/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2023 का आयोजन कल से महाविद्यालय में Bhadohi
जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2023 का आयोजन कल से महाविद्यालय में


*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही।  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में कल दिनांक 21 फरवरी 2023 को दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम 2023 का उद्घाटन प्रातः 10 बजे पर होगा. प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2023 कार्यक्रम महाविद्यालय को आयोजित करने के लिए दिया गया है।

उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि डॉ सुधा पांडेय, प्राचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सेवापुरी, वाराणसी होंगी। कार्यक्रम में भदोही जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर्स और रेंजर्स टीम दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। रोवर्स प्रभारी डॉ रुस्तम अली और रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने बताया कि कल प्रातः 9:00 से पंजीकरण प्रारंभ हो जाएगा।

समागम के पहले दिन लघु नाटक, लोक गीत, लोक नृत्य, निबंध, क्विज, पोस्टर, प्राथमिक चिकित्सा, ट्रेनिंग रिकॉर्ड का मूल्यांकन, ऑब्जर्वेशन, मार्च पास्ट, कलर पार्टी और इको रेस्टोरेशन की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।

*विशेष शिविर के चतुर्थ दिन के कार्यक्रमों का आयोजन*


*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही।  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर का चौथा दिन नवाचार और विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर का प्रारंभ प्रार्थना, योग, और गीतों के माध्यम से किया गया. तत्पश्चात स्वयंसेवकों के दल ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह के नेतृत्व में गांव की नालियों और सड़कों को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।


स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण लोगों को नवाचार और विज्ञान के महत्व और दैनिक जीवन में उसके लाभ से जागरूक किया। बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जंतु विज्ञानी प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि विज्ञान और नवाचार से समाज की उन्नति का पथ प्रशस्त होता है। समाज में वैज्ञानिक और तार्किक दृष्टिकोण के प्रसार से हर क्षेत्र की उन्नति संभव होती है चाहे वह सेना हो, स्वास्थ्य हो, कृषि हो, व्यवसाय हो. विज्ञान और तकनीकी की मदद से कई प्रकार की समस्याओं का निराकरण हुआ है।


उन्होंने महान वैज्ञानिकों के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. नवाचार और विज्ञान से व्यक्तित्व विकास के साथ रोजगार का सृजन होता है जिससे आर्थिक मजबूती मिलती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सहयोग प्रेम, भाईचारा, नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ अन्य मानवीय गुणों में वृद्धि होती है जिसका लाभ हमें जीवन में मिलता है।स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा आदि में सदैव आगे बढ़कर समाज के लिए काम करना चाहिए. कार्यक्रम अधिकारियों ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया। नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह यादव ने सरकार द्वारा विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जारी सरकारी योजनाओं के विभिन्न स्रोतों से अवगत कराया और छात्राओं को स्वयं का काम स्वयं करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ माया यादव और डॉ गौतम गुप्ता ने विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए  महाविद्यालय में किए गए उपायों की चर्चा की। स्वयंसेवक कुमकुम, अर्चना, शिल्पा गुप्ता, काजल यादव, पायल दुबे, दिव्यांशु तिवारी एवं आदित्य प्रजापति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक प्रीति गौतम और आदित्य प्रजापति ने दिया।

ज्ञानपुर तहसील के कलनुआं के लेखपाल पर डीएम ने की कार्रवाई

*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। जनपद में सोमवार को तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां ज्ञानपुर तहसील में जनपद के डीएम, एसपी और सीडीओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी और सम्बन्धित विभाग के लोगों को मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया। ज्ञानपुर तहसील में शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर कलनुआं के लेखपाल मनोज सिंह को डीएम गौरांग राठी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए क्षेत्र से हटाकर तहसील कार्यालय से सम्बद्ध किया। सम्पूर्ण समाधान में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि लेखपाल को अपने नैतिक कार्यों पर विशेष ध्यान दें। क्योकि यह लेखपालों की नैतिक जिम्मेदारी है।


