*होली और शब ऐ बारात पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए वीसी के माध्यम से डीएम और एसपी ने अधिकारियों को किया संबोधित, दिए कई निर्देश
नवादा :- आज होली और शब ऐ बारात पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीष राहुल ने संयुक्त रूप से संबंधित अधिकारियों को संबोधित किये।
![]()
दोनों ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से क्रमशः संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थलों पर पूर्व में घटना घटित हुई हो उस स्थल पर विशेष सतर्कता करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष और अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये कि 06 मार्च के पहले सभी थानों में स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गष्ती गाड़ी से और चोक-चैराहों पर ब्रेथ इन्लाइजर से व्यक्तियों को जांच करना और स्प्रीट के आवाजाही पर भी सख्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। सभी असमाजिक व्यक्तियों से बॉंड भरवाना करना सुनिश्चित करेंगे। होम डिलेवरी करने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। नवादा सदर प्रखंड में चौधरी टोला, भदौनी, देवी स्थान, दर्जी टोला और नीम टोला अति संवेदनशील है, जहां अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के अवसर पर अष्लील गाना और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। होली के आड़ में अवैध कार्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें। जबरदस्ती किसी व्यक्ति पर गुलाल, अबीर या रंग का प्रयोग नहीं करेंगे। गाड़ियों को नियंत्रित गति में ही चलायेंगे। अष्लील गाना बताने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी थाना प्रभारी 107 का प्रस्ताव 01 मार्च 2023 तक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अवश्य दे दें। मीडिया मॉनेटरिंग सेल सक्रिय रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी और संबंधित अधिकारी इसका खण्डन करना भी सुनिश्चित करेंगे।
आज वीसी में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Feb 28 2023, 11:19