के जवान सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं।

ऑपरेशनल क्षेत्र के वॉच टॉवर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट किया गया है। वाराणसी हवाई क्षेत्र में कहीं भी ड्रोन दिखाई देने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना देने और प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक डाक के माध्यम से गुरुवार को निदेशक के नाम एक चिट्ठी आई।

त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव: भाजपा की जीत पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता

लखनऊ। भाजपा ने पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी की जीत पर लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में नगाड़े की धुन पर नृत्य किया। 

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है।त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीटें हैं। यहां पर कुल 33 सीटों पर भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है।

पार्टी की सरकार बनना तय है।इसी तरह नागालैंड में भी 60 विधानसभा सीटें हैं। यहां भी भाजपा 36 सीटों पर आगे है। जबकि 13 सीटें अन्य दलों को मिली हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है। उससे 2024 में भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है।

यह जीत प्रधानमंत्री की लाेक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है : सीएम योगी


लखनऊ। त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नगालैंड की जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा कि बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति नगालैंड वासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

 राष्ट्रवाद व विकास को समर्पित इस विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री योगी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में शानदार विजय पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व राष्ट्रवादी त्रिपुरा वासियों को हार्दिक बधाई दी। सीएम ने कहा कि यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' नीति व मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के ऊजार्वान नेतृत्व पर जन-विश्वास का सुफल है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से प्रस्तावित

लखनऊ । यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि प्रस्तावित कर दी है। इसके लिए कुल 257 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। कापी जांचने के पहले परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों का गहन प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण आडियो एवं वीडियों दोनों माध्यम से दिया जाएगा। साथ ही में एक निर्देश पुस्तिका भी दी जाएगी। इस प्रकार से प्रशिक्षण की प्रक्रिया पहली बार अपनायी जा रही है। क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से शिविर लगाकर यह प्रशिक्षण होंगे। इसकी जिम्मेदारी इन कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपी गई है।  

बुधवार को प्रदेश में मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। कुल 257 कालेजों को मूल्यांकन केंद्र के लिए चुना गया है। 18 मार्च से प्रस्तावित मूल्यांकन कार्य प्रस्तावित है उसके पहले प्रदेश के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय अपने परिक्षेत्र के जिलों में मूल्यांकन के पहले शिविर का आयोजन करेगा। मूल्यांकन केंद्रों में शिविर लगाकर परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षक का गहन प्रशिक्षण होगा। मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रक या प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर आयोजित होगा। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन त्रुटिरहित हो इस पर पूरा जोर रहेगा। इसके लिए मूल्यांकन के पहले परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

                

माफियाओं पर शिकंजा कसा, दस फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी

यूपी बार्ड ने नकल माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। उसके नतीजे सामने आ रहे हैं। बुधवार को अहम विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न् हो गई। प्रदेश में कुल दस छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर हुई है। सभी को जेल भेजा जा रहा है। प्रथम पाली अंग्रेजी की परीक्षा में सवा दो लाख परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली इंटर भौतिकी विज्ञान में डेढ़ लाख परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।

  

बुधवार को हाईस्कूल एवं इंटर के अहम विषयों हाईस्कूल अंग्रेजी एवं इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। यूपी बोर्ड की व्यूरचना के आगे नकल माफियाओं के हौसले पस्त रहे। प्रथम पाली हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों में सात एवं इंटर भौतिक विज्ञान में तीन मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। इनमें आजमगढ़ में तीन, मैनपुरी, देवरिया, बलिया में एक-एक छद्म परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर भौतिक विज्ञान में बलिया, फिरोजाबाद एवं सिद्धार्थ नगर में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ गया। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर परीक्षाएं अच्छे माहौल में हो रही हैं। परीक्षाएं शासन की मंशा के अनुरूप शुचितापूर्ण तरीके से संपादित हो रही हैं। जहां से कोई सूचना मिलती है उसको तत्काल जिले के शिक्षाधिकारियों को बताया जा रहा है और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।  

