नवादा: जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई समीक्षात्मक बैठक
नवादा:- जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में आज श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा ने समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने आज गरमा फसल का आच्छादन, उर्वरकों की वितरण, आत्मा , मिट्टी जाॅच, शूक्ष्म सिंचाई उद्यान, लघु जल संसाधन आदि विभागों के कृत कार्याें की विस्तृत समीक्षा किया। इस वर्ष गरमा, मक्का का लक्ष्य 1597 हेक्टर, सूर्यमुखी 697 हेक्टर, तील 128 हेक्टर और मूंग 10817 हेक्टर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिला में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। अभी यूरिया 1369, डीएपी 295, एनपीके 194 और एसएसपी 644 मेट्रिक टन खुदरा उर्वरकों के पास उपलब्ध है ।
उर्वरक कालाबाजारी के आरोप में एक पर प्राथमिकी और 05 का लाईसेंस रद्द किया गया है, 06 को निलंबित किया गया है और 20 दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय करते हुए किसानों को आवश्यकता अनुरूप बेहतर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र शेखोदेवरा के वरीय वैज्ञानिक श्री रंजन कुमार सिंह को भी किसानों के प्रशिक्षण में सहयोग प्राप्त करें।
कृषि प्राद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन लगातार किया जा रहा है। 840 लक्ष्य के विरूद्ध 210 किसानों को राज्य के अन्दर प्रशिक्षित किया गया है और जिला के अन्दर 1834 कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिसपर 07 लाख 15 हजार 282 रूपये व्यय हुए हैं। कृषक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत 1260 किसानों के लक्ष्य के विरूद्ध 406 किसानों को राज्य के अन्दर कृषक परिभ्रमण कराया गया है।
सहायक निदेशक रसायन ने बताया कि 12 हजार 200 मिट्टी नमूना जाॅच करने का लक्ष्य था। मिट्टी जांच प्रयोगशाला के माध्यम से मिट्टी जाॅच की गयी और 16 हजार 720 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया।
लघु जल संसाधन की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल नलकूपों की संख्या 193 है, जिसमें से 98 चालू है, जिसके माध्यम से 40 हेक्टर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिले के मुखिया को 113 नलकूपों को ठीक करने के लिए राशि प्रदान की गयी है।
जिसमें से 72 मुखिया के द्वारा नलकूप चालू किया गया है। मुखिया के द्वारा 12 नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। विद्युत दोष से बंद 02 नलकूप मोहीउद्दीनपुर प्रखंड नवादा और कमलपुरा (आंती) नवादा के नलकूपों को दो माह के अन्दर चालू करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिये।
आज की बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री रंजन कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक शेखोदेवरा, डीपीएम जीविका श्री पंचम दांगी, जिला उद्योग महा प्रबंधक, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Feb 23 2023, 17:41