अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान की भारी बेइज्जती, आतंकियों को ठिकाना देने के मामले में भारत ने लताड़ा
#un_general_assembly_india_slams_pakistan
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। भारत ने आतंकियों को पनाह देने के मामले में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आज भी आतंकियो के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। भारत ने गुरुवार, 23 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तान के खिलाफ अपने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को उसके हकीकत से वाकिफ से कराया।
भारत ने दुनिया को दी पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड देखने की सलाह
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने अपने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए दुनिया को पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड देखने की सलाह दी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के ग्यारहवें आपातकालीन विशेष सत्र में भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा, पाकिस्तान को केवल खुद को और अपने पिछले कामों के रिकॉर्ड को एक देश के रूप में देखना है, जो आतंकवादियों को शरण देने के साथ उन्हें सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराता है और ऐसा वो बेखौफ और दुनिया की फिक्र से बेपरवाह होकर करता है। इसके लिए उसे दंडित भी नहीं किया जाता है।
भारत ने इस बार पाक के उकसावे का जवाब नहीं देने का फैसला किया
प्रतीक माथुर ने कहा कि दो दिनों तक विचार विमर्श करने के बाद हर यूएन सदस्य जो यहां मौजूद है, उसने तय किया है कि शांति का रास्ता सिर्फ तभी संभव है जब अंसतोष और असहमति का हल तलाश जाए। उन्होंने पाकिस्तान के अनावश्यक उकसावे को 'अफसोसजनक' बताया। प्रतीक माथुर ने कहा कि मैं इस मंच से यही कहूंगा कि भारत ने इस बार पाकिस्तान के उकसावे का जवाब नहीं देने का फैसला किया है। हमारी सलाह पाकिस्तानी प्रतिनिधिदल को बस इतनी ही है कि जिस तरह से हमने राइट टू रिप्लाई का प्रयोग पहले किया है, वह भी इसका प्रयोग कर सकता है।
प्रतीक माथुर ने कल गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन पर बुलाए गए आपात विशेष सत्र के दौरान वोट की व्याख्या करते हुए जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने के बाद भारत के राइट टू का रिप्लाई प्रयोग किया।
Feb 24 2023, 11:51