एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
संभल । सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में "एक परिवार एक पहचान "योजना के कार्यान्वयन के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया एवं संबंधित को जिलाधिकारी ने दिशा-निर्देश दिये एवं विपिन कुमार ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया|
नियोजन विभाग द्वारा उ0प्र0 के समस्त ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को फैमिली आई0डी0 पोर्टल के सम्बन्ध में वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से दिया प्रशिक्षण। फैमिली आई0डी0 पोर्टल की ऑनलाइन प्रक्रिया के सम्बन्ध में नियोजन विभाग द्वारा समस्त ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, उ0प्र0 हेतु फैमिली आई0डी0 पोर्टल के सम्बन्ध में 10 फरवरी, 2023 को अपरान्ह 04:00 से 06:00 बजे तक वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि फैमिली आईडी(एक परिवार एक पहचान)क्या है, उत्तर प्रदेश में लगभग 3.59 करोड़ परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है उन परिवारों की राशन कार्ड संख्या है फैमिली आईडी है।
ऐसे परिवार जो राशन कार्ड धारक नहीं है उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी जो परिवार सरकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वह भी स्वेच्छा से अपनी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई आवेदक फैमिली आईडी बनाने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं है तथा जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने पर 30 रुपया यूजर चार्ज लिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना चाहिए।परिवार के सभी सदस्यों का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए, जिससे कि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओ०टी०पी० द्वारा सत्यापन हो सके। यदि आधार से लिंक नम्बर बदल गया है तो आवेदक को अपना नवीन / सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए।प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओ०टी०पी० आधारित e-KYC होगा। यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, तो उसका पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा।आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई०डी० पोर्टल (https://familyad up.gov.in ) पर दिये गये "Register" लिंक के माध्यम से करेगा।
आवेदक अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओ०टी०पी० तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा।यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई०डी०पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लोगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आई०डी० प्रिंट / डाउनलोड कर सकते हैं। यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आई०डी० पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई०डी० उपलब्ध नहीं है। आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
Feb 23 2023, 10:41