गया में महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन जगहों से जुलूस व बारात निकालेगी, आयोजनकर्ता के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक
गया। शहर के सदर अनुमंडल कार्यालय में महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ बैठक की गई।
बैठक में महाशिवरात्रि पर्व सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। आयोजन कर्ताओं के तरफ से बताया गया कि गया शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर मुख्य रूप से तीन जगहों से जुलूस बारात निकाले जाने की परंपरा है। इसमें पिता महेश्वर, महादेव घाट एवं अक्षय वट से महाशिवरात्रि की बारात निकलेगी एवं महाशिवरात्रि के जुलूस एवं बारात जो विभिन्न जगहों से निकलेगी वह कोइरीबाड़ी, राजेंद्र आश्रम एवं नवागढ़ी में जाकर खत्म हो जाएगी।
रात में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह कोइरीबाडी, राजेंद्र आश्रम, नवागढ़ी एवम पातालेश्वर महादेव रामशिला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस/बारात के मार्गो में तथा शिव विवाह आयोजन स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह अपने कार्यक्रम में वॉलिंटियर को रखें ताकि अनुशासित ढंग से जुलूस एवं विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। शहर के सदर अनुमंडल कार्यालय में महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ बैठक की गई।

गया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ताहीन तथा बदहाल स्थिति पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करती है। बिहार के राज्य विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र में विलंब,अकादमिक अव्यवस्थाओं तथा अकादमिक व वित्तीय भष्ट्राचार से स्थिति बद से बदहाल हो चुका है और इस कारण राज्य का युवा अपने भविष्य को लेकर अत्यन्त आशंकित एवं चिन्तित है।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत मसूरिवार के एक झोला छाप डॉक्टर के द्वारा गलत तरीके से इलाज करने के कारण एक बच्ची विकलांगता के शिकार हो गई है।जिसके परिजनों ने आमस थाना पहुंच डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
गया। गया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग को रोकथाम को लेकर लगातार करवाई की जा रही है। इसी दौरान गुप्त सूचना पर चंदौती थाना की पुलिस द्वारा बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
गया। बिहार के गया में पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए 850 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को दबोचा है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरोध सघन छापामारी अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आमस थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर गांजा बेचा जा रहा है.
गया/डोभी। डोभी ठाकुरवाड़ी से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक भव्य रथ के ऊपर विराजमान होकर श्रीचैतन्य महाप्रभु और श्री नित्यानंद प्रभु पुरे डोभी शहर में भ्रमण किये। इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद जी को भी रथ के ऊपर स्थापित किया गया था।
गया। गया पुलिस ने अवैध शराब के विशेष छापामारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर 78 बोतल दो ब्रांड की कैन बियर के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
गया/गुरुआ। गुरुआ बाजार के भुरहा गल्ली का एक 23 वर्षीय युवक की मौत गुरुवार को ट्रेन से कट कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर एवं मुहल्ला में हाहाकार मच गई।
Feb 17 2023, 22:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.7k