डिफाल्टर शिकातयों को लेकर जिलाधिकारी गंभीर, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
संभल । आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आईजीआरएस के संबंध में बैठक का आयोजन किया। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ एवं मुख्यमंत्री संदर्भ से संबंधित विभाग वार शिकायतों की समीक्षा एवं डिफाल्टर शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पोर्टल को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जा सके और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायत डिफाल्टर ना होने पाए उससे पूर्व ही शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।तथा अपर जिलाधिकारी ने लंबित संदर्भ को लेकर कहा की जो विभाग 28 फरवरी तक डिफाल्टर हो जाएंगे वह 25 तारीख तक अपने डिफाल्टर संदर्भ की आख्या पोर्टल पर अपलोड कर दें ताकि उसका निस्तारण किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री संदर्भ को लेकर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी मामले लंबित हैं वह नियत तिथि से 2 दिन पहले ही उसकी आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय प्रेषित की जाए जिससे उसका समय रहते हुए निस्तारण किया जा सके।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय नायक, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ प्रदीप कुमार सिंह, तहसीलदार गुन्नौर दीपक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित कुमार विश्नोई, जिला स्तरीय अधिकारी सहित एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Feb 23 2023, 19:50