/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में की गई पीस कमेटी की बैठक* Bhadohi
*पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में की गई पीस कमेटी की बैठक*

नितेश श्रीवास्तव

 भदोही। आज कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही एवं शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी भदोही द्वारा आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये होलिका सुरक्षा समिति व होली बारात/जुलूस आयोजको, धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों, सम्भ्रान्त नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक किया।

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि दोनो त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय ताकि जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। उन्होने उपस्थित उप मजिस्ट्रेटो/पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहॉ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगों को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाय। 

उन्होंने ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में उपमजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ/असलील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 शरारती तत्वों अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन करते हुए परम्पराओं के साथ सकुशलता पूर्वक दोनों त्यौंहार मनाते हुए भदोहीवासी समासिक संस्कृति का परिचय दें।  

उन्होंने होली जुलूस निर्धारित मानक पर ही निकालने व होलिका दहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि त्यौहार के अवसर पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारिया की गयी है फिर भी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से अपील है कि वे भी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते हुये युवा पीढ़ी के बच्चो को भी सौहार्द पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ युवाओ के द्वारा मादक पदार्थाे का सेवन कर तेज मोटरसाइकिल चलायी जाती है जिससे दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों का ब्रेथ अल्कोहल एनालायजर (टेस्टर) द्वारा ड्रकिंग ड्राईविंग की चेकिंग होगी। पकड़े जाने पर गाड़ी का चालान तथा सील होगा। त्यौहार के दिन शराब की दुकाने बन्द रहेगी, तथा अवैध शराब के बिक्रय, भण्डारण व दुकानों पर छापेमारी की जायेगी।

 सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह खबरे न प्रेषित करें, तथा संयम व धैर्य के साथ विवेकपूर्ण निर्णय लें। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सुझावों को पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुये निस्तारण का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को शान्ति व सकुशल पूर्ण करने व जनपद में शान्ति व सुरक्षा कायम रखने में पीस कमेटी के सभी सदस्य प्रशासन व पुलिस की सहयोग रूपी-ऑख, नाक, कान है। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने किसी बच्चें/व्यक्ति से होली न खेलने वाले समुदाय के व्यक्तियों व धार्मिक स्थलों पर रंग पड़ जाता है तो उसे आपसी सूझबुझ व सौहार्द सदभाव से निस्तारण करें।

अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने त्यौंहार के दिन पानी सप्लाई व विद्युत सप्लाई अनवरत सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने फूड सेफ्टी आफिसर को निर्देशित किया कि त्यौंहारों के दृष्टिगत खोवा, मिठाई, नमकीन, तेल, मसालों व अन्य खाद्य पदार्थाे में मिलावट रोकने हेतु टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक्षण किया जाए। 

अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं 24 घण्टे डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय जहॉ पर पूर्व में घटनाये हुयी हो उन मोहल्लो एवं ग्रामो में विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओ को भी प्रभावी रूप से समाधानित किया जाय जिससे कोई बड़ा विवाद न होने पाये।

   

बैठक में पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भदोही अशोक जायसवाल, गोपीगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, संबंधित अधिकारीगण विभिन्न धर्मगुरूओं, होलिका सुरक्षा समिति व जुलूस आयोजक, पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं सम्भ्रात नागरिक उपस्थित रहे।

*तीन दिवसीय विकास पर प्रदर्शनी का सांसद ने किया शुभारंभ*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित बीएन जीआईसी के मैदान में सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की 1 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि सांसद रमेश चंद ने प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी l

भदोही जिले के ज्ञानपुर विभूति नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में सूचना विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का सांसद रमेश चंद बिनने शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से विकास कार्य की है वह कभी भी देखने को नहीं मिला था ।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है तो वहीं कुछ ऐसे काम किया। जिसे किसी भी सरकार द्वारा करना नामुमकिन था किंतु केंद्र की मोदी सरकार ने दूसरी बार सरकार बनते ही धारा 370 राम मंदिर निर्माण समेत कई विधेयक पास कर समस्याओं का निस्तारण किया जो अपने आप में एक विशाल काम है ।

