/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz राजूपाल हत्याकांड:घायल गनर राघवेन्द्र की पीजीआई में मौत lucknow
राजूपाल हत्याकांड:घायल गनर राघवेन्द्र की पीजीआई में मौत


लखनऊ। पीजीआई लखनऊ के ट्रामा में भर्ती राजूपाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमले के दौरान घायल गनर राघवेन्द्र की बुधवार की शाम मृत्यु हो गई है। आईसीयू भर्ती मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। शरीर में संक्रमण अधिक होने स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

प्रयागराज में गनर की हालत में सुधार न होने पर शनिवार की रात पीजीआई के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था। गोली लगने के साथ ही बारुद के हमले से गनर का शरीर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया । जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी हुई थी। वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती घायल का आईसीयू के डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में उपचार कर रही थी।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि घायल गनर को गंभीर संक्रमण था। आईसीयू में उपचार के दौरान बुधवार की शाम करीब पौने छह बजे मौत हो गई।

राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस पर विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित


लखनऊ। राष्ट्रीय एकूपंक्चर दिवस के उपलक्ष में अपैक्स अकूपंक्चर सेंटर एंड पैन क्लिनिक में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पारुल भार्गव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इसके साथ ही भारत में एकूपंक्चर के जनक माने जाने वाले डॉ. बिजोय कुमार बासु के चित्र पर माल्यार्पण डॉक्टर जी. पार्थ प्रतिम ने किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष एक मार्च, जो कि डॉक्टर बासु का जन्मदिवस् है, उसे राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

शिविर में पंजीकृत हुए 24 मरीजों को अगले पांच दिन तक नि:शुल्क एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक्यूपंक्चर एक दर्द रहित,दवा रहित ,साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा पद्धति है जिसमें कोई दवा कि जरूरत नहीं होती।शरीर के ऊर्जा को संतुलित करके विभिन्न रोगों का उपचार किया जाता है।

इस चिकित्सा से न सिर्फ विभिन्न शारीरिक रोगों की चिकित्सा सफलतापूर्वक होती है बल्कि रोगी को बहुत अच्छी नींद भी आने लगती है जिससे मरीज प्रसन्नचित्त रहने लगता है।

शिविर में डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश, नजमा, पिंकी, अभय गुप्ता,अमन,प्रणत ,अजय आदि ने सहयोग किया।

बारात गए दवा विक्रेता का संदिग्ध हालत में मिला शव


हत्या किए जाने का आरोप लगा परिजनों ने ग्रामीणों संग सड़क पर जाम लगाया

लखनऊ । दोस्त की बारात में गए थाना क्षेत्र के मसीढा हमीर निवासी दवा विक्रेता युवक छब्बीस वर्षीय मंजीत का शव रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी राम खेलावन के अहाते में सन्दिग्ध हालत में मिला।खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने निरीक्षण कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु विच्छेदन गृह भेज दिया है। मृतक के भाई मनोज केअनुसार उसके मृतक भाई के गले,मुह,पीठ व पैर में चोट के निशान पाए गए है।जिसके कारण उसने हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही करने की बात कही है।

मसीढ़ा हमीर गाँव निवासी मंजीत (26) पुत्र स्व0 रामखेलावन गांव में रामा फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था। वह बीते मंगलवार की शाम नरायनपुर निवासी दोस्त राजेश यादव की बरात में शामिल होने के लिये अपनी कार से रमपुरवा जाने के लिये घर से निकला था। मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि सवेरे मंजीत के दोस्त शुभम ने फोन कर बताया कि मंजीत का शव रमपुरवा गाँव के बाहर रामखेलावन के अहाते में पड़ा है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी ने बताया कि मृतक की कार गाँव में मिली है। मृतक की पीठ,गले और पैर में जाहिरा चोट के निशान पाए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पस्ट होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अगले महीनों में होनी थी मृतक की शादी

मृतक के परिवार में माँ निर्मला देवी तथा भाई मनोज हैं।परिजनों ने बताया कि मृतक अभी अविवाहित था।उसकी शादी तय थी।गोदभराई की रस्म पूरी हो चुकी थी।