कहा कि कोटे का वितरण में अनियमतता तथा प्रधान के कार्यो पर भी ध्यान दी। किसी भी तरह किसी मामले में गलत सत्यापन न करें नही तो कुछ मामले में जेल जाने की नौबत आ सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के जमीनी प्रकरण पर विशेष ध्यान दें क्योकिं एक जगह बैठकर रिपोर्ट लगाना गलत कार्य है। परेशान व्यक्ति को किसी भी तरह की परेवानी न हो उसखा सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर निस्तारण करने वालो को सम्मानित किया जायेगा।


जबकि लापरवाही करने वालों पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सभी कार्यों का सही मूल्यांकन करें। कहा कि लेखपाल को गांव की हर शिकायत की स्थिति की जानकारी और अन्त्योदय कार्ड की स्थिति की जानकारी होना जरूरी है। किसी भी तरह की आनाकानी या गलत जानकारी पूरी तरह गलत है और ऐसे लोगों का सहयोग करने वादा भी गलत होता है। सूची पर सही पात्रों को लाभ मिलना जरूरी है। किसी गलत व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नही मिलना चाहिए।


एक बात यह भी है कि सभी रिपोर्ट पर आख्या के साथ साथ फोटोग्राफ जरूरी है।डीएम ने कहा कि महिने के अंत में शिकायत ज्यादा आती है इसलिए ऐसी शिकायतों को निस्तारण करें। क्योकि जिसके क्षेत्र में शिकायते ज्यादा रहती है उससे सिद्ध होता है कि वह लापरवाही करता है, लापरवाही करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा। भदोही के मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि  जमीनी स्तर पर निस्तारण सही ढंग से नहीं आ रही है।


गंभीरता से मामले का निस्तारण करें। आईजीआरेस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। भदोही के पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार ने कहा कि राजस्व और पुलिस टीम मौके पर जाकर मामले की जांच करके आख्या दें।


कहा कि आख्या पूरी तरह पारदर्शी होना जरूरी है। यथास्थिति का पूरी डिटेल जरूरी है। साथ में फोटो लगाना जरूरी है। दोनो पक्ष साथ-साथ जाये। जो भी शिकायत कई विभागों से जुडी हो उस प्रकरण को थाना अथवा तहसील दिवस में अवश्य रखें। निस्तारण का फीडबैक जरूरी है।

शिकायत सही होने पर समाधान जरूरी है। किसी को अपनी समस्या को लेकर दर दर भटकना न पड़े। अपने निस्तारण की गुणवत्ता को ध्यान रखना जरूरी है। किसी भी तरह फरियादियों के साथ अन्याय नही होना चाहिए।

पुलिस टीमों द्वारा बैंक व उसके आसपास की गई चेकिंग


*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही।  जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व  राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।


अभियान के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र व थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक/पोस्ट ऑफिस/ ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/ सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों  की सघन चेकिंग की गई।


चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नही। शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग किया जा रहा है। दौरान चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

घोर लापरवाही: आर‌ओ प्लांट खराब , मरीज परेशान


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला अस्पताल ज्ञानपुर में पेयजल के माकूल इंतजाम नहीं है। इसके कारण मरीजों व तीमारदारों को मुसीबत से दो चार होना पड़ रहा है। आगामी दिनों में समस्या और भी विकट होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में समस्या समाधान की मांग लोगों ने की है। बता दें कि नगर स्थित जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज व तीमारदार पहुंचते हैं। जिसमें गांव से आने वालों की तादाद अधिक होती है।

अस्पताल में आरो प्लांट लगवाया गया था ताकि शीतल पानी सभी को मिल सके। क‌ई महीनों से वह खराब पड़ा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से उसकी सुधि नहीं ली जा रही है। ठंड का मौसम अब समाप्ति की ओर है। आगामी दिनों में सूर्य की किरणें बेहाल करने का काम करेंगी। बाध्य होकर मरीज व तीमारदारों दुकानों पर अपनी जेब ढीली करेंगे। जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग लोगों ने की है। कहा कि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आगे दिक्कतें अधिक होंगी खासकर महिला मरीजों को।

