22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, जानें क्या है जोशीमठ के हालात?
#fresh_cracks_spotted_on_badrinath_highway_near_joshimath
उत्तराखंड सरकार ने इस साल की चारधाम यात्रा की तारीख का ऐलान कर दिया है। अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल को यात्रा शुरू होगी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या हालात नियंत्रण में हैं? यात्रा पर किसी तरह का कोई संकट तो नहीं है? तो बता दें कि यात्रा से पहले जोशीमठ बदरीनाथ रोड पर करीब 10 जगहों में बड़ी दरारें देखने को मिली हैं।आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए यह काफी बड़ा खतरा माना जा रहा है।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर 10 से ज्यादा जगह बड़ी दरारें देखने को मिली हैं। यह दरारें जोशीमठ और मरवारी के बीच आई हैं। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति (जेबीएसएस) के पदाधिकारी संजय उनियाल ने कहा कि जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर कम से कम 10 स्थानों पर नई दरारें आई हैं।स्थानिय निवासियों ने कहा कि एसबीआई शाखा के सामने, रेलवे गेस्ट हाउस के पास, जेपी कॉलोनी के आगे और मारवाड़ी पुल के पास राजमार्ग के खंड पर दरारें प्रमुख हैं।
मामला सामने आने के बाद के बाद स्थानीय प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने रविवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भू-धंसाव के कारण जिन भवनों में बहुत दरारें आ गई है, उनको खाली करते हुए सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करें। जो लोग किराये पर जाना चाहते है, उन लोगों को 6 महीने तक किराया भी दिया जाएगा।
यह हाईवे गढ़वाल में मौजूद सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक बद्रीनाथ को जोड़ता है।चूंकि चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु बदरीनाथ जाएंगे। उनके बदरीनाथ पहुंचने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। ऐसे में भू धंसाव और दरारों की वजह से उनकी जान पर बन सकती है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को चार धाम यात्रा की घोषणा की है। अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल को यह यात्रा शुरू होगी। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे। इस बार बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की जांच यात्रा मार्ग पर तीन जगहों पर की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिया है कि भू-धंसाव का असर यात्रा पर देखने को नहीं मिलेगा।
Feb 20 2023, 19:33