*रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव:आज आयेंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय,अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए करेंगे प्रचार*
रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार काे रांची पहुंचेंगे और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही सड़क मार्ग द्वारा सीधे रामगढ़ रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि वे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 2.00 बजे दिन में जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
दूसरे दिन मंगलवार काे दोपहर 12.30 बजे पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन चितरपुर प्रखंड में दिन में 1.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। उसी दिन गोला में शाम 3.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद अंतिम कार्यक्रम दुलमी में शाम 5 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 21 फरवरी को शाम 6 बजे अविनाश पांडे रांची लौट जाएंगे।
Feb 20 2023, 08:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.7k