रंगभरी एकादशी कल , बाबा को भक्त अर्पित करेंगे अबीर- गुलाल
भदोही। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर शुक्रवार को बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वरनाथ धाम सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रमुख शिवालयों में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। रंग - बिरंगे सुगंधित पुष्पों, विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की जाएगी। इसकी तैयारी भी शुरू कर कर दी गई है। बाबा बड़े शिव धाम में शाम छह बजे से रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
महापर्व पर बाबा बड़े शिव धाम का परम पावन दिव्य स्वरूप में श्रृंगार होने जा रहा है। इस दिन पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन बाबा को अबीर गुलाल लगाने के बाद से ही होली की शुरुआत हो जाती है। बाबा बड़े शिव धाम की महाआरती रात आठ बजे होगी। बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के राम कृष्ण खट्टू ने नगर पालिका परिषद से विशेष विशेष साफ - सफाई , पेयजल व पुलिस प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
Mar 02 2023, 15:07