गया में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का हुआ आयोजन
गया। गया शहर के डीपीएस स्कूल स्थित विहार कॉलोनी दुबहल में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि बाजार में एसीसी सीमेंट के नाम से नकली ब्रांड बेचा जा रहा है जिससे कस्टमर को जागरूक करने के उद्देश्य कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।
इस दौरान कस्टमर मीट में लोगों को एसीसी सीमेंट के बारे में पहचान के तरीके और उपाय बताए गए। देखा जाता है कि एसीसी सीमेंट के ब्रांड के नाम पर कम कीमत पर बेचा जाता है जिससे ग्राहक को सीमेंट खराब देने से काफी परेशानी आ रही है। इसलिए एसीसी कंपनी की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन रखा गया और लोगों को सीमेंट के बारे में पहचान के उपाय को बताएंगे ताकि लोग जागरूक रहें और सही चीज को खरीदें।
इस दौरान एमके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि आज एसीसी सीमेंट की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन किया गया जिसमें एसीसी सीमेंट के पहचान के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि घर आप एक बार बनाते हैं इसलिए अच्छे सीमेंट का प्रयोग करें और गुणवत्तापूर्ण का हमेशा उपयोग करें।


गया। गया शहर के डीपीएस स्कूल स्थित विहार कॉलोनी दुबहल में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि बाजार में एसीसी सीमेंट के नाम से नकली ब्रांड बेचा जा रहा है जिससे कस्टमर को जागरूक करने के उद्देश्य कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश की बरामदगी की गई है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग की मदद से भी जांच को बढाया जा रहा है.
गया। बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की आभूषण को जब्त किया है। इस दौरान एक यात्री को पकड़ा गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
गया। बिहार के गया में विभिन्न घटना में संलिप्त पुलिसिया कार्रवाई में 7 अपराधी को दबोचा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। इसमें मगध विश्वविद्यालय से एक बाराचट्टी से एक और इमामगंज थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
गया। शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की एक बैठक कोयरी टोला स्थित पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष नीतू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आरंभ की गई।
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापत का पुत्र नेवी कोस्ट में कार्यरत पंकज कुमार की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार की शाम समुद्र में डूबने से होने के बाद बुधवार को पंकज का शव गांव राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।
गया। जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना अंतर्गत बेलवारा घाट पर तोड़फोड़ व आगजनी घटना मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार की है।
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Feb 16 2023, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
84.7k