बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम ओदहरा स्थित अजय मुल्लू राम राम सागर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के संस्थापक रामसागर राजवंशी व स्कूल एडवाइजर दिवाकर मिश्रा के द्वारा मंगलवार को किया गया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही थे। कारागार मंत्री सुरेश राही के आगमन पर स्कूल के संस्थापक रामसागर राजवंशी ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, कविताएं डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रेरणादायक झलकियां प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनमें हमें अपना बचपन नजर आता है, इन बच्चों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक, ग्रामीण, स्कूल प्रबंधन व अभिभावक गण तथा नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।







Feb 21 2023, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k