/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz दक्षिण कोरिया से आए 108 बौद्ध भिक्षुओं का गुरारू चौक पर किया गया स्वागत Gaya City News
दक्षिण कोरिया से आए 108 बौद्ध भिक्षुओं का गुरारू चौक पर किया गया स्वागत

गया/गुरूआ। उत्तर प्रदेश के सारनाथ से पैदल तीर्थ यात्रा पर निकला दक्षिण दक्षिण कोरिया से 108 बौद्ध भिक्षुओ का दल महात्मा बुद्ध की हजारों साल पुरानी अस्थि लेकर सोमवार की सुबह गुरारू चौक होते हुए परैया की ओर रवाना हुए।

इधर, गुडरू पंचायत के मुखिया पति डाक्टर कमलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में मौजूद महात्मा बुद्ध के अनुयायियों एवम प्रशासन ढोल बाजे के साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

बता दे कि बौद्ध भिक्षुओं का दल गुरारू के अमवा में ही रात्रि प्रवास किया. बौद्ध भिक्षुओं की सुरक्षा में पुलिस अधिकारी व स्वास्थ्य सुरक्षा में मेडिकल टीम तैनात रही. मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार, सुदर्शन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद तस्कर फरार, होली के मौके पर कार से ले जाई जा रही थी शराब

गया/डोभी। डोभी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के समीप श्रीराम राइस मिल के पास से स्थानीय पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में सोमवार की अहले सुबह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

जिसमें मारुति सुजुकी कंपनी के ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 1 आर 6060 कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब मिली है। जिसमें रॉकेट कंपनी के 750 एमएल का 55 बोतल इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल का 23 बोतल 375 एमएल का 45 बोतल 180 एमेल का 96 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख कार का चालक एवम तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।

कार के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। वही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। बिहार में शराब बंद है पर गया जिले में शराब का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन शराब धंधे वालों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन धंधेबाज शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्कर बार-बार शराबबंदी को चुनौती दे रहे हैं। अब होली को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वही, सोमवार को पकड़े गए शराब की खेप होली में सेवन के लिए लाई जा रही थी। शराब माफिया होली पर शराब की खेप को बेचने की तैयारी में थे। प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि एक अल्टो कार से विभिन्न कंपनियों का 219 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस के कार्यवाही के दौरान कार का चालक मौके से भागने में सफल रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

टनकुप्पा पुलिस ने किया आमजनों के बीच संपर्क

गया। टनकुप्पा पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बढाने के लिए टनकुप्पा एवं फतेहपुर पुलिस सोमवार को सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाला। रैली थाना क्षेत्र के आम लोगों तक पुलिस की पहुंच सरल बनाने हेतु भ्रमण किया। रैली के माध्यम से पुलिस पिछडा इलाका सहित अन्य गांव में पहुंचकर संपर्क बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से जनसंवाद की।

सहभागिता रैली 20 फरवरी से 26 तक अलग अलग जगहों में की जाएगी। जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली में शामिल प्रत्येक टीम की पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आमजनों से पुलिस जनता के बीच संवाद स्थापित करेगी एवं आमजनों की समस्याओं को नोट करेगी। इसके अलावे आमजनों से पुलिस में सुधार के लिए फीडबैक लिया जाएगा।

टनकुप्पा थानाध्यक्ष संजय कुमार फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली फतेहपुर एवं टनकुप्पा प्रखंड के सभी पंचायत में भ्रमण करेगी। तैयार थाना क्षेत्र के रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक पंचायत एवं गांव से होकर गुजरेगी। यह कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चलेगा। इससे पब्लिक एवं पुलिस के बीच दूरी मिटेगा। एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की जागरूकता आएगी।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

बाराचट्टी में सम्पन्न हुआ केसरवानी वैश्य सभा का कार्यकारिणी बैठक

गया/बाराचट्टी। जिला केसरवानी वैश्य सभा की कार्यकरिणी समिति की बैठक बजरंगी होटल बाराचट्टी में सम्पन्न हुआ।जिसमे कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमे सभा के मुख्य सचिव द्वारा आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय की स्थिति की समीक्षा किया गया तथा जहां संगठन कार्यरत नहीं है।

वहां संगठन बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला के पदाधिकारियों को संगठन जल्द से जल्द बनाने का आग्रह किया गया।इस बैठक में गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद केशरी, मुख्य सचिव रामजी प्रसाद केशरी, वरीय उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष पप्पू केशरी, नीरज केशरी, सतीश केशरी, सतीश प्रसाद केशरी उपस्थित रहे।

