दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा को रोका गया, कांग्रेस का आरोप-फ्लाइट से उतार हिरासत में लेने की हुई कोशिश
#congress_leader_pawan_khera_de_boarded_from_flight
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार सुबह दिल्ली से छत्तीसगढ़ जाने से रोक दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया और उन्हें उतार दिया गया और हिरासत में लेने की कोशिश की गई।खेड़ा को फ्लाइट से उतारे जाने के विरोध में पार्टी के अन्य नेता भी उनका समर्थन करते हुए फ्लाइट से उतर गए। जिसके बाद रणदीप सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है और इसे तानाशाही रवैया बताया है।
फ्लाइट से उतारे जाने को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे फ्लाइट से उतारे जाने की वजह नहीं बताई गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया आपसे डीसीपी मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता को लेकर विवादित बयान दिया था। पवन खेड़ा ने अडानी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बयान देने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से यह पूछा था कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? जानकारी के मुताबिक इसके खिलाफ लखनऊ में मामला भी दर्ज किया गया था। अब पवन खेड़ा पर इस एक्शन को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
Feb 23 2023, 14:40