/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अवध चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत निरीक्षण किया lucknow
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अवध चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत निरीक्षण किया



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज अवध चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा पर अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौराहों पर जाम की समस्या को समाप्त करने एवं आवागमन को सुलभ बनाने के लिए हर संभव विकल्पों का उपयोग करते हुए शहर को जाम मुक्त किया जाय। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिये हैं।

श्री खन्ना ने मौके पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अवध चौराहे पर स्लिप लेन के लिए रखे गये डिवाइडर को हटाकर ट्रैफिक मुवमेंट का परीक्षण कर लिया जाय, यदि सुविधाजनक होता है तो उसे हटा दिया जाय। कानपुर की तरफ से आने वाली रोड पर पाथवे की चौड़ाई को कम कर दिया जाए।इसी प्रकार पॉलिटेक्निक चौराहे पर जाम से निजात पाने के लिए बाराबंकी से आने वाली रोड तथा गोमतीनगर से आने वाली रोड पर बने यू-टर्न के लिए बने आईलैण्ड को छोटा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पूरे चौराहे के ट्रैफिक मॉडलिंग के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौराहों के विस्तारीकरण के स्कोप जहां भी हैं, उन्हें बढ़ाया जाए। अधिक चौड़े पाथवे को कम किया जाए तथा बड़े आईलैण्ड को भी छोटा कर दिया जाय।

सूबे के कई जनपदों में ईडी कर रही है छापेमारी



लखनऊ। दिव्यांग कल्याण के लिए सरकारी योजना के तहत दिए गए बजट के मामले में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में परवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रही है। लखनऊ, सीतापुर व फर्रुखाबाद समेत कई शहरों में मौजूद मेडिकल इंस्टिट्यूशन में ईडी छापेमारी कर रही है।

सरकारी योजना के धन गबन के मामले में पहले विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसके आधार पर ईडी भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। लखनऊ के मड़ियांव के तहत घैला चौकी क्षेत्र में आने वाले हाइजिया इंस्टीट्यूट में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से लगातार छापामारी की जा रही है। हाइजिया इंस्टीट्यूट के भीतर  अधिकारी लगातार जानकारी खंगालने में जुटे हुए हैं।

एक बार फिर चर्चा में अमेठी की जेबा बानो ,17 को थाइलैंड में मुक्केबाजी में करेगी मुकाबला



लखनऊ। सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में मिक्स मार्शल आर्टस स्टेज पर मुकाबला करने वाली राजधानी के अमेठी कस्बे की बेटी फाइटर क्वीन जेबा बानो शुक्रवार को लुम्पिने बॉक्सिंग स्टेडियम बैंकॉक थाइलैंड में भारत का नाम रोशन करने के लिए एलेक जेंड्रा सविचवा से बॉक्सिंग मुकाबले के लिए उतरेंगी। फाइटर क्वीन जेबा बानो एक बार फिर चर्चा में है और अमेठी अपनी बेटी की कामयाबी के लिए दुआ कर रही है।

गत वर्ष सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में मुकाबले के बाद 25 मई को अमेठी पहुंचने पर जेबा ने कहा था कि हार कर भी मैंने हार नहीं मानी है अगले कम्पटीशन के लिए तैयार हूं। बस आपलोग दुआ कीजिए कि अपने भारत देश का नाम रोशन कर सकूं।अब वह समय भी आ गया जब थाइलैंड बैंकॉक के लुम्पिने बॉक्सिंग स्टेडियम में जेबा बानो एक बार फिर देश का नाम रोशन करने के लिए एलेक जेंड्रा सविचवा से भिड़ेगी। जेबा 15 फरवरी को थाइलैंड के लिए रवाना हो गई थी। वह 17 फरवरी को मुकाबले में शामिल होगी।

एमएमए में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची। अमेठी निवासी रसीद मंसूर की बेटी जेबा की कामयाबी के लिए अमेठी के तमाम लोग आज दुआ कर रहे हैं। जेबा बानों दुनिया में भारत का नाम रोशन करना चाहती है। एक मुकाबले में असफल होने के बाद भी जेबा का हौंसला बरकरार है।अपने घर अमेठी आई जेबा बानों ने स्वागत के बाद सभी को थैंक्स बोलते हुए कहा था कि आगे के लिए दुआ कीजिए। अब वह थाइलैंड में शुक्रवार अर्थात जुमे के दिन अपने देश और अमेठी का नाम रोशन करने के लिए मुकाबला करेंगी। पिता रसीद मंसूर ने कहा की बेटी देश का नाम रोशन करे तो उनको गर्व होगा।

