/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz तीन राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह, जिला कार्यालय में मना जीत का जश्न muzaffarpur
तीन राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह, जिला कार्यालय में मना जीत का जश्न

मुजफ्फरपुर – त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बम्पर जीत से बीजेपी कार्यकर्ता भारी उमंगों है। इस जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर भाजपा कार्यालय पर एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए भारत माता की जय, जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिन्दावाद के नारे लगा रहे है। 

तीनों राज्यों की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इस होली पर बम्पर गिफ्ट दिया है। जिस गिफ्ट का असर भाजपा का आज हर कार्यकर्ता उमंगों से झूम उठा है।

 भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि तीनो राज्य के साथ-साथ झारखंड मे एक सीट पर हुए चुनाव के नतीजें आये हैं। दोनो राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना सुनिश्चित हो गया है। 

उन्होंने कहा कि होली से पूर्व देश के नाम एक बड़ी खुशी की बात है। बगल के झारखण्ड में भी एक सीट पर उप चुनाव था जो भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन जीता है, यह संकेत दे रहा है कि तीन राज्यों में जो चुनाव होने है उसमें राजस्थान , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित 2024 के लोक सभा चुनाव का आगाज है। , 2024 के लोक सभा चुनाव चार सौ के पार जीतेंगे, मोदी है तो मुमकिन है देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पाकिस्तान को अनाज नहीं, सेना भेजने की जरूरत : प्रवीण तोगड़िया

मुजफ्फरपुर : राम मंदिर बन रहा है। अब रामजी और सीताजी के 100 करोड़ बेटे-बेटियों को भोजन, शिक्षा और रोजगार दिलाने की बारी है। हिन्दुत्व का मतलब गरीबी मुक्त हिन्दू, रोजगार युक्त युवा और कर्ज मुक्त किसान है। जैसे ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हिन्दुओं को मिलने लगेगा, धर्मातरण रुक जाएगा। उक्त बातें बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने एमपीएस साइंस कॉलेज में आयोजित हिन्दू साथी मिलन समारोह के दौरान कहीं। 

 उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। नहीं तो अगले 50 वर्षों में भारत से हिन्दुओं का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। राजनीति करने वाले लोग हिन्दुओं को जातिवाद में तोड़ने की कोशिश करते हैं। इससे बचने की जरूरत है सभी हिन्दू चाहे वे किसी भी जाति से हों, हमारे भाई-बहन हैं व एकजुट होने की जरूरत है। 

वहीं पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए तोगड़िया ने कहा कि पाक को गेहूं नहीं, सेना भेजने की जरूरत है। वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और हम उनको गेहूं और अन्य अनाज भेजते हैं। 

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को गेहूं नहीं, सेना भेजनी चाहिए। ताकि एकीकृत भारत का सपना पूरा हो।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार , कवि सम्मेलन-सह-कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार , कवि सम्मेलन-सह-कार्यशाला का आयोजन जिला उर्दू भाषा कोषांग, समाहरणालय, मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में दिनांक 01.03.2023 को आम्रपाली आॅडोटोरियम में हुआ। 

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रणव कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा-सह-अध्यक्ष बिहार स्टेट मदरसा ऐजुकेशन बोर्ड, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। उर्दू है तो अमन है, उर्दू है तो नफासत है। 

इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने उक्त बाते कहते हुए कही कि उर्दू भाषा किसी एक मजहब की भाषा नहीं, बल्कि हर मजहब में वोली जाने वाली मीठी भाषा है। उर्दू भाषा के क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर एवं इसकी तरक्की के लिए जिला स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 

अध्यक्ष मदरसा वोर्ड ने कहा कि मदरसा में आधुनिक शिक्षा के बढ़ावा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शहला मुस्तफा वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग एवं संचालन वैसुर रहमान अंसारी, सहायक, कोषागार पदाधिकारी-सह-जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा किया गया। 

