गैंगस्टरों आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए का बड़ा एक्शन, सात राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा
#nia_conducts_searches_and_raids_at_70_places_in_country
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एक बार फिर से एक्शन में है। इस बार एनआईए की टीम ने सात राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है।एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया है।
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की यह छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है।यूपी में जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है उसमें लखनऊ, पीलीभीत और प्रतापगढ़ भी शामिल है। गुजरात के गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी एनआईए छापेमारी की है।हरियाणा के नारनौल में एनआईए ने अलसुबह गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर रेड की। एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां भी रेड मारी है।
एनआईए की ओर से इससे पहले पिछले साल के आखिर में भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी हुई थी।एनआईए सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है।
Feb 21 2023, 10:22