प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम नीतीश कुमार ने किया यह बड़ा एलान
डेस्क : बिहार के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके लिए बड़ा एलान किया है। सीएम ने घोषणा किया खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियो को सीधी नौकरी दी जाएगी। आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी देंगे।
दरअसल राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजैम) का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। बिहार में पहली बार हो रहे निडजैम का आगाज एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के झंडोत्तोलन के संग हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ध्वज को फहराया। जन गण मन की धुन सेना के बैंड ने बजानी शुरू की तो स्टेडियम के कोने कोने में बैठे खिलाड़ी व खेल प्रेमी तिरंगे के सम्मान में उठ खड़े हुए। उद्घाटन सत्र में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि इतनी बेहतर व्यवस्था से प्रतियोगिता नई ऊंचाई पर जाएगी। मौके पर मशहूर एथलीट बहादुर सिंह, कला संस्कृति युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, खेल निदेशक पंकज राज, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर सीएम ने घोषणा किया खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियो को सीधी नौकरी दी जाएगी। आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी देंगे। खिलाड़ियों को उन्होंने कहा कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ।
उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि बिहार में पहली बार राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी स्तर पर प्रतिभा खोज अभियान है। भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने का यह जरिया है। अब राज्य सरकार की तरफ से ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी।
सीएम ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से 6000 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं, जिसमें बिहार के भी 600 खिलाड़ी हैं। बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। हमलोग चाहते हैं कि स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। बिहार में वर्ष 2012 से लेकर अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। अभी ग्रेड-3 में नौकरी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। 221 स्टेडियम बनकर तैयार हो गये हैं, बाकी पर काम जारी है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में जल्द-से-जल्द स्टेडियम का निर्माण करा दें। राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विदेशों से भी प्रशिक्षकों को बुलाया जा रहा है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। अब-तक 226 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है।
Feb 17 2023, 10:03