शहला मुस्तफा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी भाषा है। उर्दू भाषा की विकास के लिए यह कोषांग लगातार कार्य कर रही है एवं 24 छात्र /छात्राओं को सही उर्दू तल्फफुज अदा करने के लिए तय शुदा रकम एवं प्रशस्ति पत्र एवं तमगा से नवाजा गया है। इन तमाम प्रोग्रामों का असल मकसद यह है कि उर्दू जैसी तहजीब की जुबान को ज्यादा से ज्यादा फरोग हासिल हो सके।  

कार्यक्रम में मशहुर शायरों एवं कवियों ने अपने अपने जलवे बिखेरे। इस मौके पर मतीउर रहमान ने इस आयोजन मकसद पर विस्तुत से प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने बच्चों को भी उर्दू भाषा का ज्ञान दे। 

कार्यक्रम में प्रो0 सैयद अबुजर कमालुउदीन, पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार इंटरमीडिएट कोसिल, प्रो0 फारूक अहमद सिदीकी , कैसर आलम, सचिव मिल्ली , सीनियर सिटीजन काउसील, मुजफ्फरपुर, मो0 रफी, कनवेनर (कौमी असातजह तजीम बिहार, मुजफ्फरपुर, हसन रजा, शिबगतुल्लाह हमीदी, डा0 जलाल असगर फरीदी, महफुज आरिफ, एम आर, चिश्ती , पंकज कर्ण, डा0 आरती कुमारी, ताहिरउदीन ताहिर, नेमतुल्लाह नेमत ने अपने अपने विचार रखे एवं गजल ,शेर पढें।

प्रो0 अल्तमश दाउदी , अध्यक्ष , शफी दाउदी फाउडेंशन ने कहा कि मै अपने स्कुल में अन्य भाषाओं के साथ सभी समुदाय के बच्चों को कई का भी तालीम देता हूँ।

इस मौके पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं जिला अल्पसंख्या पदाधिकारी बैधनाथ प्रसाद उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

30 चयनित पंचायतों के नव निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के क्षमता वर्धन पर आज प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन


मुजफ्फरपुर : आगा खान फाउडेंशन द्वारा चयनित चार प्रखंडों मुरौल, सकरा, मुशहरी एवं बोचहाँ के 30 चयनित पंचायतों के नव निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के क्षमता वर्धन पर आज प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंडों के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। 

पंचायत सचिव , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता आदि कार्यशाला में भाग लिये। कार्यशाला का मुख्य विषय लैंगिंक समानता एवं नव निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों का वास्तविक एवं व्यवहारिक स्तर पर सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित करना था। 

कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीनीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चाँदनी सिंह, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के पदाधिकारी के साथ-साथ जागोरी संस्था के निदेशक जयश्री वैलंकर, आगा खान फाउंडेशन के समन्वयक काजल चौरसिया उपस्थित रही। 

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कहा कि आगा खान फाउंडेशन सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में विशेष कर महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी पहले से सराहनीय कार्य करते रहे। उन्होनें महिलाओं को वास्तविक रूप से समाज और प्रशासन के विभिन्न कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक जागरूक और उनका उत्साहवर्धन करने की आवश्यकता है। उनके बीच अवेयर लाने के लिए तमाम माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। 

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि पंचायतों के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वाच्छता, स्वास्थ, शिक्षा सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस ने भी कहा कि लैंगिक भेद-भाव सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलती है। जिसे आप लोगों के माध्यम से इस भेद-भाव को समाप्त किया जा सकता है। महिलाएं आज संसाधन एवं अवसर को पाकर पुरूष से कही आगे निकल रही है। 

निदेशक जागोरी ने कहा कि गांव में आम सभा करने से पूर्व महिलाओं की विशेष सभा बुलानी चाहिए जिससे कि उनके बीच आत्म विश्वास आ सके और अपनी बात सामान्य आम सभा में रख सके। इसे पूर्व सभी अतिथियों को पौधा देकर भी सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जदयू प्रदेश सचिव सह दरभंगा प्रभारी रंजीत सहनी ने बजट की सराहना की, कहा-नीतीश सरकार का शानदार बजट