योगी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर में किए 9 हजार एमओयू, प्रदेशवासियों को मिलेंगे 18 लाख रोजगार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एमएसएमई का काफी बड़ा बेस है। यहां 95 लाख एमएसएमई इकाइयां रजिस्टर्ड हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपनी जनसभाओं और बैठकों में इस बात का जिक्र बहुत गर्व से करते हैं। उनकी मंशा के अनुरूप एमएसएमई का यह बेस यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब और बड़ा होने जा रहा है। इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर उद्यमियों ने निवेश के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। रोचक बात ये है कि प्रदेश सरकार ने यूपीजीआईएस के माध्यम से जो 19 हजार से ज्यादा एमओयू किए हैं, उनमें 9 हजार से ज्यादा एमओयू सिर्फ एमएसएमई सेक्टर में हुए हैं। इसके माध्यम से प्रदेश मे 18 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

*110 प्रतिशत तक अचीव हुआ लक्ष्य*

उत्तर प्रदेश सरकार ने एमएसएमई सेक्टर के लिए पहले एक लाख और फिर संशोधित निवेश का टारगेट 1.25 लाख करोड़ रुपए का रखा था। इसके सापेक्ष विभिन्न देशों और प्रदेशों के साथ ही यूपी के अंदर मंडल व जिलों में हुए निवेशक सम्मेलनों के बाद यूपीजीआईएस के मुख्य समारोह के समापन तक एमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत कुल 1.37 लाख करोड़ रुपए के 8,829 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह दिए गए टारगेट का 110 प्रतिशत के करीब है। इसके माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एमएसएमई इकाइयां स्थापित होंगी, जिनका सीधा फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो रोजगार की तलाश में हैं। साथ ही, परोक्ष रूप से भी लाखों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

*50 करोड़ तक निवेश के 8 हजार से ज्यादा एमओयू*

यूपीजीआईएस के माध्यम से योगी सरकार बड़े निवेशकों को तो प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर ही रही थी, लेकिन साथ ही सरकार का इरादा छोटे निवेशकों और उद्यमों को भी बढ़ावा देने का था। इसमें सरकार को बड़ी सफलता मिली है। बड़े निवेशकों के साथ हजारों छोटे निवेशकों ने भी एमएसएमई सेक्टर में निवेश के लिए एमओयू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएसएमई के तहत सबसे ज्यादा 6212 एमओयू ऐसे रहे हैं जिनकी निवेश राशि 10 करोड़ रुपए के अंदर की है। इसके माध्यम से 26,124 करोड़ रुपए का कुल निवेश प्रदेश में आएगा। वहीं, 10 से 20 करोड़ के बीच निवेश वाले 938 एमओयू हुए हैं, जिनके माध्यम से 15,341 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 20 करोड़ से 30 करोड़ के बीच 451 एमओयू हुए और निवेश की राशि 11,956 करोड़ होगी। 30 करोड़ से 40 करोड़ के बीच 213 एमओयू के माध्यम से 7,931 करोड़ रुपए का निवेश संभावित है। 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत वाले निवेश की बात करें तो इस श्रेणी में 894 एमओयू हुए हैं और इसके तहत सबसे ज्यादा 43,890 करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। इस तरह अगर 50 करोड़ रुपए तक के निवेश के लिए कुल 8,708 एमओयू हुए हैं और इसके माध्यम से कुल 105,242 करोड़ रुपए का निवेश होगा।

*121 एमओयू 50 करोड़ से ऊपर*

50 करोड़ से अधिक के निवेश की बात करें तो कुल 121 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनके माध्यम से प्रदेश में 32,312 करोड़ रुपए के निवेश किया जाना है। 50 करोड़ से 100 करोड़ के बीच 65 एमओयू के माध्यम से प्रदेश में 5,341 करोड़ रुपए का निवेश संभावित है। वहीं 100 से 200 करोड़ के बीच 33 एमओयू में 4,984 करोड़ के निवेश की संभावना है। 200 से 500 करोड़ के बीच 13 एमओयू के जरिए 3,391 रुपए का निवेश हो सकता है। वहीं 500 करोड़ से ऊपर के जो 10 एमओयू हुए हैं, उनके माध्यम से 18,596 करोड़ रुपए का निवेश प्रदेश में होगा।

