नहीं हो सका एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, बीजेपी पार्षदों के तोड़फोड़ व बैलेट बॉक्स कब्जाने के आरोप के बाद टला मतदान
#mcd_election_of_standing_committee_members
दिल्ली नगर निगम जंग का मैदान बन गया है। एमसीडी दिल्ली के मेयर का चुनाव भले ही संपन्न हो गया, लेकिन एमसीडी सदन में गतिरोध जारी है। आज स्टैंडिग कमेटी का चुनाव होना था, लेकिन हंगामे के कारण चुनाव टल गया है। बुधवार की पूरी रात चली सदन की कार्रवाई में जमकर हंगामा हुआ। जिसके कारण कई बार सदन की कार्रवाई बाधित हुई। लगातार हंगामा और नारेबाजी की वजह से सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।
मेयर डॉ. शैली ओबेराय ने कहा कि सदन में तोड़ फोड़ हुई, बीजेपी की रेखा गुप्ता ने पोडियम को तोड़ा। अमित नागपाल ने बैलेट पेपर को फाड़ा, बैलेट बॉक्स को फेंका। पूरी रात हमने कोशिश की कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हो। उन्होंने कहा कि कल की बैठक में बताएंगे कि अमित नागपाल और रेखा गुप्ता पर क्या कार्रवाई होगी।
एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय ने आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज संग प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शैली ओबरॉय ने कहा, हमने पूरी रात कोशिश की कि किसी तरह चुनाव हो जाएं। सदन को भाजपा ने गैरकानूनी तरीके से चलाने की कोशिश की, भाजपा ने सदन में मर्यादा का पालन नहीं किया और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आखिरकार टालना पड़ा। शैली ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने सारी हदों को पार किया। हम इन दोनों पार्षदों पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए उसे लेकर बैठक में विचार करेंगे। कल सुबह 10:00 बजे तक के लिए सदन को स्थगित किया गया है।
Feb 23 2023, 10:53