अखाड़ा बना एमसीडी, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 15 घंटे से हंगामा जारी, आप-बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई, फेंकी गई बोतलें
#mcd_election_of_standing_committee_members_stuck
दिल्ली नगर निगम में आज स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है। हालांकि इस बीच हंगामा जारी है। एमसीडी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद एमसीडी सदन में कार्रवाई के दौरान पूरी रात गहमा गहमी बनी रही।स्थायी समिति के चुनाव में रातभर से जबरदस्त हंगामा जारी है।कल रात कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई।रात में कभी एक घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा।जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। कल हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं। आप और बीजेपी पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। यहां तक की दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हाथापाई और मारपीट भी हुई।
मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद बुधवार रात स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हंगामे के कारण फंसा रहा। गुरूवार की सुबह पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बैलेट बॉक्स तक वेल में फेंक दिया और जमकर हंगामा किया। देर रात हुए हंगामे के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू की गईं। सदन में बैलेट बॉक्स लाए गए। आयुक्त अपनी सीट पर आ चुके थे। स्टैंडिग कमेटी के चुनाव के लिए निगम सचिव और महापौर के आने का इंतजार हो रहा था। तभी सदन में हंगामा होने लगा। बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों पर मेयर शैली ओबेराय पर हमला करने, आप पार्षदों से मारपीट करने और बैलेट बॉक्स लूटने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और आप नेता आतिशी ने ट्वीटर पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। आतिशी ने सीधा सीधा गुंडागर्दी का आरोप लगाया। कहा कि बीजेपी वालों, अब तो स्वीकार कर लो कि जनता ने नकार दिया है।
बता दें कि मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था। मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में सदस्यों को वोटिंग के दौरान मोबाइल साथ में लेकर जाने की रोक थी। इसका सभी सदस्यों ने पालन भी किया। इसके बाद मेयर ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए कहा कि लौटते ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू कराएंगी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी के बाद मेयर चेयर पर लौटीं। इस दौरान पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा का पाठ किया और देशभक्ति के गाने भी गाए। सदन में जय श्रीराम, जय बजरंग बली के जयकारे लगाए गए। भाजपा की पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव भगवान सिंह से सवाल किया कि मेयर मैडम अपनी चेयर पर लौट रही हैं, वे दो घंटे से गायब हैं। इसके करीब दस मिनट बाद मेयर चेयर पर लौटीं।मेयर के सदन में आते ही हंगामा कुछ शांत हो गया। मेयर ने कहा, 'हमने वकीलों की राय ली है. वोटिंग में मोबाइल फोन की मनाही नहीं है। मोबाइल फोन वोटिंग में बैन नहीं होते, बस साइलेंट हो. आप उसका मुद्दा नहीं उठाएंगे। इसके बाद वार्ड नंबर 56 से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन सदन में फिर हंगामा होने लगा। जोरदार नारेबाजी के बीच पार्षद ने बैलेट पेपर फाड़ दिया। बीजेपी के पार्षद वेल में आकर शुरुआत से वोटिंग कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
Feb 23 2023, 10:33