/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz भ्रष्टाचार के आरोप में जेई सस्पेंड lucknow
भ्रष्टाचार के आरोप में जेई सस्पेंड

लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप के लेसा के जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवार को मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी भवानी सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। मौजूदा समय चिनहट डिवीजन के लौलाई उपकेंद्र में तैनात जूनियर इंजीनियर आलोक रंजन पर यह कार्रवाई हुई है। उनके ऊपर काम करने के नाम पर पांच लाख रुपए घुस मांगने का आरोप था। पिछले दिनों इसको लेकर एक ऑडियों भी वायरल हुआ था।

इसमें साफ सुनाई पड़ रहा था कि किस तरह से जेई 7 पोल व 63 केवीए ट्रांसफार्मर की लाइन बनाने के नाम पर पांच लाख रुपए मांग रहा है। इसके बाद जांच बैठी थी। जांच का प्राथमिक रिपोर्ट में उनकी आवाज पाई गई और उनको सस्पेंड कर अयोध्या चीफ इंजीनियर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।

चिनहट लौलाई इलाके के उपभोक्ता सुहैल अहमद ने बिजली को लेकर अप्लाई किया था। इसके लिए उनकी जेई से जब फोन बात हुई तो आलोक रंजन ने 7 पोल व 63 केवीए ट्रांसफार्मर की लाइन बनाने के नाम पर पांच लाख रुपए मांगें।

ऐसा नहीं करने की स्थिति में कनेक्शन नहीं देने की बात हुई। उसके बाद मामले में एक्सईएन से शिकायत हुई, हालांकि वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उपभोक्ता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। वहां से मामला एमडी के संपर्क में आया। मामले में एक्सईएन से रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट के बाद जेई को तुरंत हटा दिया गया है।

*अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें चारों तहसीलों के भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। 

इस अवसर पर जनपद के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहें। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने समस्त पूर्व सैनिकों/आश्रितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कि सभी प्रार्थना-पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय। अन्त में किसी तरफ से कोई प्रस्ताव न होने पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया। 

कार्यक्रम के संयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(नौसेना) राजीव रंजन सिन्हा(अ0प्रा0) ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों तथा आये हुए अधिकारियों के आभार व्यक्त किया।

अवसाद ग्रस्त युवती ने फांसी लगाकर गवाई जान

लखनऊ। डिप्रेशन के चलते एक युवती ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्च्युरी भेज दिया था।

क्षेत्र के पिपरी गांव के पूर्व प्रधान सुंदर लाल वर्मा की चालीस वर्षीय बेटी निशा का शव शनिवार की सुबह घर पर बाथरूम के अंदर फांसी पर लटकता देखकर परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूंचित किया।

पुलिस ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यय परीक्षण हेतु विच्छेदन गृह भेज दिया है।थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मृतका काफी दिनों से अवसाद ग्रस्त थी।उसका इलाज चल रहा था।जिसके चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

*अहिमामऊ अंडरपास चौराहे का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शनिवार को अर्जुनगंज के अहिमामऊ अंडरपास चौराहे का औचक निरीक्षण किया। वहां पर लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लेसा व एनएचआई के सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही चौराहे पर किये जा रहे बिजली के कार्यों का जायजा लिया। 

मण्डलायुक्त ने अर्जुनगंज के अहिमामऊ अण्डरपास के चौराहे से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले सड़कों का चौड़ीकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों से कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कल से प्रारम्भ हो जाना चाहिये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही एलडीए, नगर निगम द्वारा भी अपने-अपने कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

निरीक्षण के क्रम में मण्डलायुक्त अचानक पहुंची अवध चौराहा, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अवध चौराहे के सेण्ट्रल प्वांइट से उनके पास जो नक्सा उपलब्ध है उसके अनुसार नपायी कर लें, जिससे सड़कों की सीमायें स्पष्ट हो जाएं और रोड़ के चारों सीमाओं के अन्दर जो भी आ रहे है उनको खाली करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि चौराहे पर लगे सड़को के बीच में बिजली के बाक्स, खम्भे तत्काल हटा लिया जाये, रोड़ के सीमाओं के अन्दर कुछ नहीं होना चाहिए।

*जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों को त्वरित न्याय का प्रयास*


नितेश श्रीवास्तव

 भदोही। शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार आयोजित "थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस" के क्रम में आज जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया।

 डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा थाना दुर्गागंज एवं श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा थाना गोपीगंज पर प्रशासनिक अधिकारियों व राजस्व कर्मियों के साथ जनसुनवाई की गई।

 समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। 

जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।

 जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आज आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-115 प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 46 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही कुल-37 प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।

*स्मार्ट सिटी जनता से जुड़कर बेहतर कार्य कर रहा है: मण्डलायुक्त*

लखनऊ । मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्मार्ट सिटी लखनऊ ने अपने द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। इस कार्ययोजना के पीछे का उद्देश्य था कि, स्मार्ट सिटी योजना का लाभ कैसे जनता को मिल रहा है।

 बैठक में फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र और आई आई एस ई कॉलेज से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजि के छात्र, निवासी कल्याण संघ (आर0डी0ए0), महिला संगठन के लोग शामिल हुए। स्मार्ट सिटी लखनऊ सभागार में हुई बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

 मण्डलायुक्त डा.रोशन जैकब ने बताया कि स्मार्ट सिटी जनता से जुड़कर बेहतर कार्य कर रहा है। स्मार्ट रोड की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। जबतक जनता के लिए सड़क सहूलियत वाली नहीं होगी जैसे रोड में कोई अड़चन न आये।

 हेरिटेज जोन्स में कार्य किया जा रहा है। जिसमे टॉयलेट, ड्रेनेज, मॉडर्न तांगा स्टैंड इसके अलावा पार्क बनाये जा रहे है। पार्कों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। जिसको की वेस्ट टू वंडर थीम पर विकसित किया जा रहा है। अमीरउद्दौला लाइब्रेरी को संवारा जा रहा है। आपको पता है कि लखनऊ की सबसे पुरानी पुस्तकालय है। 

भातखण्डे संगीत विश्व विद्यालय को भी उसके मूल स्वरूप में संवारा जा रहा है। जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए हेरिटेज बिल्डिंग जैसे छतर मंजिल, लोक भवन, विधानसभा इत्यादि भवनों की फसाद लाइटिंग किया गया है। 

मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ की जनता के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो जनता को समर्पित किया जा रहा है। जिससे कि जनता को सुगम जीवन शैली दी जा सके। 

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखनऊ स्मार्ट सिटी ने बताया कि के डी सिंह बाबू स्टेडियम में भी बेहतर अवस्थापना सुविधा को बढ़ाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से बरसात के मौसम में जलमग्न इलाको की निगरानी की गई जिसपर की तत्काल कार्ययोजना बनाकर उसको निस्तारित किया गया।  

उन्होंने बताया कि iccc, itms के अलावा जंक्शन को सुविधा परक बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। 

वाई-फाई स्पॉट्स दिए गए है जो कि शहर के अलग अलग स्थानों पर लगाये गए है। बाहर से आने वाले छात्रों, अस्पतालों में आने वाले तीमारदारों को इससे सुविधा मिल रही है। इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए है जिससे कि नागरिकों को अगर कोई परेशानी हो तो इसकी मदद से फौरन राहत पंहुचा सकते है। हेल्थ एटीएम अभी 81 जगहों पर लगाये गए है। जिसका फायदा जनता को मिल रहा है। जी 20 की मीटिंग के दौरान विदेशों से आये डेलीगेट्स ने बताया कि शहर की खूबसूरती शानदार है। 

