भाकपा माले के महाधिवेशन में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, कहा-मेरे सुझाव को अगर कांग्रेस मान ले तो भाजपा 100 के नीचे आ जाएगी
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता के लिए बहुत सारी पार्टियां तैयार बैठी हैं। कांग्रेस को भी जल्द इस पर फैसला लेना चाहिए। हमलोग इंतजार कर रहे हैं कि कांग्रेस बुलाये और विपक्षी एकजुटता के लिए बात करे, ताकि आगे की रणनीति तैयार हो। मुख्यमंत्री शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित भाकपा (माले) के 11 वें महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।
मंच पर मौजूद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि विपक्षी एकता के मुद्दे पर हम सब तैयार हैं। अब निर्णय कांग्रेस को करना है।
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुख्यमंत्री ने कहा कि आप यहां आये हुए हैं, आपही के माध्यम से आपकी पार्टी के नेतृत्व को हम अनुरोध करेंगे कि जल्द-से-जल्द फैसला कर लीजिए। हमलोगों को बुलाकर बात कर लीजिए कि कहां-कहां किनके-किनके साथ एकजुट होकर अगला चुनाव लड़ना है। जिस दिन फैसला कर लीजिएगा, उसी दिन हमसबलोग एकजुट हो जाएंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जान लीजिए भाजपा से मुक्ति हो जाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुखातिब होकर कहा कि विपक्षी एकता को लेकर जो आप चाहते हैं, कांग्रेस भी वही चाहती है। आपके प्रस्ताव को जल्द-से-जल्द स्वीकार करके इसकी घोषणा होनी चाहिए। इससे देश का पूरा माहौल बदल जाएगा। वहीं, भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भी आह्वान किया कि कांग्रेस समेत वामपंथी और समाजवादी शक्तियों को एक होना होगा।
Feb 19 2023, 09:57