/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz महिला चोरों ने बस पर चढ़ते महिला का पर्स किया पार lucknow
महिला चोरों ने बस पर चढ़ते महिला का पर्स किया पार




लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित नहर अवध चौराहे पर घूम रही बेखौफ महिला चोरों ने बस पर चढ रही महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गई । जानकारी होने पर पीडिता ने अपने बेटे संग स्थानीय थाने में लिखित शिकायत करी है ।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित 4 / 78 बसन्त कुंज के रहने वाले शुभम राजपाल ने बताया कि वह बीते 5 फरवरी को अपने माता पिता के साथ कानपुर जाने के लिये निकला था। उस दौरान नहर अवध चौराहे पर कानपुर की ओर जाने वाली बस में अपने माता पिता के साथ रेड लाईट अवध चौराहे पर रुकी बस पर चढ़ते समय  दो संदिग्ध महिलाओं ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी माता का ध्यान भटका पर्स चोरी कर फरार हो गयीं।

जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पहुचकर पुलिस से लिखित शिकायत करी है । पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर घटना में शामिल महिला चोरों की तलाश की जा रही है।
विवाहिता को पति, सास, ससुर, देवर ने प्रताड़ित करने के साथ दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज



लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति सास ससुर देवर ने प्रताड़ित करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी है । वही पीडिता ने पुलिस से अपने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। वही पीडि़ता ने पुलिस द्वारा ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अपनी बेटी संग आत्मदाह करने की बात कही है।वही पुलिस पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने  गाली गलौज , मारपीट,धमकी समेत दहेज अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।

आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित दि्तीए 29 सी मुनवर बारा रेलवे कालोनी आनन्द नगर में रहने वाली विवाहिता रीना यादव पत्नी अभिषेक यादव के मुताबिक उसका विवाह बीते 17 फरवरी 2016 को अभिषेकयादव के साथ हुआ था और उसके विवाह के सात वर्ष हो चुके हैं। उसकी एक पुत्री है। आरोप है कि उसकी शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों पति अभिषेक यादव , देवर विजय यादव, ससुर सुरेन्द्र कुमार यादव सास ऊषा देवी उसे  दहेज के लिए लड़ाई झगड़ा करने के साथ प्रताड़ित करने के साथ मानसिक और शारीरिक तौर से परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे और घर से निकालने के लिये मुझे धमकी देते है ।

पीडि़ता का कहना है कि उसके ससुरालियों ने उसके पति से तलाक कराने की बात कहते हुए उसके पति की शादी अन्य जगह कराना चाहते हैं और बेटी को बोलते है कोर्ट से ले लेने के साथ उसके माइके वालों को  झूठा मुकदमा में फसाने की धमकी आए दिन देते हैं  । वही बीते 14 फरवरी 23 को सास ससुर देवर पति ने जान से मारने की कोशिश करते हुए मार पीट किया था ।

घटना की जानकारी पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ पति सास ससुर देवर के खिलाफ प्रताड़ित करने के साथ दी जान से मारने की धमकीधमकी देने की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में करी है । वही पीडिता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करके अपनी और अपनी बेटी की जिन्दगी खत्म कर देगी । पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की शिकायत पर गाली गलौज मारपीट, धमकी समेत दहेज अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।

पर्यटन विभाग की उप निदेशक वाराणसी प्रीति श्रीवास्तव के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही



लखनऊ। उप निदेशक पर्यटन वाराणसी प्रीति श्रीवास्तव ने शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता एवं शिथिलता बरतने के कारण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 में निहित व्यवस्था के तहत उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करते हुए निदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश को पदेन जांच अधिकारी नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के समक्ष स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा प्रीति श्रीवास्तव उप निदेशक पर्यटन एवं कीर्तिमान पर्यटन सूचना अधिकारी वाराणसी की अपने दायित्वों के निर्वहन में रूचि न लेने तथा एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण करने के कारण वाराणसी के पर्यटन विकास कार्यों पर विपरित प्रभाव पड़ा एवं विभाग की छवि धूमिल हुई। इसके अलावा देव दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में वित्तीय अनियमितता, बरतने, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रण न देने के अलावा जन-प्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा करने तथा प्रोटोकॉल के विपरीत कार्य किये जाने की शिकायत की गयी थी।

