नवादा:- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 आज चैथे दिन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हुई सम्पन्न ।
श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते हुए और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।
आज पहली पाली में अंग्रेजी विषय में 20433 परीक्षार्थियों में से 20054 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 379 रही। पहली पाली में कदाचार के आरोप में प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल नवादा से 01 फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया जो दूसरे के बदले में परीक्षा दे रही थी।
द्वितीय पाली में अंग्रजी विषय की परीक्षा हुई जिसमें 18753 परीक्षार्थियों में से 18468 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 285 रही।
द्वितीय पाली में दयाल पब्लिक स्कूल माधो विगहा के केन्द्राधीक्षक के द्वारा बताया गया कि एक छात्रा के पेट में अधिक दर्द हो रहा है। नियंत्रण कक्ष में सूचना मिलने पर अविलम्ब चिकित्सक टीम को परीक्षा केन्द्र पर भेजा गया एवं उस छात्रा को नवादा सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
डीपीआरओ ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए।
सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है। दिनांक 20 फरवरी 2023 को दोनों पालियों में मातृभाषा (हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया किजिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कृत संकल्पित है और सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
दोनों पालियों में परीक्षा कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराया गया। डीपीआरओ नवादा।
Feb 17 2023, 20:32