अमेरिका में इस दवा के असर से जॉम्बी जैसी हरकत कर रहे लोग, कई शहरों में बढ़े मामले
#newzombiedruginamerica
क्या आपने जॉम्बी वाली मूवी देखी है। हॉलीवुड की कई फिल्में है, जिसमें ये देखा गया है कि किसी खतरनाक वायरस की चपेट में आकर लोग जॉम्बी बनते जाते हैं। क्या आप हकीकत में इस तरह की कल्पना कर सकते हैं। अगर नहीं तो आपतो बता दें कि अमेरिका में ऐसा ही हो रहा है। एक नए ड्रग ने अमेरिका के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है।अमेरिका में एक नई ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की इस ड्रग के असर से मौत हो रही है। अमेरिका के कई शहरों में इस ड्रग का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे वहां की सरकार चिंतित है।
इस नए ड्रग का नाम ज़ायलाज़ीन (Xylazine) है। इस ड्रग की वजह से देश के कई शहरों में तबाही मची हुई है। इसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिसट्रेशन (एफडीए) ने जानवरों के इलाज के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन अब इसे हाल ही में फेनटानिल और दूसरे ड्रेग्ज में भी पाया गया। जायलाजिन पशुओं को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
युवा इस दवा को ड्रग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे
अमेरिका के कई शहरों में युवा भी इस दवा को बतौर ड्रग इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे उन्हें भी बेहोशी जैसी नींद आना, सांसे धीमी हो जाने की समस्या हो रही है। बार-बार इस ड्रग का इस्तेमाल करने वाले या फिर ज्यादा डोज लेने वाले लोगों की मौत भी हो रही है। साथ ही इस ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं।
जायलाजीन के प्रभाव
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक जायलाजीन में नशीले पदार्थों के जैसा प्रभाव होता है जिसे उससे बहुत ज्यादा नींद आती है। यह डिप्रेशन जैसा है। इससे त्वचा पर खुले घाव होने लगते हैं, जो बाद में फैलने लगते हैं। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि एक रिपोर्ट में यह पाया गया कि पूरे देश के शहरों में जायलाज़ीन का इस्तेमाल बढ़ रहा है। दवा का उपयोग घातीय दरों पर बढ़ रहा है जहां यह गिरता है, जिससे त्वचा के संक्रमण और ओवरडोज़ का प्रकोप होता है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले ये ड्रग्स फिलाडेल्फिया में पकड़ा गया था। इसके बाद यह सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजेलिस के जरिए देश भर के अलग-अलग शहरों में फैला और इसकी खपत और मांग बढ़ने लगी।
Feb 25 2023, 10:11