इसके अतिरिक्त इन दोनों अधिकारियों में आपसी सामंजस्य नहीं था, जिससे देव दीपावली कार्यक्रम के आयोजन में असुविधाएं उत्पन्न हुई। जिसके कारण आयुक्त वाराणसी मण्डल को कार्यक्रम के आयोजन के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। कार्यक्रम के आयोजन में वीआईपी अतिथियों एवं मंत्री, विधायकों, जन-प्रतिनिधियों के लिए भी अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं की गयी, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई। इस प्रकार प्रीति श्रीवास्तव के इस कृत्य से शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित होती है। इसके लिए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने का निर्णय लिया गया है।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों एवं असहायों के लिये की जा रही सेवा, सच्ची सेवा हैंः उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक


लखनऊ। ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए शुक्रवार को एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आरोग्य मेला का आयोजन नेहरू नगर पार्क, लखनऊ में किया गया, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया। शिविर में मनोज कुमार राय एडवोकेट, प्रदीप शर्मा, अमन द्विवेदी, ललित, पंकज तिवारी एवं ट्रस्ट परिवार के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।

सभी चिकित्सकों को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं राजीव मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 2169 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। मेले में केजीएमसी, पीजीआई के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले में जिसमें गैस्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ दीपक अग्रवाल द्वारा लोगों को गैस्ट्रो जैसी बीमारी के बारे में जानकारी एवं उपचार बताया गया। इसके साथ ही डाॅ. शालिनी गुप्ता द्वारा महिलाओं में हो रही कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं स्त्री रोग के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें उपचार के लिये बताया गया।

स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी की जिसमे महिलाओं में होने वाले बीमारियों कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार, महिलाओं में 5 साल में एक बार जांच आदि को जरूरी बताया स्वास्थ्य मेले में डाॅक्टरो ने जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया मेले में 500 कंबल 10 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 10 बैसाखी एवं महिलाओं को सैनेटरी किट वितरित की गई। स्वास्थ्य मेलें में हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिये उपस्थित रहें। यह जानकारी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा द्वारा दी गई।

विधानसभा में अगल-बगल बैठेंगे अखिलेश और शिवपाल


लखनऊ । विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव अगल-बगल बैठेंगे। शिवपाल की सीट बदलने के लिए मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद बैठते थे। शिवपाल सिंह यादव की सीट दूसरी पंक्ति में विधायक रविदास मेहरोत्रा के बगल में थी। इसी पंक्ति में आजम खां को भी सीट अलॉट थी। अब आजम खां सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में उनकी सीट पर अवधेश प्रसाद बैठेंगे। अवधेश प्रसाद की सीट पर शिवपाल सिंह यादव बैठेंगे।

आठ पीपीएस अफसरों का तबादला, गोंडा के मंडलाधिकारी को भेजा बाराबंकी


लखनऊ । डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को आठ पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गोण्डा में मंडलाधिकारी जटाशंकर मिश्रा को बाराबंकी भेजा गया है। उनकी जगह सुल्तानपुर में तैनात राधेश्याम शर्मा को भेजा गया है। आजमगढ़ में तैनात सौम्या सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। श्याम बहादुर सिंह को गाजीपुर से एसीओ बरेली सेक्टर भेजा गया है।

कुंवर प्रभात सिंह को बलरामपुर से जीआरपी वाराणसी और मोहम्मद असगर को एसीओ बरेली से भर्ती बोर्ड भेजा गया है। मैनपुरी में तैनात अशोक कुमार तृतीय को गोरखपुर का मंडलाधिकारी बनाया गया है। पावर कार्पोरेशन में तैनात अखिलेश कुमार सिंह को वाराणसी में ही मंडलाधिकारी बना दिया गया है।

प्राइवेट अस्पतालों में अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगी फ्री में सुविधा, डिप्टी सीएम ने सभी सीएम को दिये निर्देश


लखनऊ । गर्भवती महिलाओं को उनके घर के निकट अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवसों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच करायी जाए। इसके लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से करार करें ताकि पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की ई-वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड जांच हो सके। यह निर्देश गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के सीएमओ को दिये।

