गया पुलिस ने तीन दहेज हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मऊ ओपी टिकारी थाना कांड संख्या 68/23 में फरार चल रहे तीन दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 22 जनवरी 2023 को मऊ ओपी टिकारी थाना अंतर्गत वादी अखिलेश यादव, पिता स्वर्गीय सुखाड़ी यादव, ग्राम खुरवर, थाना अलीपुर द्वारा इनकी पुत्री रूबी देवी की ससुराल वालों ने दहेज को लेकर हत्या कर दिए जाने का लिखित आवेदन देकर कांड को दर्ज कराया था, जिस मामले में अति शीघ्र करवाई हेतु मऊ ओपी टिकारी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करने का निर्देशित किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने इस कांड में अग्रिम कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त परदेसी यादव उर्फ संजय यादव, अंतरदेसी यादव उर्फ विनोद यादव, लक्ष्मण यादव उर्फ बिट्टू यादव तीन दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ हो इस घटना में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मऊ ओपी टिकारी थाना कांड संख्या 68/23 में फरार चल रहे तीन दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है।



गया/गुरुआ। गुरूआ थाना क्षेत्र में स्थित मोरहर नदी के बैजुबिगहा बालू घाट का निरीक्षण खनन विभाग के अधिकारी ने किया। मौके पर गुरुआ थाने की पुलिस मौजूद थी। मिली जानकारी के अनुसार अचानक खनन विभाग के एक महिला अधिकारी गुरुआ के मोरहर नदी के बैजुबिगहा बालू घाट का निरीक्षण करने पहुँची।
गया/बाराचट्टी। गांधी मंडप (गांधी चौक) ग्राम सरवां बाजार में वैश्य चेतना समिति होली मिलन समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मुकेश गुप्ता ने किए। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं डाoभीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
गया। शहर के नागमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना के कपूरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.
गया। जिले में मानवता शर्मसार हुई है. यहां एक महिला की उसके ससुरालवालों ने दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव छोड़कर फरार हो गये. घटना गुरूआ थाना क्षेत्र के बैजू बिगहा गांव की है.
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बम को डिफ्यूज करने के दौरान बड़ा घटना हुआ है। बम डिफ्यूज करने के दौरान हुए अचानक ब्लास्ट से उसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान, बीएमपी -सी के दो जवान समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
गया। बिहार के गया के गांधी मैदान में आयोजित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली का मंच धंंसने से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गिर गए हैं। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में रहे समर्थकों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे तो नेताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ कर बचाया लिया।
Feb 28 2023, 20:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.7k