जिला सभा के कई प्रक्षेत्र के सचिव तथा कई क्षेत्र के संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी और जिला सभा के सदस्य भी उपस्थित रहे। पूरे गया जिला के हर प्रक्षेत्र के ग्राम सभा के अध्यक्ष और सचिव तथा पदाधिकारी उपस्थित हुये।इस कार्यकारणी बैठक संपन्न कराने के लिए बाराचट्टी केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष संजय प्रसाद केशरी तथा वहां के समस्त केसरवानी परिवार का पूरा सभा आभार व्यक्त करता है।

गया में गूंगी लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बीते 19 फरवरी को डोभी थाना क्षेत्र में एक गूंगी लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित की मां के आवेदन पर थाने में मामला को दर्ज किया गया था, जिसका कांड संख्या 192/23 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज की गई और कार्रवाई में 24 घंटे के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि संलिप्त अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डोभी थानाध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को शामिल करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया और करवाई में 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम के बाद वह अपने नानी नजरपुर गांव बाराचट्टी थाना क्षेत्र में जाकर रह रहा था। गुप्त सूचना पर कांड के गठित एसआईटी टीम द्वारा आरोपी नीतीश कुमार पिता बालेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने कानूनी स्तर पर उत्तर कार्रवाई की जा रही है पकड़ा गया अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

डोभी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला की घटनास्थल पर मौत

गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के साप्ताहिक बाजार गोविंदपुर नहर के समीप रविवार की शाम अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही गया। इस घटना के बाद बाजार वासियों ने बताया सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया जिससे 50 वर्षीय महिला की मौत मौके पर हो गई।

इस घटना के बाद बाजार वासियों ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को वाहन पर रखा। जिसके बाद पति करमौनी के भलुआ निवासी सरयू मांझी ने इलाज के लिए करमौनी ले गया। परंतु ग्रामीण चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना डोभी पुलिस प्रभारी थानाध्यक्ष सौरव कुमार को दी गई। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने मृत महिला के घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है।

इस घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया मृत महिला डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी, भलूआ निवासी सरयू मांझी की 50 वर्षीय पत्नी भगवनिया देवी है। प्रत्येक सप्ताहिक बाजार नहर पर मछली भून कर अपना जीवन यापन करती थी। बाजार समाप्त होने के बाद रविवार की शाम अपने घर जाने के लिए सड़क पर कर रही थी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शिक्षा के क्षेत्र से मानव को सर्वागीण विकास देता हैं : डॉ0 दीनानाथ

गया। मानपुर प्रखंड के शिखहर मोड मानपुर स्टेशन रोड में चाणक्य इंस्टिट्यूट का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। जगजीवन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 दीनानाथ, गया जिला प्राइवेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, मानपुर के उपप्रमुख धर्मेंद्र सिंह के हाथों भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जगजीवन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह अंग्रेजी विभाग के विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 दीनानाथ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से मानव को सर्वागीण विकास देता हैं। आज का जो उथल-पुथल का योग है उस पर अगर जीवन में सही मार्ग पर तलाशा किया जाए और सही तरीके से जीने का माध्यम है वह शिक्षा है। 

शिक्षा एक हमें अनुशासित बनाता है और कर्तव्यों को सही तरीके से निर्वहन करने का सीख भी देता है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जितने भी कार्य किए जाते हैं वह सराहनीय होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में चाणक्य इंस्टीट्यूट ने एक जागरूक करने का जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय पहल है। वही, इस मौके पर चाणक्य इंस्टिट्यूट के निदेशक सुशील कुमार सिन्हा ने कहां की चाणक्य इंस्टिट्यूट के दूसरे ब्रांच का आज शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को लिए पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से आया हूं और आसपास के लोगों को यहां पर एक माहौल में लाकर तैयारियां कर सकेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने 20 शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

गया/आमस। आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध लगातार करवाई करते हुए शराब भट्ठियों को ध्वस्त,शराब तस्करों की गिरफ्तारी करने की काम कर रही है।जिसके तहत आमस पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के मोरनिया जंगल में अवैध रूप से संचालित करीब 20 शराब भट्ठियों को ध्वस्त व 2000 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया और 60 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मोरनिया पहाड़ में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा कई शराब भट्ठी चलाई जा रही जिसे पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच 20 शराब भट्ठी ध्वस्त करते हुए 2000 लीटर जावा महुआ विनष्ट व 60 लीटर शराब शराब बरामद किया गया है।वहीं शराब धंधेबाज पहाड़ के फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस के मंझौलिया में शिव गुरु चर्चा एक आध्यात्मिक का किया गया आयोजन