जनता ने योगी के विश्वास पर लगाई मुहर, उद्यमियों ने विकास के पथ पर बढ़ाया



लखनऊ। रामपुर और आजमगढ़, जिसने योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर उपचुनाव में कमल खिलाया। योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों को न सिर्फ माफिया से मुक्त कराकर विकास की गंगा बहाई, बल्कि नई पहचान भी दी। वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को चरितार्थ करने वाले योगी आदित्यनाथ ने अन्य जिलों की भांति रामपुर और आजमगढ़ के संपूर्ण विकास का भी रोडमैप तैयार किया। जीआईएस के बाद 33.52 लाख करोड़ के निवेश के जरिए अब विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली। वहीं गोला गोकर्णनाथ वाले जिले (लखीमपुर खीरी) में भी निवेश को लेकर काफी माहौल तैयार किया। जीआईएस में एमओयू के बाद लखीमपुर खीरी में 42960 करोड़, रामपुर में 4757 और रामपुर में 2214 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके जरिए 1.29 लाख से अधिक युवाओं को अपने घर-जिले में ही रोजगार मिलेगा।

*गोला गोकर्णनाथ में मिली जीत, 42960 करोड़ से होगा लखीमपुर खीरी का संपूर्ण विकास*

गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी जिले में है। यहां बीते दिनों उपचुनाव हुआ था। योगी आदित्यनाथ ने विकास की बदौलत लोगों से वोट की अपील की। लिहाजा यहां से अमन गिरि कमल का फूल खिलाने में सफल हुए। यहां के विकास को गति देते हुए जीआईएस से जोड़ा गया तो यहां यूनाइटेड स्टेट्स की इंपीरिया इनोवेशन इनवेस्ट (ऑस्टिन कंसल्टिंग ग्रुप) ने निवेश की इच्छा जताई। एजूकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर इस ग्रुप का विशेष जोर है। यहां महज 78 प्रस्तावों के जरिए 42960 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे सिर्फ लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों के 107184 युवाओं को रोजगार से उड़ान मिलेगी।

*अब माफिया नहीं, विकास है रामपुर की पहचान*

रामपुर अब माफिया मुक्त हो गया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमजन को भय और भ्रष्टाचार से निजात दिलाई। माफिया मुक्त होने के कारण यहां उपचुनाव हुआ तो कमल खिला। योगी आदित्यनाथ ने इसे देखते हुए रामपुर को नई पहचान दिलाई। विकास, विकास और सिर्फ विकास से ही रामपुर परिभाषित होने लगा, लिहाजा रामपुर में कई कार्य शुरू हुए। अब योगी आदित्यनाथ ने रामपुर की सुधि ली और इसे भी विकास से जोड़ा तो निवेशकों का मन भी यहां निवेश को लेकर सकारात्मक बना। जीआईएस 2023 में 184 निवेश प्रस्ताव इस जिले को मिले। 4757 करोड़ रुपये से यहां के उद्योगों को बल मिलेगा और 12000 युवा अपने रामपुर में ही रोजगार पाएंगे।

*अब आजमगढ़ अपने युवाओं को घर में ही देगा रोजगार*

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के आह्वान को मतदाताओं ने जीत में बदला। यहां से भाजपा का कमल खिला। इस जिले से बाहर कमाने जाने वाले युवाओं की संख्या कभी काफी अधिक होती थी। उत्तर प्रदेश के मुखिया ने इस दर्द को समझा। पहले खुद पहल कर यहां की सड़कों, बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराया। अब इसे उद्योग व रोजगार से जोड़ने की पहल की तो जीआईएस के जरिए आजमगढ़ में 2214 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए। इसके जरिए यहां के 10166 युवाओं को रोजगार से जोड़ने का खाका तैयार किया जा रहा है।
मजबूत संगठन से ही होगा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान: संजय गुप्ता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल तेलीबाग मार्केट" के तत्वाधान में तेलीबाग बाजार में "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

"क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा सम्मेलन में संगठन के नगर महामंत्री मोहित कपूर ,आशीष गुप्ता, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ,खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर भी मौजूद रहे तथा सम्मेलन को संबोधित किया तथा भारी संख्या में तेलीबाग बाजार के व्यापारी सम्मेलन में मौजूद रहे।