उन्होंने कहा कि यूपी में रेडियोलॉजी विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। नये डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भी डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रोगियों की भीड़ चिकित्सालयों में लगातार बढ़ रही है। इसकी बड़ी वजह डॉक्टर और उपचार की व्यवस्थाओं पर बढ़ता भरोसा है।

अप्रैल महीने में निकाय चुनाव प्रस्तावित मानकर भाजपा ने शुरू की चुनाव की तैयारियां



लखनऊ । भाजपा ने आगामी अप्रैल महीने में निकाय चुनाव प्रस्तावित मानकर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने 98 संगठनात्मक जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को प्रदेश पदाधिकारियों को बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्रों तक में चुनाव की तैयारी का एजेंडा सौंपा है।


फरवरी, मार्च में प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रसारण कराया जाएगा। सफाई की समस्या के समाधान के लिए पार्टी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जनता को जोड़ने के लिए वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। पार्टी अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों के जरिये भी जनता के बीच पहुंचकर मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और निकायों में बीते पांच वर्ष में हुए कार्य को बताएगी।

धूमधाम से मनाया गया गन्ना अनुसंधान संस्थान का 72वां स्थापना दिवस



लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान का बहत्तरवां  स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ सफतला पूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थान प्रत्येक वर्ष सोलह फरवरी को अपने स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करता है। संस्थान परिसर में आयोजित इस समारोह में कृषि क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदा सरकार के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने शिरकत की।


कार्यक्रम के शुरूआत में संस्थान के निदेशक डॉ रासप्पा विश्वनाथन ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए संस्थान की शोध उपलब्धियों एवं कार्य-कलापों का विवरण बताया और गत वर्ष संस्थान द्वारा गन्ना शोध एवं विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की। समारोह के मुख्य अतिथि संजय आर भूसरेड्डी ने संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के गन्ना किसानों एवं चीनी उद्योग के लिए संस्थान द्वारा किए गए शोध एवं विकास प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने वैज्ञानिकों से अनुभवसिद्ध एवं प्रयोगसिद्ध अनुसंधान करने का आह्वान करते हुए किसान-केन्द्रित तथा चीनी उद्योग-केन्द्रित शोध करने पर ज़ोर दिया।वैज्ञानिकों से जलवायु परिवर्तन का गन्ने की उपज पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की नजर से शोध की उचित रणनीति विकसित करने पर भी बल दिया।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुशील सोलोमन ने भी गन्ना खेती के क्षेत्र में मिली सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी तथा वैज्ञानिकों से ड्रोन प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकी के अपनाने,पेड़ी फसल की उपज बढ़ाने तथा जीनोमिक्स पर शोध करने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ आरके सिंह, सहायक महानिदेशक (व्यावसायक फसलें), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने संस्थान द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने डॉ बक्शी राम, पूर्व निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान कोयम्बटूर को भारत सरकार द्वारा पदम श्री से सम्मानित किए जाने को सभी गन्ना वैज्ञानिकों के लिए सम्मान का विषय बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि ने उतकृष्ट सेवाएं देने वाले वैज्ञानिकों,अधिकारियों एवं विभिन्न सेवाओं में श्रेष्ठ कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर ‘शुगरकेन मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज इन इंडिया”  नामक पुस्तक,संस्थान की राजभाषा पत्रिका ‘इक्षु’ के नवीनतम अंक तथा ‘केवीके' आईसीएआर-आईआईएसआर, लखनऊ एट अ ग्लान्स’ नामक फोल्डर का भी विमोचन किया गया।संस्थान के सभी वर्गों के लिए रंगोली, चित्रकला, गुब्बारों की प्रतियोगिता, म्यूजिकल कॉर्नर  एवं रस्साकशी जैसी विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की डॉ अनीता सावनानी ने किया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं आयोजन सचिव डॉ अजय कुमार साह ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