ग्रामीणों संग परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम

पोस्टमार्टम बाद शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर माल मलिहाबाद मार्ग स्थित अपने घर के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एसीपी अनिध्य विक्रम सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी।

एसयचओ माल,रहीमाबाद सहित अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए काफी समझाया।परन्तु भीड़ ने एक न सुनी। प्रदर्शनकारियों द्वारा सभी रास्ते बंद कर दिए जाने के कारण नागरिक रास्ता खुलने का देर शाम तक इंतजार करते रहे।

वार्षिकोत्सव में रंगारंग के साथ मेधावियों का सम्मान


लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर - क्यू अलीगंज का वार्षिकोत्सव नन्हें-मुन्नों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मेधावियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष हेमचन्द्र व अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी।

सुबह सवेरे लेकर प्रभु का नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरम्भ हुआ। कक्षा - 2 के छात्र ओम नरायण ने शिव ताण्डव प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 2022-23 की कक्षा - 12 की परीक्षा में टॉपर तृप्ति पाण्डेय व अंकित वर्मा तथा कक्षा 10 की काव्या श्रीवास्तव व प्रियाशुं सिंह को भृगु मिश्र ने सम्मानित किया। इस वर्ष Jee - Mains में चयनित लक्ष्य जौहरी, सिद्धार्थ गौतम सहित 15 मेधावियों को राजीव गोयल ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व धनराशि देकर सम्मानित किया।

वॉलीबाल व बॉस्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी बहनों को अमरीश अग्रवाल व उज्ज्वल सिंघल ने सम्मानित किया। अखिल भारतीय गणित व विज्ञान प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली यशिका पाण्डेय, सिद्धी सामवेदी तथा अस्मित बधाना को राजीव गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मनोज मौजूद रहे। कक्षा–4 के भइया–बहनों द्वारा प्रस्तुत लघु रामायण ने त्रेतायुग की याद दिला दी। देश हमारा सबसे प्यारा नृत्य, ढेढ़िया नृत्य, एक बटा दो - दो बटा चार तथा मयूर नृत्य ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

रानी लक्ष्मीबाई पर ऐतिहासिक एकांकी, स्वच्छता पर सामाजिक एकांकी और कारगिल पर प्रस्तुत एकाकी ने सभी दर्शकों को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। नमोः नमोः शंकराय आई बसन्त मतवारी तथा ब्रज होली ने दर्शकों को खुशियों से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यतीन्द्र जी (अखिल भारतीय सह संगठन मन्त्री), डॉ महेन्द्र, राजेन्द्र बाबू, आशुतोष (IPS), डॉ आर० के गर्ग, राघवेन्द्र जी, डॉ० शैलेश मिश्र, सचिन गुप्ता, आदित्य, अवनीश, सौरभ मिश्र तथा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, नगर के समस्त प्रधानाचार्य विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या बहनों सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आप लोगों ने फाइलेरिया की दवा खाई या नहीं गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने परखी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हकीकत


लखनऊ। घर में कोई है, आप लोगो ने फाइलेरिया की दवा खाई है या नहीं, घर के सभी लोगो ने खा लिया, दवा खिलाने के समय लंबाई नापी गई थी। उंगली में निशान लगाया गया था सहित तमाम सवाल गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने ग्रामीणों से किए।

हाथी पांव अर्थात फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 फरवरी से चलाए जा रहे घर घर दवा खिलाने के अभियान की हकीकत जानने के लिए बुधवार को दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम गोसाईगंज पहुंची।

टीम ने शेखनापुर और मंगाहुआ गांव में पहुंच कर लोगो से घरों में जानकारी लिया।

दिल्ली से गोसाईगंज पहुंची भारत सरकार की टीम में शामिल राज्य कीट विज्ञानी डॉ. विपिन कुमार, हेमंत नेगी और राम कुमार श्रीवास्तव ने शेखनापुर गांव पहुंच कर आंगनवाड़ी केंद्र पर एएनएम कामिनी शुक्ला और आशा संतोष कुमारी से फाइलेरिया और अन्य दवाएं खिलाए जाने की जानकारी हासिल की। यहां बताया गया की एक दो परिवारों ने दावा खाने से मना किया था जिनको समझाया गया है। एएनएम भी उन लोगो से घर पर जाकर मिली। आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण चल रहा था जहां आंगनवाड़ी कार्यकत्री सविता वर्मा व सहायिका अनीता भी मौजूद रही।