"क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" में तेलीबाग मार्केट के अध्यक्ष राजन मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री शेर अली खान ने स्थानीय समस्याओं को मजबूती से उठाया। तेलीबाग मार्केट के अध्यक्ष राजन मिश्रा ने सम्मेलन में बाजार में सार्वजनिक पार्किंग स्थल ना होने के बावजूद यातायात पुलिस एवं नगर निगम द्वारा दोपहिया एवं चोपहिया वाहनों का चालान किए जाने की समस्या प्रमुखता से उठाई उन्होंने कहा इसके कारण बाजार में ग्राहक आना नहीं चाहता है। इसके अतिरिक्त महामंत्री राजीव बाजपेई ने नगर निगम द्वारा दुकानों को सील किए जाने का मुद्दा तथा व्यापारियों के लिए पार्किंग स्थल के निर्माण तथा सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय के निर्माण किए जाने कीमांग की,व्यापारी राजेश चावला ने तेलीबाग चौराहे पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा के कारण यातायात अवरुद्ध होने की समस्या उठाई, व्यापारी अशोक अग्रवाल ने तेलीबाग बाजार में नाले की ऊंचाई के कारण बाजार में आने जाने की दिक्कत की बात कही।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की जागरूकता एवं एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा मजबूत संगठन ही एकमात्र हल है। उन्होंने कहा व्यापारियों को किसी भी भ्रष्ट अधिकारी का उत्पीड़न बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है यदि कोई भी अधिकारी परेशान करे तो वह व्यापारी संगठन को सूचना दें। संगठन कार्यवाही कराएगा। उन्होंने व्यापारियों को लखनऊ को स्वच्छ रखने का भी संकल्प दिलाया। साथ ही साथ तेलीबाग बाजार की समस्याओं को जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर समाधान करने का वायदा किया।

उन्होंने व्यापारियों से जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट देने तथा व्यापारी वोट बैंक के रूप में अपने आप को स्थापित करने की बात कही। ई-कॉमर्स विधा को तथा डिजिटल पेमेंट को अपने व्यापार में शामिल करने की बात सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा एक एक व्यापारी को संगठन से जोड़ना तथा उसके हितों की रक्षा करना संगठन का लक्ष्य है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर कन्धे से कन्धा मिला कर संघर्ष करेगा।

इस अवसर पर संगठन का विस्तार भी किया गया तथा 15 व्यापारियों को पदाधिकारी के रूप में संगठन में दायित्व भी दिया गया।क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन में तेलीबाग के अध्यक्ष राजन मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री शेर अली खा ,राजीव बाजपेई ,राजेश चावला, अशोक अग्रवाल, आलोक गोयल ,संजीव अवस्थी, अर्जुन यादव ,अनुज अग्रवाल, दिलीप नपाल, अमोद कुमार सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने यूपी बोर्ड- 2023 परीक्षा के केंद्रों का किया औचक निरीक्षण


लखनऊ। जिला लखनऊ में गुरुवार से आयोजित हुई यूपी बोर्ड- 2023 परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड- 2023 परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रथम पाली में अचानक कैसरबाग़ स्थित सेंटिनियल इंटर कालेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज व लालबाग स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुँचे और वहां यूपी बोर्ड- 2023 परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा।

इसी प्रकार ज़िलाधिकारी अचानक द्वितीय पाली में शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, ठाकुरगंज स्थित कालीचरण इंटर कालेज व राजकीय जुबली इंटर कालेज में परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु स्थापित कराए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पहुँचे और कि गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया।जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पहुंच कर सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया । उक्त के साथ ही ज़िलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से ज़िलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनिटरिंग भी की गई है।

ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में जनपद के समस्त परीक्षा कक्षों की लाइव फीड की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी परीक्षा कक्षों के सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था मे है। किसी भी केंद्र से कोई भी अनियमितता की सूचना नही प्राप्त हुई है। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जनपद स्तर पर 6 सचल दस्तो की नियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जनपद के 127 केंद्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमे हाईस्कूल में 54907 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 48818 कुल 103725 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। ज़िलाधिकारी द्वारा सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए की शांतिपूर्ण ढंग से व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा कक्षों में टाइम देखने के लिए घड़ी व पर्याप्त प्रकाश/लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।

मोहनलालगंज के तीन सरकारी विद्यालयों में शौचालय बनवायेगा सेवा इंटरनेशनल ,हुआ भूमि पूजन


लखनऊ । लखनऊ जिले के मोहनलालगंज शिक्षा क्षेत्र के तीन सरकारी विद्यालयों में सेवा इंटरनेशनल की ओर से बालक व बालिकाओं के लिए अलग—अलग शौचालय बनवाये जायेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज जी की उपस्थिति में गुरूवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिन्दौवा में शौचालय निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।

सह प्रान्त प्रचारक मनोज जी ने बच्चों से कहा कि खूब खाओ,खूब खेलो,खूब सोओ और मन लगाकर पढ़ो। उन्होंने बच्चों से पूछा कि पढ़ाई के बाद क्या बनोगे। बच्चों ने अपनी—अपनी रूचि बताई। समग्र ग्राम विकास के खंड प्रमुख एडवोकेट सुशील रावत ने बताया कि पूर्व प्राथमिक विद्यालय बिन्दौवा, प्राथमिक विद्यालय अतरौली एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेहवा में 6-6 शौचालयों के सेट निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा इंटरनेशनल के सौजन्य से होगा।

