पंकज की याद में रोया प्रखंड वासी, मानिकपुर में हुआ दाह संस्कार
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापत का पुत्र नेवी कोस्ट में कार्यरत पंकज कुमार की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार की शाम समुद्र में डूबने से होने के बाद बुधवार को पंकज का शव गांव राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।
गया ओटीए से शव को सम्मान पूर्वक गांव मानिकपुर लाया गया। प्रखंड के युवाओं ने प्रखंड सीमा से शव के साथ पैदल चलकर अगुआई करते हुए जबतक सूरज चांद रहेगा, तब तक पंकज तेरा नाम अमर रहेगा। हजारों की संख्या युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए गगनभेदी नारा लगाते साथ गांव पहुचा। शव को गांव पहुंचते हीं रोने की चीख पुकार से कुछ समय के लिए महौल गमगीन बन गया। उपस्थित सभी के आँखे नम हो गई थी। आंसू बंद होने का नाम नहीं ले रहा था।
शव को घर मे अंतिम प्रक्रिया कर दाह संस्कार के लिए गांव के श्मशान घाट लाया गया। वहां सेना के जवान सम्मान में गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी। नेवी सेना के अधिकारी पंकज के पिता को तिरंगा, टोपी आदि सौपा और विदाई ली। अंतिम क्रिया के वक्त मुखाग्नि बड़े भाई ने दी। घटना की जानकारी पाकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, पूर्व भाजपा सांसद हरि मांझी, भाजपा अध्यक्ष किशोर सिंह, कपिलदेव यादव, लालु यादव, उमेश यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शोक सन्तिप्त परिवार से मिलकर दुख ब्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया।
साथ ही दाह संस्कार क्रिया में भाग लिया। घटना से छोटी बहन एवं मां की हालत रोकर बेहद खराब हों गई है। मानिकपुर सहित प्रखंड के युवाओं ने नेवी अधिकारी, कृषि मंत्री, पूर्व सांसद, जिलाधिकारी से पंकज के नाम शहीद द्वार बनाने, घर मे एक परिवार को सरकारी नौकरी, बीमा योजना का लाभ सहित अन्य लाभ दिलाने का मांग पत्र सौपा। बीते रविवार को पंकज कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह में समुद्र में डूबने से हो गया था। पंकज नेवी में पोस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत था। घर मे दो बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। आगामी 27 को शादी होना था। घटना के बाद शादी का माहौल गम में बदल गया।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।


गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापत का पुत्र नेवी कोस्ट में कार्यरत पंकज कुमार की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार की शाम समुद्र में डूबने से होने के बाद बुधवार को पंकज का शव गांव राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।

गया। जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना अंतर्गत बेलवारा घाट पर तोड़फोड़ व आगजनी घटना मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार की है।
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गया/गुरुआ। होली को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से शराब की खेप मांग कर उसे स्टॉक किया जा रहा है, ताकि पर्व के मौके पर मुंहमांगे कीमत पर शराब को बेचा जा सके. यह बात पुलिस और उत्पाद विभाग भी समझता है.
गया। शहर में इन दिनों विभिन्न घाटों पर किए जा रहे अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में गया शहर के केंदुई घाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव को लेकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर ही रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
गया/डोभी। डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिष्ठान की बंद दुकान में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। जिसके बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद लोगों ने गैस फटने की तेज आवाज के साथ दुकान में आग लगने की बात बताया।

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापति का छोटा पुत्र 24 वर्षीय नेवी कोस्ट में कार्यरत की मौत अंडमान निकोबार समुद्र में डूबने से रविवार की शाम में हो गई। घटना की जानकारी पाकर घर मे कोहराम मच गया है। घर के परिजनों का रोने से बुरा हाल हो रहा है।
Feb 15 2023, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.6k