गया में रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश बरामद, शक के आधार पर दो को पकड़ा
गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश की बरामदगी की गई है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग की मदद से भी जांच को बढाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार गया स्टेशन परिसर पर अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली एंड पर 2 व्यक्तियो को संदेहपूर्ण अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया, जो अधिकारियों व बल सदस्य को निगरानी करते देख उनसे बचने की कोशिश कर रहे थे. ऐसी स्थिति को भांपते हुए आरपीएफ की टीम ने शक के आधार पर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो दोनों ने अपने को पिता व पुत्र बताया. अपना नाम व पता पंकज कुमार पिता हुक्म चंद गुप्ता पता 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा और राघव गुप्ता पिता पंकज कुमार बताया.
हरियाणा के रहे दोनों व्यक्ति ने अपने को बर्तन का व्यापारी बताया तथा भारतीय मुद्रा अपने-अपने बैग में रखे होने की बात स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाया गया और अलग-अलग बारी-बारी से उन दोनों के द्वारा बैग में रखे भारतीय मुद्रा को निकाला गया. इस क्रम में पंकज गुप्ता (पिता) के पास से कुल 7.79 लाख तथा राघव गुप्ता पुत्र के पास से 10.57 लाख बरामद किए गए. कुुल 18.36 लाख रुपए बरामद किए गए. बताया है कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन बेचे थे और उसी के तकादा के रुपए हैं. हालांंकि मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे।
गाड़ी संख्या 12301अप (हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस) से दोनों को गया से नई दिल्ली तक जाना था. इस मामले में मौके की कार्रवाई के तहत जब्ती सूची तैयार करते हुए कुल रुपए को जप्त किया गया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए सौरभ उपाध्याय एडीआईटी यूनिट वन पटना एवं अनुकूल आनंद आईटीओ पटना तथा सुरेश प्रसाद आईटीओ गया को अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने हेतु आयकर विभाग गया के सक्षम अधिकारी को उचित पावती लेते हुए गिरफ्तार सुधा दोनों व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया |


गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश की बरामदगी की गई है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग की मदद से भी जांच को बढाया जा रहा है.

गया। बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की आभूषण को जब्त किया है। इस दौरान एक यात्री को पकड़ा गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
गया। बिहार के गया में विभिन्न घटना में संलिप्त पुलिसिया कार्रवाई में 7 अपराधी को दबोचा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। इसमें मगध विश्वविद्यालय से एक बाराचट्टी से एक और इमामगंज थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
गया। शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की एक बैठक कोयरी टोला स्थित पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष नीतू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आरंभ की गई।
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापत का पुत्र नेवी कोस्ट में कार्यरत पंकज कुमार की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार की शाम समुद्र में डूबने से होने के बाद बुधवार को पंकज का शव गांव राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।
गया। जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना अंतर्गत बेलवारा घाट पर तोड़फोड़ व आगजनी घटना मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार की है।
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गया/गुरुआ। होली को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से शराब की खेप मांग कर उसे स्टॉक किया जा रहा है, ताकि पर्व के मौके पर मुंहमांगे कीमत पर शराब को बेचा जा सके. यह बात पुलिस और उत्पाद विभाग भी समझता है.
Feb 16 2023, 13:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.3k