मुजफ्फरपुर : जदयू के प्रदेश सचिव सह दरभंगा प्रभारी रंजीत कुमार सहनी ने बजट की सराहना करते हुए इसे नीतीश सरकार का शानदार बजट बताया है। 

वर्ष 2023-24 के बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रदेश सचिव सह दरभंगा प्रभारी रंजीत सहनी ने कहा है कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ साथ लोक कल्याणकारी है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीर्घकालिक सोच से ही आज बिहार का समाबेसी विकास मॉडल नजीर बन गया है। 

बेहतर वितीय प्रबंधन के बुते बिहार बेहतर विकास दर हासिल करने वाले देश के टॉप तीन राज्यों में शामिल है और इसके लिए कहीं से विशेष मदद नहीं मिली है। 

प्रदेश सचिव रंजीत सहनी ने बिहार बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में पुलिस विभाग में 75543 पदों की मंजूरी,40506 प्रधान शिक्षक की बहाली,44193 माध्यमिक शिक्षक की बहाली,89724 उच्च माध्यमिक शिक्षक की बहाली, BPSC द्वारा 49000 रिक्तियों पर बहाली,कर्मचारी चयन आयोग में 2900 पदों का सृजन, PMCH के विस्तार के लिये 5540 करोड़ रुपये आवंटित,नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित,बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ आवंटित,बालिका पोशाक योजना के लिये 100 करोड़ आवंटित किया गया है। 

वहीं बिहार में 9 नए मेडिकल कॉलेज,21 सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल अस्पताल आदि बनेगें। मैट्रिक में प्रथम आने वालों के लिए 94 करोड़ आवंटित मदरसा के पुनर्निर्माण के लिये 40 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटेरा गैंग के चार सदस्यों को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर -: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लूटेरा के गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास कई हथियार और लूट की बाइक बरामद किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि दबोचा.... इस गैंग बीते 11 फरवरी को जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश में थी। 

इसी कड़ी में पुलिस ने चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से दो देशी पिस्टल, कारतूस और लूट की बाइक बरामद हुई है। 

पूछताछ में चारों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। वहीं इनकी निशानदेही पर इसके और सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार में आज 28 फरवरी को सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विदाई सह सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। ब्रिफकेस, धार्मिक पुस्तक, छड़ी, छाता दे कर उनके अच्छे स्वास्थ एवं सुखमय परिवारिक जीवन के लिए मंगल कामना की। आज विभिन्न विभागों के 60 कर्मियों एवं पदाधिकारियों सेवानिवृत हुए ।

जिन्हें सेवांत लाभ सारी सुविधाएं दी गई । जिन्हें सेवांत लाभ यथा पेंशन, उपादान, ग्रुप बीमा, जीपीएफ, उपार्जित अवकाश का आर्थिक लाभ अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। उनके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर उन्हें लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। यदि लाभ प्राप्ति नहीं होती है तो अगले माह में होने वाले बैठक में शिकायत दर्ज करें।

उन्होंने कहा कि अब से प्रत्येक माह सेवांत लाभ के नए फोरम की बैठक की जायेगी। उन सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का वेतन स्थगित किया गया और उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा की गई। जिन्होनें अपने सेवा निवृत अधिनिस्थ सेवा कर्मियों की उपस्थिति नहीं करा सकी। विभागवार सेवा निवृत कर्मियों एवं पदाधिकारियों की सूचि निम्नलिखित है जिन्हें आज सम्मानित किया गया।

डा0 लालबाबु प्रसाद, व्याख्यता प्राचार्य आर0बी0टी0एस राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज, मुजफ्फरपुर।

श्री अशोक कुमार, प्राचार्य आर0बी0टी0एस राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज, मुजफ्फरपुर।