उन्होंने कहा कि कोरोना काउंट में जिस तरह से अन्य देशों में तबाही मची हुई थी उस विपत्ति के घड़ी में भी मोदी सरकार ने देश की जनता को बचाने के साथ ही विकास के पथ पर दौड़ाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि आज श्रीलंका व पाकिस्तान मोदी की तरफ देख रहा है वहां की हालत काफी खराब है।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश की सरकार यूपी में सुशासन के साथ विकास के पहिया को तेजी से बढ़ाया है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है ।

*चढ़ते पारे के साथ सब्जियों के भाव में आया उछाल*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। बदलते मौसम का असर सब्जियों के दामों पर दिखने लगा है। टमाटर ने जहां आंखें तरेरनी शुरू कर दी है। वहीं मटर,बैंगन और आलू जैसी सब्जियों के भाव भी बढ़ने लगे हैं।

बीते दो से तीन सप्ताह से सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट आई थी। इससे कुछ राहत मिली थी। अब भाव उठने लगे हैं। ज्ञानपुर के सब्जी व्यापारी संजय कुमार ने बताया कि धीरे- धीरे गर्मी बढ़ रही है। इसलिए दामों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है।

बताया कि प्याज को छोड़ कर ज्यादातर सब्जियों के भाव बड़े हैं।आलू एक सप्ताह पहले 8 अब 10ट,माटर 8-10 , अब 15 , मटर 20 अब 25, बैंगन 10 अब 20, प्याज 25 अब 20 है।

बैंकों की सघन चेकिंग के लिए चलाया गया विशेष अभियान

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। 

अभियान के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र व थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक/पोस्ट ऑफिस/ ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/ सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं। 

शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग किया जा रहा है। दौरान चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

*होली व शबे बरात के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक*

 भदोही। डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में आगामी पर्वों- होली एवं शबे-बरात पर्व के दृष्टिगत आज जनपद के समस्त थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के साथ थाना गोपीगंज एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किल के थानों पर सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, क्षेत्र के सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। मीटिंग में आए लोगों से त्यौहार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी किया गया।

आगामी त्यौहारों को परंपरागत ढंग से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी के सरकारी नम्बर पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गई।

त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी को सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर भ्रामक/अफवाह फैलाने वाली सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु जागरूक किया गया।

*घर में घुसकर चोरी की घटना में शामिल वांछित चोर गिरफ्तार*

नितेश श्रीवास्तव

 भदोही। थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनेगपुर निवासी श्दूधनाथ यादव पुत्र स्व0 बलीजोर द्वारा सूचना दिया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर सफेद धातु जेवरात व नगदी चोरी कर लिया गया है।

सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-11/2023 धारा-380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। पूर्व में दिनांक 22.02.2023 को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो शातिर चोरों को चोरी गए जेवरात (सफेद धातु) के साथ गिरफ्तार किया गया था।

घटना में शामिल प्रकाश में आये अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।आज दिनांक 26.02.2023 को थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार घटना में शामिल/ प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त राम दुलारे बनवासी पुत्र स्व0 भोनू बनवासी निवासी चौरी निदुर पट्टी थाना चौरी जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी/हिस्से में मिले 320 रुपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी करने सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

भदोही में एनएच -19 पर एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान,शराब के नशे में पाए गए 5 वाहन चालक

नितेश श्रीवास्तव

 

भदोही। भदोही में नेशनल हाईवे 19 पर देर रात एआरटीओ प्रवर्तन ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बसों व अन्य सवारी गाड़ियों के चालकों की चेकिंग की गई। इस दौरान 5 वाहन चालक ऐसे मिले, जो नशा कर वाहन चला रहे थे। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे।

लाला नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में एआरटीओ प्रवर्तन एसके मिश्रा ने लंबी दूरी की सवारी वाहन चालकों की विशेष रूप से जांच की। एआरटीओ ने बताया कि एक लंबे रूट की बस का चालक नशे में निकला। उसका लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। दूसरे चालक के जरिए बस को आगे रवाना किया गया। इस अभियान में कुल 5 चालक नशें में ड्राइव करते मिले।

 सभी के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।बता दें कि हाईवे से बड़ी संख्या में लंबी दूरी की बसें रात के समय निकलती हैं। इस रूट से वाराणसी- प्रयागराज आने जाने वाले पर्यटक भी गुजरते हैं, ऐसे में यात्री सुरक्षित अपना सफर पूरा करें, इसको लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। 