फसाड लाइटिंग के अलावा हेरिटेज जोंस को बेहतर ढंग से उनके मूल रूप में संजोया जाता है। कूड़े के प्रबंधन को लेकर भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। नाले के पानी को पुनः उपयोग के लिए 1 दशमलव 5 एम0एल0डी0 का प्लांट विकसित किया गया है जिससे कि पार्कों में लगे पौधों को जल दिया जा सके। साथ ही सड़को पर धूल न उड़े इसके लिए भी इस जल का उपयोग किया जा सकता है। 

नगर आयुक्त ने फिल्म इंस्टिट्यूट से आये बच्चों और मीडिया के लोगो से अपील किया कि वो भी जनता को जागरूक करें और स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताये। प्रीति राय, प्रतिनिधि महिला संगठन ने स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो को महिलाओं के सुरक्षा के लिए बेहतर बताया। जबकि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगे हुए कैमरे से अपनी सुरक्षा का एहसास होता बताया। जे पी शर्मा (आर0डी0ए0) ने बताया कि स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर जैसे iccc बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। हेल्थ एटीएम की परिकल्पना को जमीन पर उतारने से जनता को इसका फायदा मिल रहा है।

इं. वीरेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष और इं. एस.डी. द्विवेदी पुनः महामंत्री निर्वाचित


लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्विवार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने दीप प्रज्जवलन के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवेशन एक सुनहरा अवसर होता है। इस दौरान अपने कर्तव्य, अधिकार, समस्या और प्रशिक्षण पर चिन्तन का अवसर मिलता है। 

हर नए निर्माण में पहली भूमिका डिप्लोमा इंजीनियर्स की होती है। लगातार बदलाव एक अटल नियम है। अग्नि के अविष्कार से लेकर आज फाईव जी इन्टरनेट तकनीकि तक ने हमें स्पीड का महत्व बतलाया है। हमें अपनी प्राथमिकता में सबसे पहले अपने शरीर, फिर परिवार और इसके बाद संस्था का ध्यान रखना होगा।

इनमें से किसी के साथ भी आपकी कमी आपके साथ आपके संस्था और देश के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहाकि राजकीय निर्माण निगम पुनः अपना शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश अर्थव्यवस्था में अपनी वन ट्रिलियन की भागीदारी निभाने जा रहा है। आने वाले चार सालों में निर्माण निगम के पास तीन गुना काम होगें। 

उन्होंने इस दौरान प्रबंध निदेशक से कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रोन्नति,भर्ती और रूके हुए देयकों का तत्काल निस्ताररण कराये अति विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक इं. योगेश पवार ने कहा कि समय बहुत टफ है। अपने आप को शिथिल नही करना है। बदलाव के साथ काम करना और अत्याधुनिक को अपनाकर विकास कार्यो में भागीदारी ही हमारी जिम्मेदारी है। 

द्विवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में आयोजित विचार गोष्ठी में विभिन्न विशेषज्ञों ने अपनी विचार रखते हुए नित्य नई तकनीक के बारे मेें जानकारी दी। अधिवेशन की शुरूआत में पुरानी कार्यकारिणी भंग होने के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इं. के.के.वाजपेयी, निर्वाचन अधिकारी इं. आर.एन. सिंह, इं. आर.के. आर्या ने नामांकन के बाद कार्यकारिणी की घोषणाा कर दी। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर इं. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री पद पर इं. एस.डी. द्विवेदी जो 2008 से लगातार महामंत्री है पुनः निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम इं. नित्यानंद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय इं. मिर्जा रिजवान बेग, उपाध्यक्ष प्रथम इं. भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष द्वितीय इं. सत्यजीत पाल, कोषाध्यक्ष इं. अविनेष चन्द श्रीवास्तव, सहायक कोषाध्यक्ष इं. अविनाश कुमार गौतम, संयुक्त सचिव इं. प्रयागदत्त द्विवेदी, प्रंचार सचिव इं. अनिल कुमार यादव, संगठन मंत्री प्रथम इं. सै.मो. इकबाल, संगठन मंत्री द्वितीय इं. धीरेन्द्र कुमार, कार्यालय मंत्री इं. सम्पूरन सिंह, संपादक इं. हिमांशु वर्मा, सह संपादक इं. सुलभ मुखर्जी चुने गए।