श्री दिनेश प्रसाद वर्मा, सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर।

श्रीमती माला कुमारी, सहायक शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर।

श्री अजय कुमार सिंह, पलम्बर खलासी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल संख्या 02, मुजफ्फरपुर।

श्री दिनेश पाण्डेय, बेसिक स्वास्थ्य शिक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कुढ़नी मुजफ्फरपुर।

श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह,पम्प आॅपरेटर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।

श्री जय नारायण प्रसाद, पम्प आॅपरेटर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।

श्री अरविन्द कान्त मिश्रा, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रंमडल, मुजफ्फरपुर।

श्री आनन्द राम, कार्यालय परिचारी , जिला स्थापना प्रशाखा मुजफ्फरपुर।

श्री इन्द्रदीप झा कार्यालय परिचारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर।

मुशहरी प्रखंड के दीघरा तरौरा चैर में जल जमाव से मुक्ति को लेकर डीएम ने बैठक की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड के दीघरा तरौरा चैर में जल जमाव से मुक्ति को लेकर संबंधित पदाधिकारियों और वहां के मुखिया तथा ग्रामीणों के साथ जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक की।

बैठक मे लघु सिंचाई, तिरहुत प्रमंडल, मनरेगा, जल संसाधन, बुडको, वियाडा आदि के पदाधिकारी ने भाग लिया।

ग्रामीणों की यह शिकायत रही है कि दीघरा तरौरा चैर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा अन्य कारणों से बराबर जल जमाव रहता है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वियाडा के उप प्रबंधक बताया कि 31 मार्च तक वियाडा का आंतरिक ड्रैनेज सिस्टम बन जायेगा। जो बुडको द्वारा निर्मित एसटीपी से जुड़ जायेगा।

इस प्रकार 31 मार्च तक नाला कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। दीघरा तरौरा चैर जो 25 हेक्टेयर में फैला है। इसमें नहर द्वारा भी रीस कर पानी आता है।

तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि 31 मार्च तक नहर में मरम्मती का कार्य करना सुनिश्चित करे।

मनरेगा के कार्यपालक अभियंता को भी निदेश दिया गया कि 10 मार्च से पहले नाला निर्माण हेतु सर्वे कर प्राक्कलन बनाकर प्रस्ताव दे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मुजफ्फरपुर में पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान जोखिम में डालकर लोग लूटते रहे पेट्रोल

 

मुजफ्फरपुर : जिले में पेट्रोल टैंकर पलट गया। जिसके बाद पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। जान जोखिम में डालकर कोई डिब्बे में तो कोई बाल्टी में पेट्रोल लूटने में लूटने में जुटे गए। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। 

विडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ग्रामीणों को हटा रहे है , लेकिन भीड़ कुछ भी नहीं सुनती है। लोगों में तेल लूटने की होड़ मची रही। 

घटना जिले के बोचहाँ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन एनएच 57 के एतवारपुर चौक के समीप की है। जहां रविवार को खड़े तेल टैंकर में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद टैंकर गड्ढे में जा पलटा। घटना के बाद टैंकर से तेल गिरने लगा। तभी मौके पर स्थानीय लोगों के बीच तेल लूटने लगे ।

सूचना पर पहुंची बोचहा पुलिस ने घटना की जांच की। ट्रक और टैंकर को हाइवा क्रेन से बाहर निकालने की कवायद में जुट गई है। वहीं घटना के बाद मौके से टैंकर चालक और ट्रक चालक भाग निकले। 

इस घटना में एक अखबार विक्रेता गौरीकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार कृषि महोत्सव 2023 के साथ भगवान जानकी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

 

महोत्सव की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी ने किया , महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि वैशाली सांसद वीणा देवी,विधायक केदार गुप्ता,पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी,बौद्ध गुरु डॉ सूर्य भंते,शिशु चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर मुख्य अतिथि वैशाली सांसद वीणा देवी ने किसानों का अभिनंदन

करते हुए मोटे अनाज के उत्पादन तथा ऑर्गेनिक खेती करने पर जोड़ दिया.विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सभी राज्य व केंद्र सरकारों ने किसानों के विकास की चर्चा तो किया.लेकिन किसान के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  वर्ष 2014 से किसानों के विकास को लेकर योजनाएं चलाई जा रही है.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को बिना बिचौलियों के किसानों को 6000 रु की सहायता दी जा रही है.