केंद्र पर जानकारी लेने के बाद टीम ने गांव का भ्रमण कर रवि, सुरेश, राम विलास, शिवबरन, राकेश, अमित व राजाराम सहित कई घरों में जानकारी लिया की दवा खिलाई गई या नही। इस दौरान गोसाईगंज सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायन यादव और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एचबी सिंह भी मौजूद रहे। शेखनापुर के बाद टीम मंगहुआ के लिए रवाना हो गई।

लोगों को बताया गया की दो साल से ऊपर की उम्र के सभी बच्चो और बड़ो को दवा खाना है। फाइलेरिया के साथ ही पेट के कीड़ों की भी दवा खिलाई जा रही है। दवा से हाथी पांव की बीमारी से बचाव होता है ।

उक्त बीमारी लोगो को विकलांग भी बना देती है। आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के दौरान भी अभियान की जानकारी दी गई। अभियान सात मार्च तक चलेगा।

सीएम योगी का विपक्ष को दो टूक जवाब, टेस्ट, वैक्सीन और राशन किसी की जाति देखकर नहीं लगाए गए



*लखनऊ।* जातीय जनगणना और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जारी बहस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि टेस्ट,  वैक्सीन और राशन किसी की जाति देखकर नहीं लगाए गए थे। योजनाओं का लाभ, विकास सब तक पहुंचाने का काम हमने पूरी मजबूती के साथ किया। विरोधी दल कैसी बातें कर रहे थे। जाति हाय री जाति। कल पूरे टेलिविजन रंगे थे, प्रयागराज की घटना को लेकर। पूरी घटना का साजिशकर्ता की फोटो वायरल हो रहे थी।


कोई उससे भाग नहीं सकता है। हाथ मिला रहे हैं, पीछे आपकी पार्टी का सिंबल लगा है, फिर भी आप मुंह मोड़ने का काम कर रहे हैं। उमेश पाल, संदीप निषाद की कोई जाति नहीं थी क्या। यानि आप ठेका ले चुके हैं जाति का लेकिन किसी गरीब, पिछड़े को पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर मरवाएंगे, ये क्या तमाशा है, फिर मुकर भी जाएंगे, ये बड़ी अजीब बात है। राजू पाल की कोई जाति नहीं थी क्या, जब राजू पाल की हत्या हुई थी तब इस माफिया के संरक्षणदाता कौन थे। राजू पाल अपने दम पर विधायक बन गया था। आप जाति-जाति की बात करते हैं। मैंने इसी बात को पिछली बार भी कहा था।


हम विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की बात करते हैं तो आप हंसते हैं। आपने प्रदेश को जहां छोड़ा था आज यात्रा उससे बहुत आगे बढ़ चुकी है। उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकॉनमी बनेगा और जरूर बनेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

*पांच साल में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था होगा उत्तर प्रदेश*
सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है यूपी हमारा राज्य आज रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है। हमारे पास आज के दिन बढ़ा राजस्व लोक कल्याण का आधार बन रहा है।



गरीबों, किसानों, माताओं और बेटियों के कल्याण का आधार बन रहा है। वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का आधार बन रहा है। यूपी को जिसे आप लोगों ने बीमारू बना दिया था, आज वह बीमारू से उबर चुका है, देश की बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है। मैं कह सकता हूं कि हमारा पहला ग्राउंड ब्रेकिंग होने दीजिए यूपी नंबर दो की अर्थव्यवस्था होगी, पांच साल में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था होगा। सीएम ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्ष में कोई अतिरिक्त टैक्स जनता पर नहीं लगाया।

पेट्रोल डीजल के दाम यूपी में सबसे कम है, अगल-बगल के राज्यों से मिला लीजिए। यूपी में जीएसटी देने के लिए व्यापारी वर्ग उतावला है। 26 लाख से अधिक व्यापारियों ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन किया है और लगातार कर रहा है। सरकार ने हर व्यापारी को 10 लाख की सुरक्षा बीमा का कवर उपलब्ध कराया है।

