नेहा सिंह राठौर को नोटिस मिलने पर कुमार विश्वास ने उन्हें उत्सव मनाने की दी सलाह, कहा, आज़म साहब की भैंस ढूंढने में लगी रही महान पुलिस आज तुम तक पहुंची
‘यूपी में का बा’ पार्ट 2 पर यूपी पुलिस द्वारा मिली नोटिस के बाद से लोक गायिका नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया के जरिए कई तरह की बातें कह रही हैं। इस बीच उन्होंने बेरोजगारी को लेकर गाया गया एक गीत शेयर करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उनके द्वारा साझा किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गायिका नेहा सिंह राठौर ने शेयर किया वीडियो
गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बेरोजगारी को लेकर गाये गए एक गाने को शेयर किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने यूपी पुलिस और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं। इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं। सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे।
लोगों ने यूं ली नाम के एक ट्विटर हैंडल से मजे लते हुए लिखा गया, इससे दंगा भड़क सकता है, जल्द ही आपको नोटिस मिल सकती नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया- बिहार में रोज़गार बुला बुला कर दिया जा रहा नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, बेहतर “लोक कवि” जो “सत्ता” से हमेशा सवाल करती नाम के एक यूजर ने तंज भरे लहजे में कहा- सरकार आपको प्रमोट कर रही है आप टेंशन न नाम एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि यहां ससुराल बा, तो ज्यादा चिंता हैं यूपी की, जबकि बेरोजगारी दर यहां 4% से नीचे हैं, बिहार, झारखंड में का बा देखिए कब सुनने को मिलता हैं, शायद 2025 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- वाह क्या बात है, नेहा जी, कला किसी से दबती नहीं है। देश के युवा जब बेरोजगार होंगे तो सरकार जिसको चुना है रोजगार देने के लिए उसी को ही सवाल करेंगे।
कुमार विश्वास ने दिया नेहा सिंह राठौर का साथ
सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर ने नोटिस मिलने की जानकारी दी तो लोग खूब कमेंट्स करने लगे। वहीं, कवि कुमार विश्वास ने नेहा सिंह राठौर का साथ देते हुए लिखा था,”उत्सव मनाओ लड़की। जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस प्रशासन सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं। आज़म साहब की भैंस ढूंढने में लगी रही महान पुलिस आज तुम तक पहुंची है। आरती उतारो दारोग़ा जी की हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी।
Feb 24 2023, 18:54