एस डी एम मुजफ्फरपुर पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने पूर्व तथा वर्तमान के भागौलिक स्थिति की तुलना करते हुए किसानों को अपने पुराने विधि से खेती करने तथा मोटे अनाजों को उपयोग में लाने की अपील की.एसडीएम मुजफ्फरपुर पश्चिमी बृजेश कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया साथही प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर जिला में भरपूर समर्थन सहयोग दिव्यांग जनों के

लिए चर्चा कीए जिसमें बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के राज्य मीडिया प्रभारी अर्थात जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा तथा जिला सचिव श्री शांति मुकुल शर्मा को फुल सपोर्ट करते हुए दिव्यांग जनों के लिए सार्थक प्रयास बताएं कृषि क्षेत्र में भी दिव्यांग जनों को भागीदारी होनी चाहिए तथा किसानों को लाभ लेने की अपील की.वहीं परासर हॉस्पिटल के संस्थापक डा विजयेश कुमार ने किसान को अन्नदाता बताया.साथ हीं स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग की.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय साइंस और टेक्नोलॉजी का जमाना है.आज कृषि विज्ञान केंद्र की सहायता से किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ,MBIRI के संस्थापक तथा युवा वैज्ञानिक अविनाश कुमार वर्तमान में किसानों के प्रेरणाश्रोत है , किसानों को गन्ने से अब चीनी उत्पादन के साथ गुड बनाने पर ध्यान देना चाहिए.ग्रामीण क्षेत्रों में गन्ना से गुड़ बनाने की आधुनिक मशीन से रोजगार के सृजन के साथ किसानों की दशा में सुधार होगी.सरकार भी इस मामले में पहल कर रही है.आज बिहार में अच्छी योजनाओं के रहने के वावजूद भी किसानों के बीच इंप्लीमेंट नहीं हो रही है.बिहार में कृषि में विकास की दर अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है.वहीं कलाकारों की प्रस्तुति की प्रसंशा की.परासर हॉस्पिटल के संस्थापक डा विजयेश कुमार ने किसान को अन्नदाता बताते हुए सभी को उनका सम्मान करने की बात कही. स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न की मांग की.मौके पर डॉ. गौरव वर्मा, डॉ. एचएन भारद्वाज, सहित दर्जनों अतिथि व सैकड़ों किसान उपस्थित थे.मंच संचालन हिंदी साहित्य की मीनाक्षी मिनल ने किया तथा

धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर जिला पीडब्ल्यूडी संघ के सचिव श्री शांति मुकुल ने किया ।

इस कार्यक्रम के घड़ी में सम्मानित किए गए

भगवान जानकी स्मृति सम्मान से प्रशासनिक सेवा तथा दिव्यांगजन के हित में बेहतरीन कार्य करने पर एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश तथा एसडीएम पश्चिमी बृजेश कुमार, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. चैतन्य कुमार व डॉ. रूही यास्मीन, दिव्यांग सेवा से कुमारी वैष्णवी , समाजसेवा से अंकित भारद्वाज,योग से डॉ. कुमारी मालविका, शिक्षा से डॉ. मंजूबाला, सुमित कुमार व पवन कुमार,कृषि से संजय कुमार यादव, अभिषेक रंजन, दीपक कुमार व सोनू निगम,कला से शिवा चौधरी, राजेश शर्मा व देविका रानी को भगवान जानकी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.मौके पर डॉ. राजीव कुमार, डॉ. गौरव वर्मा, डॉ. एचएन भारद्वाज, डॉ. चैतन्य कुमार