ग्राम चौपाल में गांव की समस्याओं का हुआ समाधान
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में शुक्रवार को विकास खंड डीघ के बेरासपुर ग्राम पंचायत में ‘‘ग्राम चौपाल’’ का आयोजन किया गया जहां पर डीघ ब्लॉक के सहायक पंचायत अधिकारी प्रदीप सुमन, एडीओ आईएसडी संजय सिंह चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी ओमकाजी श्रेष्ठ, ग्राम प्रधान मिथिलेश सरोज, रोजगार सेवक कमलेश सरोज समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के बाद सहायक पंचायत अधिकारी प्रदीप सुमन ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सही लाभ पात्र व्यक्ति तक मिले। और इसके लिए निचले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के लोग लगे है। कहा कि सरकार की योजनाओं का सही लाभ पात्र तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग के लोग प्रयासरत है। ग्राम प्रधान मिथिलेश सरोज ने कहा कि ग्रामसभा के विकास के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का पूरा प्रयास करता हूं। कहा कि ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ मिले यही मेरा प्रयास है। सरकार की योजनाओं को सही पात्रों तक पहुंचाना मेरा परम लक्ष्य है। कहा कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल गॉव की समस्याए गॉव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
इस मौके पर ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये जाने वाले कार्य, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क सम्पर्क मार्ग, एमडीएम, संचारी रोग, टीकाकरण, वृद्धा एवं विधवा, विकलांग पेंशन आदि विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े प्राकृतिक एवं आरगैनिक खेती, हर घर, नल से जल तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस चौपाल के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। ग्रामीणों भगेडू राम प्रजापति, विन्ध्यवासिनी निषाद, रामजियावन यादव, ज्ञानधर प्रजापति, सत्येन्द्र तिवारी, कल्लन निषाद समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Feb 24 2023, 19:58