*महामारी के समय भी नियंत्रण में रखा राजकोषीय घाटा*
सीएम योगी ने कहा कि ये तब है जब हमने कोरोना महामारी को झेला है। सरकार की संवेदनशीलता थी। प्रदेश में मुफ्त टेस्ट, उपचार, वैक्सीन, राशन उपलब्ध कराई गयी। गरीबों को भरण पोषण भत्ता, 40 लाख कामगारों के स्किल मैपिंग की व्यवस्था। हमने कभी नहीं कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है। हमे न बैंकों से लोन लेने की जरूरत पड़ी, ना वित्तीय संस्थाओं के सामने गिड़गिड़ाने की आवश्यक्ता हुई।


एफआरवीएम एक्ट की लिमिट में उसके अंदर ही यूपी की वर्तमान की व्यवस्था को राजकोषीय घाटे के दायरे में रखा है। यूपी ने कोविड 19 जैसी महामारी का सामना करते हुए राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखा, ये सरकार के वित्तीय प्रबंधन का बेहतरीन नमूना है, जिसके लिए विपक्ष को सरकार की सराहना करना चाहिए।

यही लोग दलितों, गरीबों, वंचितों, पिछड़े के हक पर डकैती डालते थे, जब कुछ नहीं होता तो जाति-जाति चिल्लाने का काम करते हैः मुख्यमंत्री


*लखनऊ।* मंगलवार को नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट को लेकर सरकार के प्रयासों का मजाक उड़ाया था तो बुधवार को सीएम योगी ने उनके आरोपों का करारा जवाब दिया।


उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ने एमएसएमई को नया जीवन दिया है। इसी का परिणाम है कि यूपी एक्सपोर्ट का हब बना है। यूपी आज 2016 -17 की तुलना में दोगुने से अधिक रोजगार दे रहा है। 21-22 में 1 लाख 56 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हमारा केवल 21-22 में ही पहुंच चुका है। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि आप ओडीओपी तो नहीं दे पाए, मगर वन डिस्ट्रिक्ट वन मफिया जरूर दिया था।


कौन सा जिला था जहां एक माफिया नहीं था। कहीं संगठित अपराध, कहीं खनन, कहीं वन माफिया था, ये हर आम आदमी यूपी का जानता है।

*ओडीओपी आज दुनिया भर में लोकप्रिय*
सीएम योगी ने आगे कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की अभिनव योजना प्रदेश की एमएसएमई को देश के अंदर और दुनिया के अंदर प्रस्तुत किया।



आज ये दुनिया की लोकप्रिय योजना बन चुकी है। प्रधानमंत्री आज पूरी दुनिया में कहीं जाते हैं और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रतिकृति उपहार में देते हैं तो कलाकार की कृति को वैश्विक मान्यता मिलती है। इसपर गौरव करने की जगह इसका उपहास उड़ाना अपने हस्तशिल्पियों का मजाक उड़ाने जैसा है। उन्हें हम हतोत्साहित कर रहे हैं, जबकि हमें उसे प्रोत्साहित करना चाहिए, वो हमारे विरासत का हिस्सा है। आपके लिए वो जाति का हिस्सा हो सकता है, हमारे लिए एक हस्तशिल्पी की कला को सम्मान देना है।

*जाति का मुद्दा उठाना ध्यान हटाने का प्रयास*
सीएम ने आगे कहा कि आप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बात कर रहे थे न, 2012 से 17 के बीच क्या हुआ था हर कोई जानता है। 2016-17 में अनुसूचित जाति और जनजाति के 21 लाख 21 हजार 629 छात्र-छात्राओं की तत्कालीन सरकार ने छात्रवृत्ति रोक दी थी।

जब हमारी सरकार आई मार्च 17 में हमने दोनों साल का जोड़कर स्कॉलरशिप दिया था। यही लोग दलितों, गरीबों, वंचितों, पिछड़े के हक पर डकैती डालने का काम करते थे, जब कुछ नहीं होता तो जाति जाति चिल्लाने का काम करते हैं। कोई मुद्दा न मिले तो जाति का मुद्दा उठाकर समाज के ध्यान को हटाने का प्रयास किया जाता है।

