आमस प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया गया। बताया जाता है की हिंदू मान्यता के अनुसार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की तेरस तिथि को प्रभु भोले नाथ के पार्वती माता का वरण किया था तब से इस दिन महाशिवरात्रि पर्व त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
इसी कड़ी में आमस प्रखंड में जहां जहां भोलेनाथ का दरबार सजा था और वहां दिन भर भक्तो का तांता लगा रहा ।कोई जल से अभिषेक कर रहा था।तो कोई दूध व शहद से सभी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भक्ति में लीन दिखाई दिए। बच्चो ने भी भोले भंडारी को रिझान में कोई कसर नहीं छोड़ी और वे भी खासे उत्साहित होकर शिवलिंग के ऊपर बेल पत्र अर्पित करते हुए दिखाई दिए ।
शाम में निकली गई भोले बाबा की बाराती
दिन भर मंदिर और गलियारे में हर हर महादेव के नारे गुंजायमान रहें और भक्त थाल में दिए बेलपत्र , धतूरा, अगरबती, नारियल, दूध दही, फल लेकर मंदिर की ओर जाते हुए दिखाई दिए। वहीं, शाम को बुधौल के छोटकी चिलमी शिव मंदिर के प्रगम से भोले बाबा की बराती निकली गई, जो बुधौल बाजार होते हुए पुनः मंदिर में जाकर समाप्ति हुई। उसके बाद मंदिर के प्रगण में भंडारा का कार्य किया गया, जिसमे सैकड़ों लोग ने प्रसाद प्राप्त किया।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया गया। बताया जाता है की हिंदू मान्यता के अनुसार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की तेरस तिथि को प्रभु भोले नाथ के पार्वती माता का वरण किया था तब से इस दिन महाशिवरात्रि पर्व त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के रानी चक गांव के पास शनिवार की अहले सुबह को झारखंड के हंटरगंज की पुलिस एवं डोभी थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। अवैध कोयला को ईट भट्ठे में ले जाने की आशंका जताई जा रही है।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के अरगा गांव के पास से मारुति पर लोड कर तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा शराब को पुलिस बरामद किया। चालक पुलिस आने की सूचना पाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
गया/टनकुप्पा। आरपीएफ कोडरमा पोस्ट द्वारा टनकुप्पा स्टेशन सहित आस पास के गांव में शुक्रवार को गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान सहायक उपनिरीक्षक बी एन यादव, आरक्षी आनंद कुमार, आरक्षी मंजेश दास के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत उपस्थित यात्री एवं गांव वालों को बताया गया जो लोग लकड़ी की ढूलाई जलावन के लिए
गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में आज महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भगवान शिव की उपासना में इस दिन व्रत करने की मान्यता होती है। मोहनपुर प्रखंड स्थित गंभीरा में झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया।
गया। रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पीरामल फाउंडेशन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रीड अलोंग एप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य के भावी शिक्षक के तौर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.एड. एवं डी.एल.एड. के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच रीड अलोंग एप को उपयोग कर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भाषा शिक्षण संबंधी अधिगम सामग्री जो कि गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है की सहायता से भाषा शिक्षण पर विशेष बल देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

गया/बेलागंज। बेलागंज थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में धीरेंद्र कुमार ने योगदान दिया। जहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया।
गया/बाराचट्टी। महाशिवरात्रि पर्व के ठीक एक दिन पहले यानि 17 फरवरी को बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीबी पेसरा पंचायत के बेला गांव में श्री गणेश भगवान का मूर्ति अनावरण एवं प्राण-प्रतिष्ठा हेतु पूजा कार्य वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हुआ। पूरे प्रखंड साल भर के बाद यह अवसर आता है।जब शिवरात्रि से दो दिन पहले ही सभी शिव मंदिरो में साफ-सफाई के साथ साज-सज्जा की जाती है।
Feb 18 2023, 21:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
61.6k