राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में नवाचार परिषद और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने इस अवसर पर छात्रों को बताया कि विज्ञान हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। सुई, धागे से लेकर मोबाइल, कंप्यूटर तक की सभी चीजों का विकास और उसकी गुणवत्ता में सुधार विज्ञान के कारण ही संभव हो पाया है।
विज्ञान वरदान भी है तो अभिशाप भी। विज्ञान के द्वारा ऐसी चीजें भी बनाई गई है जो मानव जाति के लिए ही नहीं अपितु पूरी धरती के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। लेकिन सतर्कता के साथ यदि चीजों का सदुपयोग किया जाए तो विज्ञान किसी वरदान से कम नहीं है. नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह यादव ने मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि आज ही के दिन भौतिकी के सबसे महत्वपूर्ण खोजों में से एक रमन इफेक्ट को दुनिया के महान भौतिकविद् सर सी वी रमन द्वारा खोजा गया था। जिसके कारण से भौतिकी, रसायन विज्ञान, स्पेक्ट्रोस्कोपी का विकास हुआ।
फोटोस्टेट, कैमरा, स्वास्थ्य जांच मशीनें, मोबाइल इत्यादि का विकास संभव हो पाया। उन्होंने बताया कि सीवी रमन ने ये खोज सन 1930 में की थी जिसके कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इस ऐतिहासिक खोज के 50 वर्षों से अधिक समय बाद राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद ने सन 1986 में 28 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के रूप में निर्णय लिया। मुख्य वक्ता डॉ रणजीत सिंह ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान किया और बताया कि विज्ञान एक जीवन शैली है. विज्ञान एक सतत प्रक्रिया है। जिसका प्रभाव किसी एक क्षेत्र पर न पड़कर पूरे विश्व में होता है।
समाज की उन्नति और विकास वैज्ञानिक और तर्कपूर्ण सोच पर आधारित होती है। इस अवसर पर डॉ माया यादव, डीन, विज्ञान संकाय ने छात्रों को महाविद्यालय में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए प्रेरित किया जिससे कि छात्रों के अंदर नवाचार, रचनात्मकता मूर्त रूप ले सके और वे एक अच्छे उद्यमी, व्यवसायी और व्यक्ति बनकर रोजगार पैदा करें और देश की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन इनोवेशन एम्बेसडर डॉ श्वेता सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ भावना सिंह और श्री बृजेश कुमार ने दिया. इस अवसर पर डॉ गौतम गुप्ता, डॉ रुस्तम अली, डॉ अनीश कुमार मिश्र समेत पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Feb 28 2023, 18:39