गया में बड़ा हादसा होते बचा, दो हिस्सों में टूटा कोयल नहर पर बना पुल, सेंटरिंग लदा ट्रैक्टर गुजरने से हुआ हादसा
गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर मंडा पंचायत अंतर्गत भरौंधा से होकर चंडी स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित उत्तरी कोयल नहर बना पुल दो हिस्सों में टूट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सेंटरिंग लदा एक ट्रैक्टर पुल से गुजर रहा था।
इस हादसे में ट्रैक्टर पुल के नीचे गिर गया लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल पहले से जर्जर स्थिति में था, इस बात की सूचना गांव के लोगों ने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी दिया था लेकिन इस बात पर किसी ने ध्यान नही दिया। जिसके कारण अधिक गाड़ी के आवागमन के कारण यह पुल टूट गया और आवागमन इस पथ से ठप हो गई।
बता दें कि यह पुल नेशनल हाईवे से महज 5 किलोमीटर अंदर है जो चांदिस्तान भरोंधा होते रफीगंज की ओर जाती है। गुरुआ क्षेत्र के लोगों का रफीगंज और आमस आने जाने के लिए यह बड़ा ही सुगम मार्ग था। लेकिन पुल के टूटने से कोई भी व्यक्ति इस रास्ते से आवागमन नही कर पायेगा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस बात की जानकारी गुरूआ विधायक और सांसद को भी दिया जा चुका है इसके वाबजूद इस बात पर किसी भी प्रकार का कोई असर नही दिखा। आज बड़ा हादसा होते होते रह गया।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।


गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर मंडा पंचायत अंतर्गत भरौंधा से होकर चंडी स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित उत्तरी कोयल नहर बना पुल दो हिस्सों में टूट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सेंटरिंग लदा एक ट्रैक्टर पुल से गुजर रहा था।

गया। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला में टीबी रोग को दूर करने के लिए ऐसे रोगियों की पंचायत स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से खोज की जा रही है. टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें आवश्यक जांच और इलाज की सुविधा प्रदान करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों का यह भी निर्देश है कि निजी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्हें टीबी है, चिन्हित किया जाता है तो उन्हें भी निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर किया जाये. इससे रोगियों को योजनाओं के लाभ मिलने में सहुलियत होगी.
गया/बाराचट्टी। सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच. के गुप्ता के निर्देशानुसार ई कंपनी बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट श्री राम वीर कुमार एवं मोहनपुर थाना के नेतृत्व में एसएसबी और मोहनपुर पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर 29 वी वाहिनी आसूचना शाखा एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस दानापुर के गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम में जाली नोट के तस्कर को गिरफ्तार किया जिसका पहचान धर्मेंद्र यादव के रूप हुआ है।

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मऊ ओपी टिकारी थाना कांड संख्या 68/23 में फरार चल रहे तीन दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है।


गया/गुरुआ। गुरूआ थाना क्षेत्र में स्थित मोरहर नदी के बैजुबिगहा बालू घाट का निरीक्षण खनन विभाग के अधिकारी ने किया। मौके पर गुरुआ थाने की पुलिस मौजूद थी। मिली जानकारी के अनुसार अचानक खनन विभाग के एक महिला अधिकारी गुरुआ के मोरहर नदी के बैजुबिगहा बालू घाट का निरीक्षण करने पहुँची।
गया/बाराचट्टी। गांधी मंडप (गांधी चौक) ग्राम सरवां बाजार में वैश्य चेतना समिति होली मिलन समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मुकेश गुप्ता ने किए। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं डाoभीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
Mar 01 2023, 22:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.7k