जदयू नेता हत्याकांड में एसआईटी ने 1.59 लाख कैश के साथ नरेंद्र यादव को दबोचा, एक आईफोन और एटीएम कार्ड बरामद
गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जिसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साला रजनीश कुमार शामिल है. बीते शुक्रवार की रात्रि को जदयू के गया जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. 4 से अधिक गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस कांड में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साले रजनीश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया है. वही, तीसरे अपराधी के रूप में नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है. यह गया जिले के मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. गया के मानपुर नारायण नगर में भी इसका आवास बताया जाता है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री गया जिले के ही रहने वाले बताए जाते हैं.
एसआईटी की टीम ने ताबड़तोड़ छापामारी के बाद नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इसके पास से 1.59 लाख कैैश, एक आईफोन और एटीएम कार्ड की भी बरामद की गई है. गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है, कि जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में एक और की गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गया/गुरुआ। होली को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से शराब की खेप मांग कर उसे स्टॉक किया जा रहा है, ताकि पर्व के मौके पर मुंहमांगे कीमत पर शराब को बेचा जा सके. यह बात पुलिस और उत्पाद विभाग भी समझता है.
गया। शहर में इन दिनों विभिन्न घाटों पर किए जा रहे अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में गया शहर के केंदुई घाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव को लेकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर ही रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
गया/डोभी। डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिष्ठान की बंद दुकान में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। जिसके बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद लोगों ने गैस फटने की तेज आवाज के साथ दुकान में आग लगने की बात बताया।

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापति का छोटा पुत्र 24 वर्षीय नेवी कोस्ट में कार्यरत की मौत अंडमान निकोबार समुद्र में डूबने से रविवार की शाम में हो गई। घटना की जानकारी पाकर घर मे कोहराम मच गया है। घर के परिजनों का रोने से बुरा हाल हो रहा है।
गया/डोभी। समेकित जांच चौकी डोभी से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इसको लेकर उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी। उन्होंने बताया ईऑन कंपनी की कार जप्त की गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 बी एफ - 5667 है। जप्त की गई वाहन को जांच की गई।
गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में शनिवार की रात्रि एक वृद्ध व्यक्ति के हत्या का आरोपी को गुरुआ थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गुरुआ थाने की पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धी मानी जारही है।
गया। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड बैंक में 10% ब्लड देने के फरमान जारी होने के बाद विवाद शुरू हो गया था। ब्लड डोनर करने वाले लोगों में मायूसी छा गई थी। लेकिन आज सोमवार को मगध मेडिकल के अधीक्षक और ब्लड बैंक के प्रभारी के साथ शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच बैठक की गई।
Feb 14 2023, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
66.4k