जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/63f76e031ae9f.png)
नवादा :- जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिये कि 15 दिनों के अन्दर लंबित सभी कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अकबरपुर, रोह, नरहट और नारदीगंज अंचलाधिकारी/राजस्व अधिकारी को कार्यकलापों में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिये।
संबंधित अंचलाधिकारियों के द्वारा म्यूटेशन, परिमार्जन आदि में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। 07 अंचलों में बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।
जिले में कृषि सर्वे का कार्यक्रम 1099 गाॅवों में किया जाना है, जिसमें से अभीतक मात्र 99 गाॅवों में कृषि सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ है। नरहट, सिरदला, गोविंदपुर, रोह, अकबरपुर में कृषि सर्वे कार्य में उपलब्धि शून्य पायी गयी, जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अंतिम चेतावनी दी कि कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लावें अनीता विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। लंबित कार्यों को दो सप्ताह के अन्दर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अपर समाहर्ता श्री उज्ज्वल कुमार सिंह को को निर्देश दिया कि वीसी के माध्यम से कृषि सर्वे के कार्योें का निगरानी करना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती अंशु कुमारी ने बताया कि जिले में 31 पंचायत सरकार भवन में कार्य हो रहा है, 62 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 28 में कार्य चल रहा है । 52 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय।
डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि आदेश के बावजूद भी कुछ अंचलाधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। रजौली में 09 और अकबरपुर में 13 स्थल पर अतिक्रमणमुक्त नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करने का सख्त निर्देश दिये।
डीएम श्रीमती सिंह ने अंचलाधिकारी को निर्देश दी कि आरटीपीएस पर स्थित काउंटरों से इच्छुक नागरिकों का आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। देखा जा रहा है कि आॅपरेटर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन नहीं- लेते हैं, जिसके कारण नागरिकों को आर्थिक और मानसिक रूप से दोहन किया जाता है।
अकबरपुर और नरहट से विगत माह में मात्र 20 आवेदन लिये गए हैं। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को आरटीपीएस काउंटर को औचक जाॅच करने का निर्देश दिया गया, अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों पर अचूक रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में 78 प्रतिसत प्रगति हुई है। सार्वजनिक शौचालय के लिए 16 जगह पर कार्य पूर्ण हो गया है। 100 पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में नल जल एवं चापाकल का सर्वे करना सुनिश्चित करें, जिससे कि गर्मी के मौसम में स्थानीय नागरिकों को पेयजल के संकट का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी अपने स्तर से सभी नल जल और चापाकलों का सर्वे एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें निर्धारित राशि भुगतान करना सुनिश्चित करें।
जिले में आहर, पईन, जलाषय आदि को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देष संबंधित अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नवादा सदर प्रखंड के कबीरपुर गाॅव में पईन को अतिक्रमणमुक्त करें।
डीएम श्रीमती सिंह ने कहा कि होली और सवे बारात का पर्व साथ-साथ मनाया जायेगा।
विधि-व्यवस्था, शांतिपूर्ण ढ़ंग से इसे मनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शांति समिति की बैठक ससमय करा लें। अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी बिना छुट्टी स्वीकृत हुए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और अपना मोबाईल खुला रखेंगे और काॅल को भी उठाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा होली और सबे बारात को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए भीसी के माध्यम से विशेष निर्देश दिया जायेगा।
आज की बैठक में श्री अनुराग कौशल डीटीओ, श्री उमेश कुमार भारती एसडीओ नवादा सदर, मो0 मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री प्रशान्त अभिषेक अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी के साथ-साथ जिला स्तरीय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Feb 24 2023, 14:05