9 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा

प्रथमपाली अंग्रेजी की परीक्षा में 9 फीसद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। इस परीक्षा में 2977,625 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पर 2,22,145 अनुपस्थित रहे। परीक्षा कुल 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। हालांकि पूर्व की परीक्षाओं में काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान गैरहाजिर रहे हैं। इसी प्रकार इंटर में भी 9 फीसद ने परीक्षा नहीं दी। कुल पंजीकृत 18,33,224 में 1,45,094 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 

प्रत्येक परीक्षा केंद्र की चार बार हो चुकी है निगरानी

यूपी बोर्ड अब तक प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की चार बार जांच कर चुका है। स्ट्रांग रूमों की निगरानी कई बार कराई गई है। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनका प्रत्येक दिन निरीक्षण कराया जा रहा है। ऐसे में कुल मिलाकर 23,894 बार इन केंद्रों का निरीक्षण हो चुका है।

*व्यापारियों का शोषण हुआ तो सड़क पर होगा आंदोलन, अध्यक्ष को लड्डूओं से तौला*


लखनऊ। अयोध्या रोड लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से गुरुवार को लखनऊ व्यापार मंडल एवं नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापार मडंल के नए अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा को व्यापारियों ने लड्डू से तौला। उनके साथ ही वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी, जितेन्द्र सिंह चौहान, उमेश शर्मा, अनुराग मिश्रा और विनोद अग्रवाल अभिषेक खरे अमिताभ श्रीवास्तव समेत सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।

अयोध्या रोड लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी ने बताया कि अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा को इंसाफ के तराजू में लड्डुओं से तोला गया। बाजारों और व्यापारियों में लड्डू बांटे गए और खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा 9 साल लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री के रूप में अमरनाथ मिश्रा ने जो जगह व्यापारी समाज के दिलों में बनाई है वह अभूतपूर्व है। हर 3 साल पर लखनऊ में चुनाव संपन्न होता है।

व्यापारियों का सरकारी शोषण बंद हो

अयोध्या रोड लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष और लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी ने कहा कि एक तरफ सीएम श्री योगी आदित्यनाथ व्यापारियों की हर संभव मदद और उनके साथ सहयोग करने की बात कर रहे हैं। प्रदेश में इसके लिए नई बेहतर व्यापारी नीति ला रहे हैं। दूसरी तरफ नगर निगम, जीएसटी, जल निगम और एलडीए समेत आवास विकास के अधिकारी लगातार व्यापारी का शोषण कर रहे है। उनको परेशान कर वसूली का खेल किया जा रहा है।

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अयोध्या रोड लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री सतनाम सिंह ने बताया कि 400 से अधिक बाजारों में लखनऊ व्यापार मंडल की इकाइयां काम कर रही हैं और 200 से ऊपर पदाधिकारी लखनऊ व्यापार मंडल के हैं ।अमरनाथ मिश्रा ने कहा इंसाफ के तराजू पर बैठा कर अयोध्या रोड लखनऊ व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जो सम्मान दिया है मेरी जिम्मेदारी अब और बढ़ गई। तराजू इंसाफ का प्रतीक चिन्ह है।

व्यापारी जो सबसे ज्यादा राजस्व देता है अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है उस व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सर्वे छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही का पुरजोर विरोध होगा।

नगर निगम में मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश दिया था कि कोई भी दुकान सुबह - सुबह सील नहीं की जाएगी ।

व्यापार मंडल को इसकी जानकारी दी जाएगी। लेकिन इस आदेश के इतर सुबह बाजार खुलने से पहले दुकानें सील कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय हर जगह व्यापारियों का शोषण हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस दुकान पर गाड़ी खड़ी होते ही उसको उठा लेती है। जाम नहीं लगता है लेकिन कस्टमर को परेशान किया जा रहा है। इसकी वजह से कारोबार प्रभावित होता है।

