डीएम ने एआरटीओ को दिए निर्देश, जनपद में ना चलें ओवरलोड वाहन, अन्यथा खैर नहीं
संभल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 81 सेंटर हैं उनके प्रश्नपत्र के स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे के अंतर्गत पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए तथा परीक्षा के समय कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा स्मार्ट वॉच आदि अंदर किसी भी दशा में नहीं ले जाएगा। परीक्षा के प्रवेश के समय के बाद कोई भी प्रवेश वर्जित रहेगा। तथा शाम को परीक्षा के उपरांत 100 मीटर के क्षेत्र में कोई भी भीड़ एकत्रित ना होने दें एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के समय कोई भी फोटो कॉपी एवं फैक्स की दुकान परीक्षा सेंटर के 100 मीटर के क्षेत्र में ना खुले यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिस मार्ग से कांवड़ यात्रा जाएगी उधर से गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली न गुजरे
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित की जाएगी और उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से परीक्षा में ना बैठे यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि रूट डायवर्जन का प्लान तैयार करते हुए उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए तथा उन्होंने बताया कि कावड़ मार्गों को सेक्टरों में बांटा गया है तथा निर्देशित करते हुए कहा कि 15 फरवरी कि सुबह डायवर्जन के लिए ड्यूटी प्रत्येक दशा में लग जाए। उन्होंने कहा कि तीनों शुगर मिलों के मार्गों को चिन्हित करते हुए जिन मार्गों से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी उन मार्गों पर 15 फरवरी 2023 से दिनांक 18 फरवरी 2023 तक कोई भी गन्ने की ट्राली ना चले। एवं गुनौर के असदपुर वाले पट्टे में ट्रक भी 18 फरवरी 2023 तक प्रतिबंधित रहेंगे।
मोबाइल पुलिस टीम कावड़ के बड़े जत्थों को अपने सेक्टर से सुरक्षा पूर्वक निकलवाएंगे
कावड़ यात्रा के समय मोबाइल पुलिस टीम सक्रिय रहेगी उन्होंने कहा कि जो मोबाइल टीम में ड्यूटी करेंगे उन पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कराना सुनिश्चित करें तथा उनकी मॉनिटरिंग भी की जाए। मोबाइल पुलिस टीम कावड़ के बड़े जत्थों को अपने सेक्टर से सुरक्षा पूर्वक निकलवाएंगे। मंदिरों के पास पार्किंग की व्यवस्था को भी देख लिया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर वैरियर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। और उन्होंने कहा कि रात्रि में जो कैंप लगाए जाएंगे उनको रोड के मानक के अनुसार लगाया जाए जो कि रोड से कम से कम 20 मीटर दूरी पर हो। जनपद के प्रत्येक थानों पर ड्यूटी प्रॉपर रहे इसको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए महाशिवरात्रि के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त रहें एवं एंबुलेंस में आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध रहे। और पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ मार्गों किनारे जो ढाबा हैं उन पर खाने की रेट लिस्ट को लगवाना सुनिश्चित करें।
एंबुलेंस पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एंबुलेंस पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए एवं पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस में दवाई की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रात्रि में चिकित्सकों की ड्यूटी प्रत्येक दशा में लगाई जाए एवं अस्पताल खुला रहे इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। चिन्हित मंदिरों के पास भी चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहेंगीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्य घाट के आसपास नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था प्रत्येक दशा में रहे तथा शहरी थाने यह सुनिश्चित कर ले की मंदिरों के पास ड्रोन की व्यवस्था रहे।
उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों का स्थलीय निरीक्षण करें
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के मार्गों को प्रत्येक दशा में सही करा लिया जाए तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत ग्राम प्रधानों को ब्रीफ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों का स्थलीय निरीक्षण करने तथा एस ई विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षा एवं त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी ओवरलोड वाहन ना चले तथा विशेष रूप से बड़े वाहन ओवर स्पीड ना चले इसको भी प्रत्येक दशा में देख लिया जाए।
मंदिरों के पास कूड़े की गाड़ियों को भी लगाया जाए ताकि साफ-सफाई बनी रहे
नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा नालियां भी साफ रहे एवं मंदिरों के आसपास जल निकासी की व्यवस्था को भी प्रत्येक दशा में देख लें तथा मंदिरों के पास कूड़े की गाड़ियों को भी लगाया जाए ताकि साफ-सफाई बनी रहे। उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि राजघाट पर साफ-सफाई रहे इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द्र, एस ई विद्युत ए के सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित समस्त थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 15 2023, 19:56