डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
भदोही। आज से शुरू हुए उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष-2023 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन सुचितापूर्ण व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कन्ट्रोल रूम में जाकर मानीटरिंग सेल से परीक्षाओं का अवलोकन किया।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने द्वितीय पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक बी भारती व जोनल मजिस्ट्रेट /उप जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानपुर अश्वनी कुमार पाण्डेय के साथ इन्द्रावती इण्टर कालेज गिरधरपुर में औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक सुजाता यादव के साथ विद्यालय में बने कन्ट्रोल रूम में जाकर संचालित परीक्षा का अवलोकन करते हुए सीटिंग प्लान के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र/छात्राओं से पूछताछ, एडमिट कार्ड का मिलान आदि किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं को तनाव मुक्त होकर धैर्य व संयम के साथ अपनी पूर्व की तैयारी/मेहनत के अनुसार परीक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। सीटिंग प्लान में अव्यवस्था दृष्टिगत होने पर जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक सहित कक्ष निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र भ्रमण स्टैटिक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का जायजा लिया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता बनाये रखेन के दृष्टिगत केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा केन्द्र में लगे सीसी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र व डबल लॉक को देखा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट/पूर्णतः संचालित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में/आस-पास बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस-पास कम्प्यूटर, फोटोकापी की दुकाने भी बन्द रखी जाए। इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासनकी मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की सुचिता बनाये रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा को शान्तिपूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न कराये। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटीरत केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारी/कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।दोनों पालियों में संचालित परीक्षाओं का अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, जोनल मजिस्ट्रेट भदोही डॉ. कृपाशंकर पाण्डेय, जोनल मजिस्ट्रेट लाल बाबू दूबे ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित किसी भी शिकायत समाधान के लिए डीआईओएस आफिस में ग्रीवांस सेल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज प्रथम दिन जनपद में बोर्ड परीक्षाएं सुचारू ढ़ग से शान्तिपूर्वक संचालित हुई।
![]()
Feb 16 2023, 19:06