इ. राममिलन, इं.संतोष कुमार, इं. पी.सी. राम, इं. इस्तिखार अली, इं. मनोज टंडन, इं. संजय यादव, इं. वी.एम. पाठक, इं. सुधीर कुमार चौरसिया, इं. सचिन कुमार सरोज, इं. सुबेदार कुमार, इं. रिजवान अहमद किदवई और इं. आर.के. सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सराहनीय कदम: शहर की तर्ज पर 60 गांवों में उठाया जाएगा कूड़ा

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। जिले में माॅडल गांव के रुप में चयनित 60 ग्राम पंचायतों और 32 ग्रामीण शहर की तर्ज पर कूड़ा उठाया जाएगा। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 12 मार्च को इसकी तिथि निर्धारित कर दी है। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पंचायत राज विभाग की टीम बनाई गई।स्वच्छ भारत मिशन के फेज -2 में गंगा से सटे 46 और छह ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों को माॅडल गांव के रुप में विकसित किया जा रहा है। 

गांव में रिकवरी रिसोर्स सेंटर सहित वर्मी कंपोस आदि व्यवस्था की जा रही है। पहले चयनित 14 ग्राम पंचायतों में 50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब इन गांवों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने कहा कि 60 गांव और 32 ग्रामीण बाजारों में 12 मार्च से अभियान का शुभारंभ होगा। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। इससे गांवों में स्वच्छता को बल मिलेगा।

भदोही में मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। भदोही जनपद में मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ है मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में गोली लगी है । प्रयागराज में हुई घटना के क्रम में पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके कब्जे से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने बीते दिनों ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की थी। 

प्रयागराज में हुई घटना के बाद पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान दुर्गागंज क्षेत्र में दो बाइक सवारों को जब रोका गया तो वह रुके नहीं पुलिस उनका पीछा कर रही थी। इसी दौरान सुरियावा थाना क्षेत्र के बसवापुर गांव में पुलिस ने जब बाइक सवारों को दोनों तरफ से घेर लिया तो उन्होंने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग कर दी जिसमें सुरियावां थानाध्यक्ष की गाड़ी में गोली लगी है। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र का रहने वाला सुनील सरोज घायल हुआ है। 

सुनील सरोज के पैर में गोली लगी है उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही 25 हजार का दूसरा इनामी राम पूजन सरोज मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है बताया जाता है कि बीते दिनों सुरियावां थाना क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर महिला संचालिका से बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की थी। जिस प्रकरण में पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि उस घटना में प्रयुक्त बाइक घायल बदमाश के कब्जे से बरामद की गई है वहीं एक तमंचा भी बरामद किया गया है।

बालश्रम निषेध अभियान में छः नियोजकों को नोटिस

 गोण्डा। जिले के बेलसर एवं तरबगंज बाजार में शासन और जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में श्रम विभाग के नेतृत्व में , चाइल्ड लाइन और एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोंडा के बेलसर बाजार एवं तरबगंज बाजार में सघन रूप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया। 

जनपद के छ: प्रतिष्ठानों के नियोजकों को बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर श्रम विभाग द्वारा नोटिस दिया गया, जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन सत्येन्द्र प्रताप, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से उपनिरीक्षक राम प्रसाद टेक्निकल रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव व चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से महिला आरक्षी बबिता सिंह, कांस्टेबल अरविंद राय, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से हेड कांस्टेबल गौचरन, महिला आरक्षी प्रियंका चौहान, अमिता पटेल, श्रम विभाग से अनूप के साथ किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराना है और लोगों को जागरूक करना है।