अनुदानित योजनाओं में बैंकों से प्रोत्साहन मिलना ही चाहिएः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य नई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- 2023 का क्रियान्वयन  तेजी के साथ किये  जाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को  दिए हैं। कहा किनयी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- में किसानों, व्यापारियों व उद्यमियों को प्रदत्त  व प्राविधानित की गयी सभी सुविधाएं  उपलब्ध कराने में पूरी तत्परता बरती जाए। केशव प्रसाद मौर्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- 2023 के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आज विधान भवन के कक्ष संख्या- 80 में  आयोजित  महत्वपूर्ण बैठक   की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग  नीति के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश  देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागों  द्वारा समन्वय बनाकर बेहतर तरीके से इसे क्रियान्वित किया जाए जिससे किसानों   व्यापारियों तथा उद्यमियों को नयी नीति  का भरपूर लाभ  मिल सके। उन्होंने कृषि, राजस्व, मंडी ,वित्त  व आवास विभाग   के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि नीति के क्रियान्वयन में जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ,उनका अनुपालन अति शीघ्र सुनिश्चित किया जाए,जो भी औपचारिकताएं पूर्ण करनी हो ,वह अतिशीघ्र पूरी की जांय।कहा कि स्टेट लेवल व जिला स्तर पर बैकर्स की बैठकें अति शीघ्र आयोजित करायी जांय।अनुदानित  योजनाओं में उद्यमियों, किसानों व व्यापारियों को बैंकों से प्रोत्साहन  हर हाल में मिलना ही चाहिए।

बताया कि राज्य में नई खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना से सम्बन्ध संयंत्र, मशीनीकरण एवं तकनीकी सिविल कार्यों पर किये गये व्यय का 35 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी अधिकतम 05 करोड़ तक प्रदान की जायेगी।खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के विस्तार, आधुनिकीकरण / उन्नयन के लिए यह धनराशि 01करोड़ तक प्रदान की जायेगी।  रीफर वाहनों और मोबाइल प्री-कूलिंग वैन की खरीद के लिए बैंक से लिये गये ऋण पर अर्जित ब्याज के लिए व्याज उपादान प्रतिपूर्ति अधिकतम रू0 - 50.00 लाख 05 वर्षों की अवधि के लिए प्रदान की जायेगी।खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के लिए मंडी शुल्क एवं उपकर के लिए पूर्ण रूप से छूट होगी। 

स्टाट-अप को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि मूल्य श्रृंखला विकास, आच्छादन/उत्पादन/उत्पादकता के आंकलन और साक्ष्य आधारित निर्णय के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग हेतु प्रत्येक परियोजना रू0-05 करोड़ से अधिकतम सीमा तक स्वीकृत की जायेगी। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए क्रय की गयी भूमि को शत प्रतिशत स्टाम्प शुल्क में छूट प्रदान की जायेगी।प्रसंस्करण इकाईयों को सीधे भेजे जाने वाले कृषि उत्पाद के लिए मंडी शुल्क और उपकर में छूट प्रदान की जायेगी।

बाहरी विकास शुल्क में आवास विकास विभाग की सहमति के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।भूमि उपयोग का रूपान्तरण आवास विकास के अभिमत के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।  परियोजना स्थल में आने वाले सरकारी भूमि की विनिमय के लिए सर्किल रेट के 25प्रतिशत धनराशि देने की आवश्यकता खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी को नहीं होगी। गैर-कृषि उपयोग घोषण के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु सर्किल रेट पर मूल्य का 2 प्रतिशत शुल्क माफ किया जायेगा।12.5 एकड़ से अधिक भूमि खरीदने हेतु राजस्व विभाग की वर्तमान प्रक्रिया में खरीदे जाने वाले प्लाट नम्बरों का उल्लेख करने के लिए कहा जाता है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए इस प्रक्रिया में ग्राम के नाम का उल्लेख पर्याप्त होगा, प्लाट का नम्बर उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं होगी।

बैठक में  वित्त मंत्री  सुरेश खन्ना ने  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- के बेहतर क्रियान्वयन हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह,अपर  मुख्य सचिव कृषि, देवेश चतुर्वेदी,  सचिव वित्त एस एम एस रिजवी, सचिव आई आई डी अभिषेक प्रकाश, सचिव आवास  रणवीर प्रसाद, विशेष सचिव  उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण योगेश कुमार, विशेष सचिव अनुराग पटेल ,मण्डी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।