दिल्ली एमसीडी हंगामे के बीच बीजेपी का पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय और आतिशी को बताया आप की 'खल-नायिका'
#bjp_poster_war_on_aam_aadmi_party_mayor
दिल्ली एमसीडी के अंदर शुक्रवार को भाजपा और ‘आप’ पार्षदों के बीच मारपीट के शर्मनाक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।लोग सदन के अंदर इस तरह की ओछी हरकतों को लेकर तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। हालांकि इस बात से ना तो बीजेपी को ना ही आप को किसी तरह की शर्म महसूस हो रहा है। तभी तो अपनी इस तरह हरकत के लिए जनता से माफी मांगने की जगह बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए पोस्टर के जरिए आप पर हमला बोला है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय को खलनायिका बताते हुए एक पोस्टर जारी किया है।
एमसीडी सदन में शुक्रवार को हुए घटना के बाद अब शनिवार को दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने मेयर शैली ओबेरॉय, आप विधायक आतिशी और दुर्गेश पाठक पर निशाना साधा है।भाजपा दिल्ली ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- ‘सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली ‘आप’ की ‘खल-नायिका’।
इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है।भाजपा ने एक फिल्म के पोस्टर जैसा व्यंग्यात्मक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा है- "आप फिल्म्स प्रस्तुत करता है 'अरविंद केजरीवाल की 'खलनायक' 2023 का आश्चर्यजनक नाटक।
मेयर ने बीजेपी पार्षदों पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
वहीं नगर निगम सदन में हाथापाई और हंगामे के कुछ घंटों बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को बीजेपी के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सहयोगी आशु ठाकुर पर भी एक अन्य बीजेपी पार्षद ने हमला किया। आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि ठाकुर को उनके दुपट्टे से पकड़कर मंच से घसीटते हुए सदन के एक निकास द्वार तक ले जाया गया
अब 27 फरवरी को होगा स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव
बता दें कि एमसीडी हाउस में शुक्रवार को छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के नतीजों और मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद भाजपा और आप सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। पार्षदों ने सारी हदें पार करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जमकर मारपीट की। इस दौरान कई पार्षदों को गंभीर चोटें आईं। फिलहाल, स्थायी समिति के सदस्यों का पुन: चुनाव 27 फरवरी को होगा।
Feb 25 2023, 11:42