*कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी आज, गिरफ्तारी के बाद गरमायी दिल्ली, आप के आह्वान के बाद पुलिस अलर्ट*
#manishsisodiaarrestdelhion_alert
दिल्ली का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच राजधानी का सियासी पारा उस पर अचानढ़ चढ़ गया, जब सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। दिल्ली में शराब नीति से जुड़े केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारे में गहमागहमी है। इधर सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश व्यापी विरोध का आह्वान किया है।
कोर्ट से रिमांड मांग सकती है सीबीआई
आबकारी घोटाले में सीबीआई आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान सीबीआई उनपर लगे आरोपों की सूची के साथ उसके समर्थन में संबंधित दस्तावेज भी कोर्ट में दाखिल करेगी। सीबीआई आगे की पूछताछ के लिए सिसोदिया का कोर्ट से कस्टडी रिमांड मांग सकती है। इसके लिए सीबीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लंच से पहले कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुबह कोर्ट खुलते ही संबंधित फाइल कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर संग्राम
इधर, आम आदमी पार्टी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर संग्राम की तैयारी की है। आम आदमी पार्टी दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय पर धरना देने का आह्वान किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके ‘Black Day’ आम आदमी पार्टी मनाएगी।
आज होने वाले प्रदर्शनों को लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद गरमाए दिल्ली के माहौल को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के दोनों जोन के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक व डॉ. सागरप्रीत हुड्डा सक्रिय हो गए। उन्होंने थानाध्यक्षों समेत सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों को वायरलैस पर व व्हाट्सएप मैसेज कर अलर्ट रहने के आदेश दिए। सभी थाना पुलिस को इलाके में गश्त करने व पिकेट लगाकर चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं। लोगों के सीबीआई मुख्यालय की ओर से आने से रोकने के लिए कहा गया। वार्ड व विधानसभा स्तर पर संभावित प्रदर्शनों को रोकने के लिए कहा है।
दरअसल, देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम अरेस्ट कर लिया था। जून, 2022 में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है।
Feb 27 2023, 09:50