इस अभियान में ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई जो शराब पीकर नशे में वाहन चला रहे थे।

*होली व शबे बरात को लेकर विभिन्न थानों पर हुई पीस कमेटी की बैठक*


भदोही- डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन आगामी पर्वों- होली एवं शबे-बरात के देखते हुए शनिवार को क्षेत्राधिकारी औराई व प्रभारी निरीक्षक औराई मय पुलिस बल द्वारा थाना औराई पर सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, क्षेत्र के सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। 

मीटिंग में आए लोगों से त्यौहार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। आगामी त्यौहारों को परंपरागत ढंग से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी के सरकारी नम्बर पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गई। त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

*बदला मौसम तो मच्छरों का बढ़ा प्रकोप*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फरवरी माह समाप्ति की ओर है, साथ ही गर्मी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है। इन दिनों रात के समय मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। उनकी फौज शाम होते ही कानों में अपना राग अलापने लगती है। आम आदमी की जहां रातों की नींद हराम है।

वहीं मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी। शहर , नगर अथवा गांव हो, रात में बिजली जाने के बाद आम आदमी की मुसीबतें बढ़ जाती है। मच्छरों का झुंड हमला कर देता है, जिसके बाद आंखों से नींद गायब हो जाती है। उन दंश से मलेरिया, डेंगू जैसे मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य महकमें में बना मलेरिया सेल भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। ऐसा लग रहा है जैसे वह मच्छर जनित बीमारी के विकराल रूप लेने के इंतजार में है। क्योंकि अलग महकमा होने के बाद भी मच्छरों की फौज का रोकथाम लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

महकमें की ओर से ना फागिंग ही कहीं कराया जा रहा है और न ही डीडीटी दवा का छिड़काव। इससे मच्छरों का आतंक लोगों को मानसिक परेशानी का सबब बन गया है। गांव से लेकर शहर तक के झाड़ी, गढ्ढे और जलजमाव वाले स्थलों पर मच्छरों का बसेरा हो गया है।

खास बात का स्वास्थ्य महकमा की लापरवाही कहीं किसी के लिए जानलेवा न बन जाए। इसको लेकर लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी व्याप्त हो गई है। कवि कर्मराज किसलय का कहना है कि मच्छरों के आंतक से रात नींद नहीं आती। मच्छरदानी ,क्वायल भी बेअसर है।

खांसी - बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, डायरिया के भी हो रहे शिकार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में बदलाव के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है। धूप भी तेज हो रही है। इसके चलते महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में डायरिया के मरीज भी आने लगे हैं। हालांकि इनकी संख्या अभी कम है। लेकिन खांसी सर्दी, और बुखार के मरीज आ रहे हैं।

शुक्रवार को तकरीबन 700 मरीजों की ओपीडी रही।जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 100 से 150 मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिसमें मौसमी बीमारों जैसे सर्दी , जुखाम , बुखार , जकड़न ,बदन दर्द, सर दर्द, आंख में जलन आदि के मरीज के मरीज आ रहे हैं।

ज्ञानपुर पुरानी बाजार के हरिष सर्दी जुखाम से पीड़ित रहें। सेवापुर पाली से अजीत को बुखार था, जिसकी दवा लेने चिकित्सालय आए थे। फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि ओपीडी में मौसमी बीमारी और इमरजेंसी में डायरिया के मरीज भी आ रहे उन्होंने कहा कि अभी गर्मी पूर्ण रूप से गर्मी नहीं आई है।

सुबह शाम लोगों को गर्म कपड़ा पहने, ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहे। क्योंकि ठंडा - गरम होने पर सीधे सर्दी , जुखाम हो जाता है। गर्मी शुरू होने ही डायरिया की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। बताया कि बासी भोजन से करने से बचें , पानी ज्यादा से ज्यादा पीए।

कृषि केंद्र बेजवां मौसम विभाग के सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बीते सप्ताह की अपेक्षा छह से सात डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ा है। जिसके कारण गर्मी का असर अभी दोपहर में दिखने लगा है। रात में लोगों का पंखा का सहारा लेना पड़ रहा है।