यह लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी भारत भूषण गुप्ता, सतीश शर्मा,लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, उत्तम कपूर, नीरज जौहर, मनीष वर्मा, इंदरजीत सिंह, रविंद्र गुप्ता मौजूद रहे ।

अयोध्या रोड लखनऊ व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों के रूप में अभिषेक चौहान, चिराग जखोदिया, नरेश अग्रवाल, गुंजन तोलानी, ऋषि मेहरा, नितिन अग्रवाल, कुलजीत सिंह तलवार, शैलेंद्र गुप्ता ,अनवर हुसैन, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद फहीम मौजूद रहे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया।

*किसी भी निर्दोष को जेल न भेजा जाए : डीआईजी जोगेद्र*


ललितपुर। रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार जनपद ललितपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक ललितपुर गोपाल कृष्ण चौधरी ,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो के साथ आगामी त्यौहार होलिका-दहन, शर्व-ए-बरात, होली रंगोत्सव/अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग की गई, डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी निर्दोष को जेल न भेजा जाये ।

सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने अधिनस्थों को नियम कानून, उनके कर्तव्यों आदि के बारे में अवगत कराएँ तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों के सम्बन्ध में प्रतिदिन फीडबैक प्राप्त करें, निरीक्षक/थानाध्यक्ष स्वंय अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करें तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं अधिनस्थो को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया | बेसिक एवं नई टेक्नोलॉजी दोनों का समावेश कर क्राइम कंट्रोल करने हेतु निर्देशित किया गया । क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में नियमित रूप से अर्दली रूम करें तथा उसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराएँ लडकियों/महिलाओ के साथ शोहदों द्वारा छेड़खानी, लूट आदि की घटनाओं की रोकथाम की जाए, अपराधियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए गए व आगामी होलिका-दहन, शर्व-ए-बारात, होली रंगोत्सव त्यौहारो को शांन्ति पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

अतीक के एक और करीबी के आशियाना पर गर्जा बाबा का बुलडोजर


लखनऊ/प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम मारकर हत्या के मामले में आरोपी अतीक अहमद के एक और करीबी के आशियाना पर बाबा का बुलडोजर चला और दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के करीबी सफदर अली का धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया क्षेत्र में स्थित दो मंजिला मकान गुरुवार को जमींदोज कर दिया गया है। यह मकान करीब 200 वर्ग फिट में तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना था। सफदर अली पर अतीक अहमद को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है।

जानसेनगंज में सफदर अली की एसएसए गनहाउस नाम से बंदूक की दुकान है।उन्होंने बताया कि करेली क्षेत्र में 60 फिट रोड स्थित सफदर अली के मकान पर कई थानों की पुलिस, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और रेवन्यू विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मकान का प्रयागराज विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं है।

सफदर को पहले भी नोटिस भेजी गयी है लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर ये कार्रवायी को अंजाम दिया गया। सबसे पहले उसके घर की बिजली काटी गयी। उसके बाद तीन बुलडोजर की मदद से मकान को ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों और उनको मदद पहुंचाने वालों के मकान ध्वस्त किए जाऐंगे। इसी कड़ी में बुधवार को विकास प्राधिकरण ने चकिया क्षेत्र स्थित बांदा निवासी अतीक के नजदीकी जफर अहमद के मकान को ध्वस्त किया था। उस मकान में अतीक की पत्नी अपने बच्चों के साथ रह रही थी।

हत्याकांड में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह फरार है। उसके बाद दूसरे नजदीकी सफदर के मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

उधर, सफदर अली का कहना है कि उसका अतीक के और उनके लोगों से कोई लेनादेना नहीं है। किसी की झूठी शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है। इससे पहले पीडीए ने उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया। उन्होंने दावा किया उनके रजिस्टर की जांच कर ली जाए कि उन्हें कोई असलहा बेचा गया हो। यदि जांच में मिलता हो तो उनकी जुबान कलम कर ली जाय और मकान कब्जा कर लिया जाए।