*हर क्षेत्र में हुई है प्रगति*
उन्होंने प्रदेश की उन्नति का हवाला देते हुए कहा कि 2016-17 के बजट में राज्य के रेवेन्यू का केवल 33 फीसदी का योगदान था। आज ये कांट्रिब्यूशन 44 फीसदी है। 16 -17 में वित्तपोषण 20 फीसदी था जो 23-24 में 16 प्रतिशत हो गया है।


आत्मनिर्भर बजट हो गया है। पहले 8 प्रतिशत राशि ऋणों के ब्याज में चुकता हो जाती थी, आज ये घटकर साढ़े 6 फीसदी तक आ गया है। इन्फ्रा और रोजगार 2016 से तुलना करें तो ये दोगुने से ज्यादा हो गया है। आज प्रदेश के अंदर 1 लाख 56 हजार करोड़ की राशि कैपिटल एक्सपेंडीचर पर खर्च हो रही है।

होली पर योगी सरकार का तोहफा, 7 से 9 मार्च तक प्रदेश विद्युत कटौती मुक्त


लखनऊ । रंगों के उत्सव होली पर योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार होली के अवसर पर प्रदेश के उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रदेश सरकार ने 7 से 9 मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप होली के अवसर पर 7 मार्च की सांय 6 बजे से 9 मार्च प्रातः 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।

टोल फ्री नंबर पर सूचनाओं पर हो तत्काल कार्यवाही

यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।

यह भी निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अध्यक्ष ने कहा है कि होली के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी वितरण अधिकारी अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करें।

एमडी करेंगे प्रभावी मॉनीटरिंग

उन्होंने बताया कि निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें। एम देवराज ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसकी व्यवस्था हेतु पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री तैयार रहनी चाहिए।

*36900 मजरों का जल्द होगा विद्युतीकरण*


लखनऊ। योगी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों तक हर मूलभूत सुविधा को पहुंचाने में सजगता से काम कर रही है। इसमें बिजली आपूर्ति को लेकर सरकार की ओर से अभूतपूर्व कार्य किया गया है। प्रदेश के एक लाख 21 हजार से अधिक मजरों का विद्युतीकरण किया गया है और सरकार जल्द ही केंद्र की मदद से बाकी बचे 36,990 मजरों का भी जल्द ही विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बुधवार को विधानसभा में एक सदस्य द्वारा किए गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2022 में हमने केंद्र सरकार को इसके संबंध में पत्र लिखा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को बाकी बचे मजरों तक पूरा करके उन्हें भी बिजली आपूर्ति से आच्छादित किया जाएगा।

निरंतर जारी है प्रक्रिया

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाए गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने में तत्परता दिखाई है।

पिछली सरकार के समय ही बहुत काम बाकी था, प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार ने राजस्व गांवों का विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया है। वहीं, कुल एक लाख 21 हजार 324 मजरों का विद्युतीकरण किया गया है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। बाकी बचे मजरों की हमें जानकारी है, जहां विद्युतीकरण किया जाना है। इसके लिए हमने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को 18 अक्टूबर 2022 को पत्र लिखकर उनसे सहयोग मांगा है।

2 हजार करोड़ से होगा विद्युतीकरण

उन्होंने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को जो पत्र लिखा है उसमें कहा गया है कि पूर्वांचल के लगभग 18,818 मजरे, मध्यांचल के लगभग 12,372 मजरे, दक्षिणांचल के लगभग 5710 मजरे समेत कुल 36900 मजरे बाकी होने का अनुमान है। जहां तक सभी डिस्कॉम में प्रस्तावित विद्युतीकरण के खर्च की बात है तो पूर्वांचल के लिए 758 करोड़, दक्षिणांचल के लिए 516 करोड़ समेत कुल 1958 करोड़ रुपए की मांग भारत सरकार से की गई है। हमारी योजना है कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत बाकी बचे मजरों को इसमें शामिल किया जाए। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी मजरों में विद्युतीकरण हो जाएगा।

ट्रांसजेंडर के बेहतर स्वास्थ्य और मुख्य धारा में लाने पर मंथन, कई राज्यों के किन्नर ने कार्यक्रम में लिया भाग


