जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में आज आकांक्षी जिला से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की
नवादा:- जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में आज आकांक्षी जिला से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिये कि आकांक्षी जिला से संबंधित सभी डाटा सही-सही हो और कार्य का स्तर गिरना कदापि नहीं चाहिए। नीति आयोग के स्वीकृति आदेश के आलोक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य करना सुनिश्चित करें।
श्री बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चयनित 28 स्कूलों में क्लास रूम आदि आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो दिनों के अन्दर डीपीआर बनाकर समिति के समक्ष उपस्थापित करें। इसके तहत विद्यालयों में चाहर दिवारी पर पेंटिंग, रिपेयरिंग, आधारभूत सुविधा, बिजली, पंखे, डस्टविन, स्मार्ट टीवी, अत्याधुनिक लाइब्ररी की सुविधा प्रदान करते हुए माॅडर्न स्कूल बनाया जायेगा। इस कार्य क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। सभी कार्याें की सतत् निगरानी करने के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि वित्त विभाग के नियमों का अनुपालन करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले के सभी 14 कस्तूरवा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध आकांक्षी जिले के निधि से किया जायेगा। इसके तहत लाईब्रेरी, खेल-कूद सामग्री, पेंटिंग आदि उपस्कर उपलब्ध कराया जायेगा।
नवादा शहर के मध्य में स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया जायेगा। इसके लिए भवन विभाग से डीपीआर बनवाने का निर्देश दिये। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रजौली स्थित अंधरवारी में जीविका दीदीयों के सहयोग से दालऔर मसाला का मिल स्थापित करायेंगे।
कौआकोल और सिरदला प्रखंड के 10-10 आॅगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केन्द्र बनाने के लिए चयन किया गया है। जिसकी निगरानी करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया।
आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री डीके चैधरी सिविल सर्जन, श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अवनीष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, श्री सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।
Feb 20 2023, 17:55