बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने एक करोड़ 50 लाख के आभूषण को जब्त किया, हिरासत में राजस्थान का एक युवक, पूछताछ जारी
गया। बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की आभूषण को जब्त किया है। इस दौरान एक यात्री को पकड़ा गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
दरअसल बता दे कि गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन संख्या 12307अप (हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस) के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से एक साधारण व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लेकर उतरते हुए देखा गया जो पुलिस वाले को देख कर नजर बचाते हुए तेजी से मेन गेट की तरफ बाहर जाने के लिए बढ़ने लगे। इसी दौरान संदेह होने पर उसे एमसीओ ऑफिस के सामने रुकाया गया तो वह अपना नाम नेमीचंद, पिता स्वर्गीय दुर्गादत्त पता- खारडा, थाना नापासार, जिला बीकानेर, राजस्थान बताया।
साथ ही उन्होंने बताया कि हावड़ा से गया हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से कोच संख्या HA1 में A कुपा में बर्थ नंबर 03 पर पीएनआर नंबर 6415692890 से गया आया है। इस दौरान उनके पास रहे पिट्ठू बैग को जब तलाशी ली गई तो सोने का आभूषण पाया गया। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति को उसके कब्जे में लेकर बैग के साथ आरपीएफ पोस्ट लाया गया और बैग को खुलवा कर चेक किया गया, तो उसमें विभिन्न प्रकार के विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण पाया गया।
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर आभूषणों का वजन कराया गया तो कुल आभूषणों का वजन 02.756 किलोग्राम पाया गया। जिसकी मौके पर ज़ब्ती सूची तैयार कर ज़ब्त किया गया तथा मौके की कार्रवाई करते हुए अग्रिम करवाई असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी को सूचित किया गया। सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर अजीत रंजन एवं असिस्टेंट कमिश्नर मुस्तार अकरम अपने स्टाफ के साथ आरपीएफ पहुंचे जिनके समक्ष डिटेन किए गए व्यक्ति एवं उसके कब्जे से जप्त सोने को प्रस्तुत किया गया, जिसके सत्यापन के पश्चात उनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए ज़ब्त सोने को सील कर सुरक्षित रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सुपुर्द किया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की आभूषण को जब्त किया है। इस दौरान एक यात्री को पकड़ा गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

गया। बिहार के गया में विभिन्न घटना में संलिप्त पुलिसिया कार्रवाई में 7 अपराधी को दबोचा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। इसमें मगध विश्वविद्यालय से एक बाराचट्टी से एक और इमामगंज थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
गया। शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की एक बैठक कोयरी टोला स्थित पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष नीतू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आरंभ की गई।
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापत का पुत्र नेवी कोस्ट में कार्यरत पंकज कुमार की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार की शाम समुद्र में डूबने से होने के बाद बुधवार को पंकज का शव गांव राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।
गया। जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना अंतर्गत बेलवारा घाट पर तोड़फोड़ व आगजनी घटना मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार की है।
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गया/गुरुआ। होली को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से शराब की खेप मांग कर उसे स्टॉक किया जा रहा है, ताकि पर्व के मौके पर मुंहमांगे कीमत पर शराब को बेचा जा सके. यह बात पुलिस और उत्पाद विभाग भी समझता है.
गया। शहर में इन दिनों विभिन्न घाटों पर किए जा रहे अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में गया शहर के केंदुई घाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव को लेकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर ही रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Feb 15 2023, 22:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
99.3k