*महाशिवरात्री पर सुरक्षा व्यवस्था की एसपी ने खुद संभाली कमान, मंदिर/शिवालयों में भ्रमण कर लिया जायजा*


भदोही- महाशिवरात्रि को देखतते हुए सभी शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। धार्मिक स्थलों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी मंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा स्वयं प्रातः से विभिन्न मंदिर/शिवालयों- हरिहरनाथ मंदिर कस्बा ज्ञानपुर, बड़े शिव मंदिर व सेमराधनाथ धाम मंदिर का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को मंदिरों में आए शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जनपद के सभी शिवालयों में शिवभक्तों द्वारा शांति व परंपरागत ढंग से जलाभिषेक किया जा रहा है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु भदोही पुलिस प्रतिबद्ध है। सभी से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जा रही है।

*राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दूसरा दिन स्वास्थ्य और योग दिवस के रूप में मनाया गया. शिविर का प्रारंभ प्रार्थना, योग, और गीतों के माध्यम से किया गया. तत्पश्चात स्वयंसेवकों के दल ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह के नेतृत्व में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और ग्रामीण लोगों को जागरूक किया.

बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्नेह लता श्रीवास्तव प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ मंडल भदोही और संचालिका संस्कारशाला उपस्थित थी. उन्होंने स्वयंसेवकों को योग और प्राणायाम से जुड़े कई सारे प्राणायाम और योगासन जैसे भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया और बताया कि सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण योगासन है. कुंभक, प्राणायाम और पर्वतासन दिमाग को तेज बनाने के लिए तथा दिमाग को शांत करने के लिए ध्यान का भी अभ्यास कराया. स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा आदि में सदैव आगे बढ़कर समाज के लिए काम करने का आह्वान किया.

मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता और कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया. मुख्य शास्ता ने छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर कार्यक्षमता में वृद्धि हो जाती है. मन प्रसन्न रहता है और तनाव से व्यक्ति दूर रहता है उन्होंने करो योग रहो निरोग और योग को अपनाना है, समाज को स्वस्थ बनाना है का नारा भी दिया. स्वयंसेवकों ने योग से संबंधित रंगोली बनाया तथा पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई. सरस्वती वंदना अंजलि, निकिता, आकांक्षा, स्वागत गीत रिजका ने और एग्जिमा खान, दिव्यांशु तिवारी, स्नेहा केसरी, संजना दुबे, सुंदरम दुबे आदित्य प्रजापति, सोनी, नेहा मिश्रा आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन दीया पाठक तथा स्नेहा केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांशु तिवारी ने दिया.

*शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष, भक्ति में डूबे शिवभक्त* रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव


भदोही- भदोही के ज्ञानपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को शिवालयों और मंदिरों के बाहर शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही। सुबह सबसे पहले रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद शिवभक्तों ने विधि-विधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शिव से मनवांछित फल की कामना की।

जिले के ज्ञानपुर स्थित सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ महादेव, गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर और सेमराध स्थित सेमराधनाथ धाम समेत अन्य सभी मंदिरों में प्रात: रुद्राभिषेक किया गया। भोर में बाबा की आरती के बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए है। जिसके बाद मंदिरों में लोग जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाइन में लगे दिखे। वही कांवरियों की लंबी कतार दिखी।महिलाओं के साथ युवतियां और युवक बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए। चारों तरफ हर-हर महादेव का गूंज सुनाई दी।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने पर संकटों से मुक्ति मिलने और मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे देश के शिव भक्त भक्ति में सराबोर रहते हैं। मंदिरों पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम देखे गए।

रक्तदान से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं : डाॅ पीएन डोंगर


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। केएनपीजी काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दस छात्र- छात्राओं ने रक्तदान कर आगे भी ऐसे पुनीत कार्य करने का भरोसा दिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगर ने किया।

इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता है। इस मौके पर रंजना चौहान, नितेश कुमार, आस्था पांडेय , शिवम सिंह, अमन राय , हरिमगंल, शिव कुमार , हरिकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त निर्देश के क्रम में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई तथा बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया।

एण्टी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही सभी बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि सभी थानो में महिलाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा।

सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।