रामकथा वाचक सुधीरानंद जी महाराज ने इस अवसर पर बच्चों को भजन सुनाया। भूमि पूजन के समय लखनऊ ग्रामीण के जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, मोहनलालगंज क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, प्रकृति भारती के रज्जन, धीरेन्द्र सिंह, हर्षित एडवोकेट,पूर्व प्रधान बिन्दौवा विजय रावत, डॉक्टर प्रमोद शुक्ला और बलराम कृष्ण अकादमी के प्रबंधक अजय शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हनुमानगढ़ के महंत राजूदास के साथ की हाथापाई


लखनऊ में एक होटल में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ हाथापाई की। बुधवार को महंत राजू दास एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पर स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक पहले से ही थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई।

इस घटना से हाथापाई से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि मौर्य समर्थक राजू दास को दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स उनसे हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल, इस मामले में राजू दास ने गुरुवार को मीडिया से इस पूरे मामले में बात करने के लिए कहा है। उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। इसमें स्वामी ने कहा, "मुझ पर तलवार और फरसा से हमला करने का प्रयास किया गया। वहां मौजूद मेरे समर्थकों ने बचा कर गाड़ी में बैठाया।

दलितों एवं पिछड़ों को नीच कहना सड़ी गली मानसिकता का परिचायक : स्वामी प्रसाद

स्वामी प्रसाद ने कहा कि वह कार्यक्रम में जा रहे थे। पुजारी के समर्थकों ने हाथापाई कर दी। इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा कि चैनल के मंच पर भी हमने कहा कि रामचरित मानस की उन चौपाइयों से आपत्ति है, जिसमें महिलाओँ एवं दलितों को अपमानित करने वाली बात लिखी गई है। अन्य चौपाइयों का स्वागत करते हैं। धर्म का मकसद मानव कल्याण और मानव सम्मान है। हमारे देश में महिलाओं की पूजा होती है। ऐसे में महिलाओं, दलितों एवं पिछड़ों को नीच कहना सड़ी गली मानसिकता का परिचायक है। मानव अपमान धर्म का हिस्सा नहीं है।

धार्मिक पुस्तकों पर हमला करके समाज के बीच बंटवारा और अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं : राजूदास

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने आरोप लगाया कि वह कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी स्वामी प्रसाद ने उन्हें भगवा आतंकी कहा। उनके समर्थकों ने मारपीट की। उनके खिलाफ समाज में नफरत फैलाने और समाज को बांटने की साजिश रचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ये लोग दंगा फैलाना चाहते हैं। लेकिन इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। धार्मिक पुस्तकों पर हमला करके समाज के बीच बंटवारा और अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। इसे नहीं होने दिया जाएगा।

स्वामी प्रसाद पर लगे रासुका: परमहंसाचार्य

जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने कहा कि हम सभी संत ताज होटल में एक चैनल के कार्यक्रम में जा रहे थे। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य भी अपने समर्थकों के साथ आ गए। संतों पर अभद्र टिप्पणी की और हमलावर हो उठे। कहा कि एक तो स्वामीप्रसाद रामचरित मानस की प्रतियां जलाते हैं दूसरे संतों पर जानलेवा हमले करते हैं, उन पर तत्काल रासुका लगाया जाना चाहिए।

यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन 58 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठे, शिक्षकों ने फूल बरसाकर स्टूडेंट्स का किया स्वागत


लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे हैं। पहले दिन सुबह 8 बजे से एग्जाम शुरू हुआ है। चेकिंग के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्रों के अंदर एंट्री दी गई। पहले दिन बच्चों को सीट ढूंढने में थोड़ी दिक्कत हुई। स्कूल स्टाफ की मदद से बच्चे सही समय पर अपनी सीट तक पहुंच गए। सुबह की पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हो रही है।

लखनऊ के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स का केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षकों ने पहले फूल बरसाया, फिर आरती कर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद स्टूडेंट्स का मुंह मीठा कराकर उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा गया। इस बार 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए प्रदेशभर में 8753 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों की निगरानी के लिए लखनऊ में राज्य स्तरीय 2 कंट्रोल रूम तैयार किया गया हैं। इस कंट्रोल रूम में 51 कंप्यूटर से प्रदेशभर के सभी 75 जिलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।