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मंझौलिया के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों शिव शिष्यों ने भाग लिया। दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना।

एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय एवं दूसरे जिले के गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होना के लिए प्रेरित किया। मौके पर औरंगाबाद से आए शारदा सिंह,शिवपूजन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिव को अपने गुरु मानने जीवन बहुत तरकी होती है। गुरू साहब हरीन्द्रानंद जी ने हम लोगों को तीन सूत्री करने पर बल दिया गया जिसमे पहला दया मांगना, दूसरा चर्चा करना, तीसरा नमः शिवाय मंत्र से प्रणाम करना बताया है

और कहा गया शिव जगत गुरू है अर्थात संसार के जितने भी लोग है सभी उनके शिष्य हैं। हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। यदि हम उन्हें गुरू भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा। यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा। हमलोगों का पहला कार्य है। अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना। कार्यक्रम में मंच का संचालन शारदा सिंह ने किया। वहीं वक्ताओं शारदा सिंह, शिवपूजन सिंह, अर्जुन सिंह, जितेंद्र यादव रविंद्र सिंह, दुर्गा देवी, सोनी कुंती देवी, आशा देवी, पार्वती देवी, तारा देवी, पूनम देवी, सुकारी देवी सहित अन्य सिस्यो मौजूद थे।

रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार।

गया में हम पार्टी का गरीब संपर्क यात्रा, बोले मांझी- नए संसद भवन का नाम बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर के नाम पर रखा जाय

गया। हिन्दुस्तान ही नहीं पूरे संसार में डॉ. भीम राव अम्बेदकर की मूर्ति है। हर जगह उनको पूजा जाता है। वो एक विद्वान थे। उन्होंने जितनी किताबें लिखीं, उतनी किसी ने नहीं लिखीं ।साथ ही देश में उनपर सबसे ज्यादा किताबे लिखी गई इसी विद्वान ने हमारा संविधान भी लिखा। 

सुनने में आ रहा है कि दिल्ली में जो नया संसद भवन बन रहा हो वो अम्बेदकर के नाम पर न बनकर किसी और के नाम पर बनाया जा रहा है। यह हम अम्बेदकरवादियों के लिए किसी अपमान से कम नहीं है। हमारी मांग है कि बाबा साहब के नाम पर नए संसद भवन का नाम रखा जाय। ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (सेक्युलर) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान कहीं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (सेक्युलर) के गरीब संपर्क यात्रा के आठवें दिन की शुरुआत गया जिले के डुमरिया से हुई। इसके बाद जिले के विभिन्न जगहों जैसे- डुमरिया, इमामगंज, बांके बाजार, शेटघाटी और डोभी में सभा का आयोजन किया गया।

कॉमन स्कूलिंग सिस्टम व्यवस्था की वकालत की

इस दौरान श्री मांझी ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए और हम आज भी गरीब हैं। अगर यही स्थिति आगे भी रही तो अगले 75 सालों तक भी हम गरीब ही रहेंगे। इसलिए हम सेक्युलर सब गरीबों से अह्वान करता है कि सब पढ़ें सब बढ़ें। यही बाबा साहेब की इच्छा थी। उन्होंने एकबार फिर कॉमन स्कूलिंग सिस्टम व्यवस्था की वकालत की। सबको एक समान शिक्षा मिले।श्री मांझी ने कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति तभी सुधरेगी जब चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ेगा। मैं अगल 20-25 दिन और मुख्यमंत्री रहता को इस व्यवस्था को लागू कर देता।

भूमि सुधार के क्षेत्र में काम बाकी

भूमि सुधार के क्षेत्र में काम अभी बहुत बाकी है। गरीबों को जमीन का कब्जा दिलाया जाय, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। राज्य में छोटी बड़ी 300 सड़कें बनीं हैं और इतनी ही बनने के क्रम में हैं

बिहार में क्रांति आने वाली है

यात्रा के दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति -जनजाति विभाग के मंत्री और हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा कि हम गरीब शोषित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए निकले है। इसके लिए हम सब गरीबों को संगठित होना होगा। हम सेक्युलर यह संगठन बनाने का काम करेगा। आपलोग साथ आइये, हम आपकी आवाज बनेंगे। बिहार बदलाव की ओर बढ़ रहा है। बिहार में क्रांति आने वाली है। क्रांति तब आती है जब समाज का निचला तबका जग जाता है। उस दबे कुचले वर्ग के लोगों के आवाज देने निकली है यह गरीब संपर्क यात्रा। मौके पर पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, सिकंदरा विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, राजेश पांडेय उपस्थित थे.