लखनऊ । ट्रांसजेंडर (किन्नर) समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के साथ ही उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने पर मंथन को लेकर मंगलवार को यहां राज्यस्तरीय कार्यशाला हुई। यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में यूपी स्ट्रेट ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड और वाईआरजी केयर संस्था ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में कई राज्यों के किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ ही कौशल विकास मिशन, महिला कल्याण, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय की भलाई को लेकर उनके विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर यूपी स्टेट ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किन्नर समुदाय को हरस्तर पर बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने को लेकर गंभीर है। पुलिस स्टेशन पर ट्रांसजेंडर सेल बनाये गए हैं। यदि कहीं किसी तरह का भेदभाव या दुर्व्यवहार होता है तो अपनी समस्या को जरूर उठायें और संविधान में किन्नर समुदाय को प्रदत्त अधिकारों का लाभ उठायें। यदि हमको लेकर हमारे परिवार को कोई दिक्कत नहीं है तो दूसरे लोग कौन होते हैं हम पर ऊँगली उठाने वाले, इसलिए अपनी सभ्यता और संस्कृति के दायरे में रहते हुए संघर्ष करते रहिये।

कार्यशाला में यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (नाको) के नेतृत्व में किन्नर समुदाय की भलाई के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में करायी गयी गणना के अनुसार प्रदेश में करीब 6000 ट्रांसजेंडर थे, जिनमें से 4115 को विभाग की योजनाओं से जोड़कर सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। इसमें 27 स्वयंसेवी संस्थाएं मदद पहुंचा रही हैं। अगला उद्देश चिन्हित करीब 9800 ट्रांसजेंडर तक पहुँचने का उनका प्रयास है ताकि उनको बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मिल सके। इनको वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि की सुविधा प्रदान करने पर भी कार्य चल रहा है। इसके अलावा सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य और जिला स्तर पर कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप का गठन किया जायेगा ताकि लोग उस प्लेटफार्म पर अपनी बात और सुझाव खुलकर साझा कर सकें।

इस मौके पर यूपी स्टेट ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की सलाहकार सदस्य देविका ने अपने समुदाय का आह्वान किया कि वह लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करें। उत्तर प्रदेश सरकार ने वेलफेयर बोर्ड बनाकर समुदाय के हित में बड़ा काम किया है। उन्होंने समुदाय के लोगों से कहा कि अपना स्वास्थ्य बेहतर रखें तभी अपनी और समाज की भलाई कर सकते हैं।

कौशल विकास मिशन के राजेश जैसवार ने कहा कि उनके विभाग का उद्देश्य हर किसी वर्ग के लोगों में ऐसा कौशल विकसित करना है जिससे लोग अपने पैरों पर खड़े होकर अपने घर-परिवार का बेहतर पालन पोषण कर सकें। किन्नर समुदाय के लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कार्यशाला को रेडक्रास सोसायटी की हेमाबंधु नायक, आगरा से आयीं डॉ. वत्सला और महिला कल्याण से डॉ. अनु ने भी संबोधित किया और किन्नर समुदाय के लोगों को अपने को किसी से कमतर न आंकने की नसीहत दी। वाईआरजी केयर संस्था की नेशनल प्रोग्राम मैनेजर संध्या कृष्णन ने लखनऊ में स्थापित नार्थ इण्डिया के पहले सबरंग क्लिनिक पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर नोडल अधिकारी हेपेटाइटिस डॉ. विकासेंदु ने कहा कि हेपेटाइटिस की जाँच और उपचार महंगा है किन्तु यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में बिना किसी खर्च के प्रदान की जा रही है। कार्यशाला में स्टेट टीबी-एचआईबी समन्वयक डॉ. नरेंद्र ने बताया कि हर टीबी मरीज की एचआईवी जांच भी करायी जा रही है। सरकारी अस्पतालों में स्क्रीनिंग और जांच की सुविधा उपलब्ध है। टीबी की पुष्टि होती है तो इलाज के साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज चलने तक 500 रुपये भी बैंक खाते में दिए जाते हैं। मरीजों की पहचान के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर ट्रांसजेंडर समुदाय की भलाई के लिए कार्य कर रहे लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।